नीरजा के लिये पुरस्कार पाकर अद्भुत महसूस कर रही है सोनम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 3 मई 2017

नीरजा के लिये पुरस्कार पाकर अद्भुत महसूस कर रही है सोनम

sonam-is-feeling-wonderful-after-getting-award-for-neeraja
मुंबई, 02 मई, बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर फिल्म नीरजा के लिये राष्ट्रीय पुरस्कार पाकर अद्भुत महसूस कर रही है। सोनम कपूर को उनकी फिल्म नीरजा के लिये राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में स्पेशल मेंशन पुरस्कार मिला है। उन्होंने कहा कि यह सम्मान उन्हें विषय आधारित फिल्मों पर काम करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। सोनम ने कहा, “अद्भुत महसूस हो रहा है, ईमानदारी से कहूं तो मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी। मैं कुछ सालों से विषय-आधारित फिल्मों पर काम कर रही हूं, लेकिन जाहिर है कि राष्ट्रीय पुरस्कार से हौसला बढ़ा है। उन्होंने कहा कि वह कल राजधानी दिल्ली में यह पुरस्कार प्राप्त करेंगी। सोनम अपने पिता और अभिनेता अनिल कपूर और मां सुनीता के साथ कार्यक्रम में शामिल होंगी। उन्होंने कहा, “मेरे माता-पिता साथ आ रहे हैं। मुझे लगता है कि वे ज्यादा उत्साहित हैं और मैं निर्देशक राम माधवानी के लिए अधिक उत्साहित हूं, क्योंकि राम चाहते हैं कि मुझे यह पुरस्कार मिले और माता-पिता को मुझ पर गर्व हो।

कोई टिप्पणी नहीं: