मुंबई, 02 मई, आगामी फिल्म “सरकार-3” में बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने एक गणेश आरती के लिए अपनी आवाज दी है। फिल्मकार रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘सरकार’ की तीसरी कड़ी में भी 74 वर्षीय अभिनेता बच्चन ने ‘सुभाष नागरे’ के किरदार को निभाते दिखेंगे। यह रामगोपाल वर्मा की सरकार श्रृंखला की तीसरी फिल्म है। खास बात यह है कि फिल्म में शामिल गणपति बप्पा की आरती खुद अमिताभ बच्चन ने गायी है। इस गाने को रोहन विनायक ने कंपोज किया है। इस गाने की शूटिंग मुंबई के एक बीच पर की गई। इसमें गणपति बप्पा के विसर्जन का सीन फिल्माया गया है। जिसमें बप्पा की एक विशाल मूर्ति दिखाई गई है। संत रामदास ने इस आरती को 16वीं सदी में राग जोगिया में बनाया था। गाने के बोल मराठी भाषा में हैं। इस बार फिल्म की स्टार कास्ट में भी काफी बदलवा है। सरकार-3 में फिल्म में एक बार फिर अमिताभ सुभाष नागर के किरदार में होंगे और अमिताभ बच्चन के अलावा रोनित रॉय, जैकी श्रॉफ, मनोज बाजपेयी, अमित साध और यामी गौतम प्रमुख भूमिकाएं निभा रहे हैं।
बुधवार, 3 मई 2017
अमिताभ ने ‘सरकार-3’ के लिए गायी गणेश आरती
Tags
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें