फरूखाबाद :उत्तर प्रदेश:, 12 मई, फोन पर तीन तलाक कह कर दूसरा निकाह करने वाले पति के खिलाफ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं होने से आहत महिला ने थाना परिसर में ही आत्मदाह करने का प्रयास किया। बाद में पुलिस ने मामला दर्ज किया। घटना जिले के थाना नबावगंज की है। महिला ने मुकदमा दर्ज नहीं किए जाने पर थाना परिसर में ही खुद पर मिट्टी का तेल छिड़क लिया यह देख थानाध्यक्ष ने केरोसिन से भरा डिब्बा उससे छीन लिया। उसके बाद हरकत में आई पुलिस ने पुरानी तहरीर के आधार पर ही पति व ननद समेत तीन लोगों के विरुद्घ मुकदमा दर्ज कर लिया। महिला के विरुद्घ भी शान्तिभंग की आशंका में कार्यवाही की गई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जहानगंज की नगीना बेगम की शादी करीब पांच वर्ष पूर्व मुज्जमिल से हुई थी। महिला के मुताबिक शादी के डेढ़ साल बाद ही ससुराल वालों ने उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और उसे घर से निकाल दिया। उस समय वह गर्भवती थी। महिला ने बताया कि उसने उसी समय मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। लगभग छह महीने पहले उसके पति मुज्जमिल ने फोन पर ही उसे तीन तलाक कहकर दूसरा निकाह कर लिया। कल बृहस्पतिवार को नगीना बेगम अपने तीन साल के पुत्र और बड़ी बहन के साथ थाने पहुंची। थानाध्यक्ष ने नगीना से दोबारा तहरीर देने को कहा तो वह भड़क गई। उसने कहा कि वह 24 अप्रैल, दो मई और आठ मई को तीन बार तहरीर दे चुकी है लेकिन कार्यवाही नहीं हुई इतना कहकर वह थानाध्यक्ष के पास से उठी और अपनी पॉलीथिन में रखा केरोसिन का डिब्बा निकाल कर खुद पर छिड़कने का प्रयास करने लगी। यह देखकर थानाध्यक्ष ने तुरंत उसके हाथ से डिब्बा छीन लिया। पुलिस वालों ने समझा वुझाकर पुरानी तहरीर के आधार पर ही नगीना के पति मुज्जमिल सास मुख्तरी वेगम मौसेरे भाई नायाब जहानगंज के विरुद्घ दहेज उत्पीड़न, मारपीट, पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
शुक्रवार, 12 मई 2017

तलाक और उत्पीड़न से परेशान महिला ने पुलिस स्टेशन में आत्मदाह का प्रयास किया
Tags
# अपराध
# उत्तर-प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
उत्तर-प्रदेश
Labels:
अपराध,
उत्तर-प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें