मधुबनी/अंधराठाढी।(मोo आलम ) । प्रखंड मुख्यालय के गौरअंधरा पंचायत के गौर गांव मे को रविवार राजा सलहेस की मूर्ति और मंदिर शिलान्यास को लेकर भव्य कलश शोभयात्रा निकाली गयी। पुरे विधि विधान और वैदिक मंत्रोचार के बीच सामाजिक कार्यकर्ता देवनाथ पासवान द्वारा राजा सल्हेश मंदिर निर्माण की नींव रखी गयी। राजा सल्हेश पूजा समिति के तत्वावधान में विगत कई वर्षो से सल्हेश पूजा काफी धूमधाम से मनाया जाता रहा है। इस वर्ष देवनाथ पासवान के प्रेरणा और अगुआई से पूजा समिति के लोगों ने राजा सल्हेश का मंदिर बनाने का निर्णय लिया। मंदिर शिलान्यास के अवसर पर विशेष पूजा अर्चना की जिसमें गॉव के सैकडो महिला पुरूष शामिल हुए। इसकी शुरूआत पंडितो के वेद मन्त्रो और 101 कुमारी कन्याओ की कलश यात्रा से हुई। कलश यात्रा मे शामिल कन्याओ ने पवित्र नदी से कलश में जल भर कर गाजे बाजे के साथ परिक्रमा कर वापस मंदिर स्थल तक पहुचे। जहॉ वेदी पर कलश स्थापित कर विधिवत पुजा अर्चना और मंदिर स्थापना की शुरुआत की गयी। मंदिर का शिलान्यास स्थानीय विधायक और सभापति शून्य काल रामप्रीत पासवान ने फीता काटकर किया। मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री पासवान ने कहा ये की आने वाले समय में यह मंदिर सर्वधर्म और सामाजिक समरसता का केन्द्र होगा। इस पावन अवसर पर कृष्णदेव पासवान, रामगुलाम पासवान, शिक्षक अनूठी राम, चंद्रशेखर झा, दुलारचंद्र पासवान, उमेश पासवान, रमेश रंजन, कमलजीत और पूजा समिति के सभी सदस्यों सहित संपुर्ण ग्रामीण उपस्थित थे।
मंगलवार, 2 मई 2017
मधुबनी : सलहेस की मूर्ति और मंदिर का शिलान्यास
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें