फिल्मों और टेलीविजन की चहेती ‘मां’ रीमा लागू नहीं रही - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 18 मई 2017

फिल्मों और टेलीविजन की चहेती ‘मां’ रीमा लागू नहीं रही

veteran-actress-rima-lagoo-is-no-more
मुम्बई 18 मई, हिन्दी फिल्मों और टेलीविजन धारावाहिकों में ‘मां’ का सराहनीय किरदार निभाने वाली रीमा लागू का आज तड़के दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 59 वर्ष की थी। रीमा लागू को तड़के करीब सवा तीन बजे दिल का दौरा पड़ा और उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका निधन हो गया। मराठी रंगमंच से अपना अभिनय जीवन शुरू करने वाली रीमा ने भारतीय सिनेमा और टेलीविजन धारावाहिक में सलमान खान और शाहरूख खान जैसे बड़े बड़े अभिनेताओं की ‘मां’ का किरदार बखूबी निभाया था। उनकी मशहूर फिल्मों में आशिकी,हम आपके है कौन,कुछ कुछ होता है और साजन आदि शामिल है। इसके अलावा उन्‍हें टीवी पर सुपरहिट सीरियल 'श्रीमान श्रीमती' और 'तू तू मैं मैं' के किरदारों के लिए जाना जाता है। रीमा हिंदी के अलावा मराठी फिल्‍मों का भी हिस्‍सा रही थी। इन दिनों वह टीवी धारावाहिक ‘नामकरण’ में नजर आ रही थी।

कोई टिप्पणी नहीं: