विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 06 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 6 मई 2017

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 06 मई

मुख्यमंत्री रविवार को गमाखर आएंगे

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान रविवार सात मई को बासौदा तहसील के ग्राम गमाखर आएंगे। मुख्यमंत्री जी का प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार सात मई की दोपहर 2.25 बजे टीकमगढ़ से रवाना होंगे और विदिशा जिले की बासौदा तहसील के ग्राम गमाखर में दोपहर तीन बजे पहुंचेगे। यहां आयोजित 1111 कंुडीय अतिरूद्र महायज्ञ और श्रीमद् भागवत कथा मेें शामिल होंगे।  


मुख्यमंत्री ने उद्यानिकी फसलों और दुग्ध शीत केन्द्र का जायजा लिया

shivraj-singh-chauhan-vidisha
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान आज अल्पप्रवास पर विदिशा आए। मुख्यमंत्री श्री चैहान ग्राम निमखिरिया में स्थित अपने नए फार्म हाउस में पहुंचकर यहां उद्यानिकी फसलों को देखा और निर्माणाधीन दुग्ध शीत केन्द्र का जायजा लिया। बैसनगर में स्थित फार्म हाउस का भी मुख्यमंत्री जी द्वारा अवलोकन किया गया और यहां पत्रकारों से चर्चा की। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अनिल सुचारी, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री पीके चैकसे भी मौजूद थे। 

अपर प्रमुख सचिव द्वारा सीएमसीएलडीपी कक्षाओं, का निरीक्षण आज

मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठयक्रम की जिले में संचालित कक्षाओं का श्रम विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री बीआर नायडू सात मई रविवार को भ्रमण कर जायजा लेंगे। जन अभियान परिषद के द्वारा जिले के सभी उत्कृष्ट विद्यालयांे में उक्त कक्षाओं का संचालन प्रत्येक रविवार को किया जा रहा है। इन कक्षाओं में जिले के ऐेसे छात्र जो बारहवीं पास हो गए है और आगे की पढाई किन्ही कारणों से नही कर पाए है उन छात्रों को (सोशल डिग्री स्नातक) में प्रवेश दिया जाता है ताकि वे तीन वर्षीय पाठ्यक्रम पूर्ण करने के उपरांत स्नातक की डिग्री प्राप्त कर सकते है। जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक श्रीमती पूजा बंधैया ने अपर मुख्य सचिव श्री नायडू के दौरा कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि अपर मुख्य सचिव रविवार की प्रातः 10.15 बजे विदिशा के एमएलबी गल्र्स विद्यालय में संचालित सीएमसीएलडीपी कक्षा का निरीक्षण करेंगे और छात्रों से संवाद स्थापित करेंगे। इसी प्रकार विकासखण्डो के उत्कृष्ट विद्यालयों में संचालित कक्षाआंे का जायजा उनके द्वारा लिया जाएगा। तदानुसार दोपहर 12.30 बजे नटेरन में तथा दोपहर तीन बजे बासौदा उत्कृष्ट विद्यालय में चल रही कक्षा का जायजा और छात्रों एवं प्रस्फुटन सदस्यों से चर्चा करेंगे।

पैनल हेतु आवेदन आमंत्रित

कैरियर काउंसलिंग पैनल हेतु विषय विशेषज्ञों से 19 मई तक आवेदन आमंत्रित किए गए है कि जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि मनोवैज्ञानिक एवं विषय विशेषज्ञों से पैनल हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए है। ततसंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय से कार्यालय दिवस, अवधि में सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है। 

व्यक्तिगत पहचान संबंधी डेटा का सार्वजनिक प्रकाशन पर रोक

आईटी अधिनियम 2000 एवं आधार अधिनियम 2016 के अनुसार पहचान संबंधी जानकारी का सार्वजनिक प्रकाशन जैसे नाम, जन्म दिनांक, पता आदि के साथ आधार नम्बर इत्यादि का सार्वजनिक प्रकाशन को अधिनियम का स्पष्ट उल्लंघन माना गया है। इस प्रकार के प्रकाशन की कार्यवाही किसी के द्वारा की जाती है तो अधिनियम के तहत आपराधिक कार्यवाही की जाएगी। भारत सरकार के इलेक्ट्राॅनिक और सूचना प्रौद्योगिक मंत्रालय के सचिव द्वारा जारी ततसंबंध में दिशा निर्देशो का हवाला देते हुए कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने बताया कि बैंक खातो के विवरण सहित वित्तीय सूचनाएं एवं संवेदनशील व्यक्तिगत आंकडो का आगामी प्रकाशन भी आईटी अधिनियम 2000 के तहत प्रावधानों का उल्लघंन माना जाएगा। अतः संबंधितों को स्पष्ट निर्देश प्रसारित किए गए है कि आईटी अधिनियम एवं आधार अधिनियम के तहत व्यक्तिगत डेटा, सार्वजनिक प्रकाशन पर तत्काल प्रभाव से बंद करने की कार्यवाही क्रियान्वित की जाएगी। 

समिति गठित

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी द्वारा जिला स्तरीय कंटेंट माॅनिटरिंग समिति गठित करने के आदेश जारी किए गए है समिति के अध्यक्ष स्वंय कलेक्टर होंगे। इसके अलावा समिति में सात सदस्यों को शामिल किया गया है तदानुसार पुलिस अधीक्षक, शासकीय कन्या महाविद्यालय विदिशा की प्राचार्य, एकीकृत बाल विकास सेवाएं के जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला वाणिज्यकर अधिकारी और जनसम्पर्क अधिकारी को सदस्य के रूप में शामिल किया गया हैै। गठित समिति केबल टीव्ही डिजिटाईजेशन की प्रगति की समीक्षा करेगी। डिजिटाईजेशन की वर्तमान अपेक्षाकृत कम है जिले में केबल टीव्ही डिजिटाईजेशन के फेस-तीन में 78.49 प्रतिशत एवं फेस-चार में 13.83 प्रतिशत सीडिंग कार्य हुआ है। 


पशुपालक लाभांवित हुए शिविरों से

गोकुल महोत्सव के तहत जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में पशु चिकित्सा विभाग के द्वारा पशु उपचार केम्पों का आयोजन किया गया था। इन शिविरों के माध्यम से पशुपालक लाभांवित हुए है कि जानकारी देते हुए विभाग के उप संचालक डाॅ एमएल मेहरा ने बताया कि 14 मार्च से 13 अपै्रल तक जिले की समस्त 1533 आबादी ग्रामों में शिविरों का आयोजन किया गया था। गठित टीम के सदस्यों द्वारा प्रतिदिन निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था। अभियान अवधि के दौरान 38171 पंजीकृत पशुपालकों के 88428 गौवंश, 63149 भैंसवंश, 71784 बकरा-बकरी, भेड़ तथा 2690 अन्य पशुओं का लाभांवित किया गया है।चिकित्सा शिविरो के माध्यम से पशु उपचार के दौरान 21 हजार 991 बांझ पशुओं का भी उपचार किया गया है वही पशुपालकों को निःशुल्क दवाईयां प्रदाय की गई। जबकि 89336 पशुओं का टीकाकरण, एक लाख 93 हजार 559 पशुओं की सामान्य शल्य क्रिया तथा एक हजार 318 का बधियाकरण और 1634 का गर्भ परीक्षण किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: