दबाव से लोकतंत्र के प्रवाह को रोका नहीं जा सकता : भाजपा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

बुधवार, 3 मई 2017

दबाव से लोकतंत्र के प्रवाह को रोका नहीं जा सकता : भाजपा

we-can-not-stop-the-flow-of-democracy-force-fully-bjp
नयी दिल्ली 03 मई, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पश्चिम बंगाल में एक आदिवासी दम्पति के कथित रूप से अगवा कर तृणमूल कांग्रेस का सदस्य बनाने की घटना की निन्दा करते हुए आज कहा कि दबाव से लोकतंत्र के प्रवाह को रोका नहीं जा सकता, भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधि मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने बूथ स्तर पर तैयारी के सिलसिले में पिछले दिनों नक्सलबाडी का दौरा किया था और वहां के एक आदिवासी परिवार ने उन्हें भोजन कराया था। उन्होंने कहा कि इसके बाद तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इस परिवार को अगवा कर उन्हें तृणमूल का सदस्य बना दिया। भाजपा ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कराने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने दर्ज नहीं किया। श्री प्रसाद ने कहा कि पश्चिम बंगाल लम्बे समय तक वामपंथी हिंसा और खौफ से पीडित रहा है और अब वहां यह दौर तृणमूल के माध्यम से चल रहा है। उन्होंने कहा कि जब भी दबाब से बदलाव का प्रयास किया जाता है तो प्रतिक्रिया होती है और जनता जवाब देती है। उन्होंने कहा कि हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में भाजपा का विस्तार हो रहा है और इसका उदाहरण मणिपुर है। उन्होंने पश्चिम बंगाल सरकार पर समाज के एक पक्ष को खुश करने के लिए तुष्टिकरण की राजनीति करने तथा दूसरे पक्ष को कई धार्मिक अवसरों पर शोभायात्रा भी नहीं निकालने देने का आरोप लगाया। उन्होंने राज्य सरकार पर बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बंगाल की घटनाओं से वह आहत हैं परेशान नहीं। भाजपा नेता ने कहा कि पश्चिम बंगाल के पार्टी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल आज शाम वहां के राज्यपाल से मिलकर हाल की घटनाओं पर अपना पक्ष रखेंगे। उन्होंने कहा कि श्री शाह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्वाचन क्षेत्र भवानीपुर का भी दौरा किया था और वहां कुछ लोगों से मिले थे अब उन लोगों पर भी तृणमूल में शामिल होने का दबाव बनाया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: