विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 03 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 3 मई 2017

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 03 मई

श्रमदान से तालाब का गहरीकरण कार्य जारी

vidisha news
जलाभिषेक अभियान के तहत जिले में जल संचय की नवीन संरचनाओं का निर्माण कराया जा रहा है वही जिले के पुराने तालाबों का जीर्णोद्वार, गहरीकरण कार्य भी साथ-साथ किया जा रहा है। बुधवार की प्रातः ग्राम पंचायत ढोलखेडी के तालाब का गहरीकरण कार्य के दूसरे दिन भी नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन समेत अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा कलेक्टर श्री अनिल सुचारी, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, एसडीएम श्री आरपी अहिरवार और अन्य अधिकारी, कर्मचारियों के साथ-साथ ग्रामीणजनों ने सहभागिता निभाई। जनसहयोग से किए जा रहे उक्त तालाब के गहरीकरण कार्य मेें अधिक से अधिक श्रमदान की आहूति देने का आग्रह एसडीएम द्वारा किया गया है। उन्होंने तालाब की मिट्टी को अपने खेतों में डालने हेतु इच्छुक कृषक स्वेच्छा से परिवहन कर सकते है। उन्हें किसी भी प्रकार की रायल्टी देने की आवश्यकता नही होगी।  श्रमदान अभियान के तीसरे दिन मीडियाकर्मी सहभागिता निभाएंगे। इसके लिए श्रमदान स्थल तक आने जाने के लिए वाहन की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई हैै। वाहन नीमताल चैराहे से गुरूवार की प्रातः सात बजे नियत स्थल के लिए रवाना होगा। 


आर्थिक सहायता जारी

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने दो प्रकरणों में आर्थिक सहायता जारी कर दी है। तदानुसार हिट एण्ड रन के एक प्रकरण में 25 हजार रूपए तथा आरबीसी के प्रकरण में चार लाख रूपए की सहायता राशि जारी की है। जारी आदेश में उल्लेख है कि ग्राम बागरी के राजेश पुत्र श्री तोरन सिंह गुर्जर की बासौदा रोड ढोलखेडी चैराहे के पास अज्ञात वाहन से दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर मृतक की मां श्रीमती मुन्नीबाई को 25 हजार रूपए की तथा सिरोंज तहसील के ग्राम सफदरपुर निवासी संतोष पुत्र श्री कल्याण सिंह अहिरवार की मृत्यु सर्पदंश से हो जाने के कारण मृतक की पत्नी श्रीमती गुंजाबाई अहिरवार को चार लाख रूपए की सहायता आरबीसी के प्रावधानों के तहत जारी की गई है।

प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित

खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के द्वारा विभिन्न टेªडों के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है कि जानकारी देते हुए खादी ग्रामोद्योग के प्रबंधक ने बताया कि प्रशिक्षण उपरांत रोजगार, स्वरोजगार की पात्रता होगी। जो इच्छुक युवक-युवतियां प्रशिक्षण में भाग लेना चाहती है वे जिला पंचायत कार्यालय के कक्ष क्रमांक-पांच में संचालित खादी ग्रामोद्योग शाखा से कार्यालयीन दिवसोें अवधि में सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है। प्रशिक्षण मोबाइल मरम्मत, टू-व्हीलर मरम्मत, सर्विसिंग फोर व्हीलर, सिलाई रेडीमेड गारमेंट, दोना पत्तल, बैकरी उद्योग, लाख चूडी निर्माण, मधुमक्खी पालन, प्लम्बर कार्य, इलेक्ट्रिशियन, वीडियोग्राफी, सैल्समेन टेªनिंग और साइकिल मरम्मत इत्यादि विधाओं में आयोजित किया गया है।

आवेदन आॅन लाइन फारवर्ड करने की अंतिम तारीख दस मई

भारत सरकार के माध्यम से संचालित अल्पसंख्यक प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैटिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजनांतर्गत अल्पसंख्यक विद्यार्थियों द्वारा आॅन लाइन आवेदन शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा नियमानुसार पात्रता के अनुसार अगले चरण हेतु भारत सरकार के पोर्टल पर आन लाइन फारवर्ड करने की अंतिम तारीख दस मई है। 
पीडीएस कार्डधारियों हेतु पचास हजार रूपए तक का ऋण

पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्ग के पीडीएस कार्डधारी हितग्राहियों को बैंको के माध्यम से ऋण प्रदान करने हेतु मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना प्रारंभ की गई है उक्त योजना जिले में भी प्रभावशील है। मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजनातंर्गत पूर्व उल्लेखित वर्ग के पीडीएस कार्डधारी हितग्राहियों को पचास हजार रूपए तक का ऋण स्वीकृत किया जा सकेगा। परियोजना लागत का पचास प्रतिशत अधिकतम 15 हजार रूपए अनुदान राशि हितग्राही को प्रदाय की जाएगी। ततसंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए कलेक्टेªट कार्यालय में संचालित अल्पसंख्यक कल्याण शाखा से कार्यालयीन दिवसों अवधि में सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है। 


पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित

राज्य सरकार द्वारा युवाओं के लिए स्थापित पुरस्कारों यथा कबीर, शंकराचार्य, गुरूनानक, गौतम बुद्व, रहीम राज्य सम्मान पुरस्कार हेतु आवेदन 16 मई तक आमंत्रित किए है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा ततसंबंध में जारी दिशा निर्देशों का हवाला देते हुए डिप्टी कलेक्टर ने बताया कि जिला स्तर पर प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों के संबंध में पुरस्कार नियमो में उल्लेखित प्रावधानों के अनुसार वर्ष 2015 के पुरस्कार हेतु आवेदनकर्ता द्वारा जनवरी 2015 से दिसम्बर 2015 तक इसी प्रकार वर्ष 2016 के लिए दिए जाने वाले पुरस्कारों हेतु आवेदनकर्ता द्वारा जनवरी 2016 से दिसम्बर 2016 की अवधि में किए गए उत्कृष्ट कार्यो के आधार पर चयन किया जाएगा।जिला स्तरीय पुरस्कार हेतु प्राप्त आवेदनों के परीक्षण हेतु कलेक्टर की अध्यक्षता में एक जिला स्तरीय समिति गठित की गई है जिसमें चार सदस्य भी शामिल किए गए है।

कोई टिप्पणी नहीं: