40 प्लस अभिनेत्रियों को भी मिलनी चाहिए मुख्य भूमिका : मनीषा कोइराला - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 3 जून 2017

40 प्लस अभिनेत्रियों को भी मिलनी चाहिए मुख्य भूमिका : मनीषा कोइराला

40-plus-actresses-should-also-get-the-lead-role-manisha
नयी दिल्ली, 02 जून, बॉलीवुड की ‘इलू इलू गर्ल’ मनीषा कोइराला ने कहा है कि 40 वर्ष से ज्यादा उम्र की अभिनेत्रियों को भी फिल्मों में मुख्य किरदार मिलने चाहिए। मनीषा फिल्म ‘डियर माया’ से बॉलीवुड में वापसी करने जा रही है। फिल्म में मनीषा बहुत ही अलग अंदाज में दिखेंगी। मनीषा का लुक भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है। मनीषा को इस बात का मलाल है कि 40 प्लस अभिनेत्रियों को ज्यादा मुख्य भूमिका नहीं मिली। मनीषा ने कहा, “मुझे लगता है कि हमें इसे बदलना होगा। ” बॉलीवुड में दोबारा वापसी के अनुभवों के बारे में पूछने पर मनीषा ने कहा, “ इस वापसी में उन्हें ज्यादा कठिनाई नहीं हुई, हां थोड़ी देर जरूर हुई। दरअसल, लंबे अर्से से मैं अच्छी पटकथा का इंतजार कर रही थी। मैंने फैसला किया था कि मैं कुछ नया, अर्थपूर्ण और अलग करूंगी। जब इस फिल्म का प्रस्ताव मुझे मिला, तो लगा जैसे जिस चीज की मुझे प्रतीक्षा थी, वह पूरी हो रही है, क्योंकि इसकी पटकथा अद्भुत है। इसमें मनोरंजन के साथ सार्थक संदेश भी है। ” उन्होेंने कहा, “ इस फिल्म में मैंने जो किरदार निभाया है, वह मेरे लिए बेहद चुनौतीपूर्ण था, लेकिन सच कहूं तो एक कुशल निर्देशक कलाकार की हर मुश्किल को आसान कर देता है और सुनयना भटनागर ने इस फिल्म में मेरे साथ यही किया। यह फिल्म एक अधेड़ उम्र की महिला के अकेलेपन और उम्मीद की कहानी है। वाकई आज मुझे ‘डियर माया’ का हिस्सा होने पर गर्व है।

कोई टिप्पणी नहीं: