मोदी ने वैश्विक निवेशकों को आमंत्रित किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 3 जून 2017

मोदी ने वैश्विक निवेशकों को आमंत्रित किया

modi-invites-global-investment-says-sky-is-the-limit
सेंटपीटर्सबर्ग 02 जून, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत में वैश्विक निवेश का आमंत्रण देते हुए कहा कि देश में अपरिमित संभावनाएं मौजूद हैं और उनकी सरकार भारत को विदेशी निवेश के लिये एक आकर्षक गंतव्य बनाने के लिये हरसंभव कदम उठा रही है। श्री मोदी ने सेंटपीटर्सबर्ग अंतरराष्ट्रीय आर्थिक फोरम 2017 को संबोधित करते हुए कहा कि रेलवे, आधारभूत ढांचा, गंगा स्वच्छता, जैविक कृषि और खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं और वैश्विक उद्योग जगत का इनका लाभ उठाने के लिये स्वागत है। उन्होंने भारत-रूस संबंधों में विश्वास के तत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि भारत एक युवा देश है और युवाओं की क्षमता अपरिमित है। भारत में शहरीकरण पर जोर दिया जा रहा है जिसके लिये आधुनिक ढांचागत विकास, ठोस कचरा प्रबंधन, दुनिया के दूसरे सबसे बड़े रेल नेटवर्क का तकनीकी उन्नयन एवं आधुनिकीकरण जरूरी है। उन्होंने कहा कि सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक होने के नाते भारत तेजी से सुधार कर रहा है। उन्होंने जुलाई में जीएसटी लागू करने का संकेत दिया और कहा कि उनकी सरकार ने 7000 से अधिक सुधार किये हैं जिससे रेटिंग एजेंसियों ने भारत की साख का उठाया है। उन्होंने कहा कि भारत एक बड़ा बाज़ार भी है। देश ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस एवं प्रतिस्पर्द्धा के वैश्विक मानदंडों के अनुरूप बेहतर स्थिति में आ गया है। भारत को दुनिया के शीर्ष तीन बेहतर निवेश स्थलों में से एक माना जा रहा है। श्री मोदी ने कहा कि गत तीन साल में राजनीतिक इच्छाशक्ति एवं राजनीतिक स्थिरता ने परिवर्तन के लिये एक गति तय कर दी है। भारत ने एक हॉलीवुड फिल्म की लागत में मंगल ग्रह पर मिशल भेजने में सफलता हासिल की है।

कोई टिप्पणी नहीं: