मधुबनी : नैंसी हत्याकांड एवं इन्टरमीडिएट परिणाम के विरूद्व एभीबीपी ने मुख्यमंत्री का पुतला फूका । - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 2 जून 2017

मधुबनी : नैंसी हत्याकांड एवं इन्टरमीडिएट परिणाम के विरूद्व एभीबीपी ने मुख्यमंत्री का पुतला फूका ।

abvp-protest-in-madhubani-for-nancy
मधुबनी/बाबूबरही । (मोo आलम अंसारी ) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री अशोक कुशवाहा के नेतृत्व में छात्रों ने गुरूवार को स्थानीय बाजार में पुलिस प्रशासन एवं मुख्यमंत्री का पुतला फूंका।पूरे वाजार में घूम घूम कर नारेबाजी की। उन्होने कहा कि प्रदेश में हत्या , लूट ,डकैती की घटनाओं में तेजी से वृद्वि हो रही है।इस पर लगाम लगाने में सरकार एवं प्रशासन विफल हो रही है। नैनसी हत्याकांड के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। नैनसी घटना दिल दहला देने वाली घटना है। नवालिग छात्रा को अपहरण कर उसे मैत के घाट उतार दिया गया । शासन प्रशासन मूक दर्शक बनी हुयी है। नैनसी की घटना को उच्चस्तरीय जांच कराने की उनके पिता की मागें जायज है। उन्होने  इन्टरमीडिएट रिजल्ट में मूल्यांकन में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी करने की आरोप लगाया है। स्तरहीन शिक्षको से कापी के जांच करा कर सही मूल्याकण नहीं किया गया । अच्छे अंक सें उतीर्ण होने वाले छात्र छात्राओ को कम अंक देकर उसे अच्छे महाविद्यालयो में दाखिला से रोका गया है।  विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में शिक्षकों का घोर अभाव है।जवकि सरकार गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की बात कर रही है।वित्त रहित शिक्षा कर्मियो को सवक सिखाना  सरकार की मंशा थी उसमें छात्रो को वली का बकडा बनाया गया । राज्य के वच्चो के साथ धोखा धरी किया गया है।  नुक्कर सभा को अषोक कुषवाहा, गोपाल झा, रमाकांत मिश्रा, सुमन दास, कृष्ण कुमार, रविन्द्र कुमार,संतोष कुमार सिंह, सुरेन्द्र साहु, सुभाष झा, धु्रव कुमार, मुन्ना कुमार,अजय कुमार गोस्वामी आदि ने संबोधित किया।

कोई टिप्पणी नहीं: