दुमका : पं0 दीनदयाल उपाध्याय अल्पकालिक विस्तारक कार्यशाला संपन्न - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 2 जून 2017

दुमका : पं0 दीनदयाल उपाध्याय अल्पकालिक विस्तारक कार्यशाला संपन्न

पंडित दीनदयाल उपाध्याय के  विचारों को गाँव-गाँव तक पहुँचाना ही कार्यकर्ताओं का मुख्य लक्ष्य होना चाहिए। 01 जून से 15 जुन तक प्रत्येक कार्यकर्ताओं को (जिलाध्यक्ष से लेकर पंचायत बूथस्तर तक के कार्यकर्ताओं को) बाहर प्रवास कार्यक्रमों में भाग लेने का निर्देश दिया गया। कार्यकर्ताओं को संगठित होकर काम करने की जरुरत है। 




      
bjp-workshop-dumka-finish
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर इंडोर स्टेडियम दुमका में दिन गुरुवार (01 जून 2017) को पं0 दीनदयाल उपाध्याय अल्पकालीक विस्तारक कार्यशाला का आयेाजन किया गया। भाजपा जिला इकाई दुमका के तत्वावधान में व जिलाध्यक्ष निवास मंडल की अध्यक्षता में संपन्न हुए इस कार्यशाला में कार्यक्रम के प्रदेश प्रभारी प्रदीप वर्मा, सह प्रभारी रमेश हांसदा, भाजपा सरकार में मंत्री डा0 लुईस मराण्डी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभयकांत प्रसाद, प्रदेश उपाध्यक्ष हेमलाल मुर्मू, पूर्व विधायक (जामा) सुनील सोरेन, पूर्व विस प्रत्याशी (जामा) सुरेश मुर्मू, शर्मिला सोरेन, गरीब दास, दुमका विस क्षेत्र प्रभारी मुकेश, जामा प्रभारी सतीश, जरमुण्डी प्रभारी गौरवकांत, शिकारीपाड़ा प्रभारी लक्ष्मीनारायण सिंह, गोपीकांदर प्रखण्ड प्रभारी मनोज ंिसह पहाड़िया, संगठन महामंत्री रुपलाल राय, मीडिया प्रभारी अजय जी, जवाहर मिश्रा व अन्य लोग उपस्थित थे। तीन सत्रों में विभाजित एक दिवसीय कार्यशाला के प्रथम सत्र में कार्यक्रम के प्रदेश प्रभारी प्रदीप वर्मा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं का वृत्त लिया। दूसरे सत्र में विस्तारक संकल्पना के विषय में जानकारी दी गई। तीसरे सत्र में 15 दिनों तक बाहर प्रवास के दौरान प्राप्त होने वाले कार्यक्रमों से लोगांे को अवगत कराना व क्षेत्र से प्राप्त हो रहे फीडबैक से पार्टी को अवगत कराते हुए उसकी मजबूती के लिये प्रयास करना शामिल था। इस अवसर पर श्री वर्मा ने प्रत्येक पंचायत में एक संयोजक व एक सह संयोजक, नियुक्त करने पर विशेष बल दिया। पंडीत दीन दयाल उपाध्याय की जीवनी व जनसंध से उनके जुड़ाव से लेकर राष्ट्रहित में लिये गए उनके फैसले से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया गया। उनकी जीवनी पर विस्तार से विचार रखा। विदित हो 01 जून से 15 जुन तक प्रत्येक कार्यकर्ताओं को (जिलाध्यक्ष से लेकर पंचायत बूथस्तर तक के कार्यकर्ताओं को) बाहर प्रवास कार्यक्रमों में भाग लेने का निर्देश दिया गया। सूबे की समाज कल्याण मंत्री डा0 लुईस मराण्डी ने इस अवसर पर सरकार के विकास कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कार्यकर्ताओं को संगठित होकर काम करने की जरुरत पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम के सह प्रभारी रमेश हांसदा ने कार्यकर्ताओं को देश की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा के कार्यकर्ता होने का अहसास उन्हें दिलाया। पूर्व अध्यक्ष भाजपा अभयकांत प्रसाद ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के  विचारों को गाँव-गाँव तक पहुँचाना ही कार्यकर्ताओं का मुख्य लक्ष्य होना चाहिए। प्रदेश उपाध्यक्ष हेमलाल मुर्मू ने कहा कि जनजातीय आबादी वाले गाँवों में आम जनता के साथ भाजपा के कार्यकर्ताओं को बैठक कर सरकार की योजनाओं के के कियान्वयन व उपलब्धियों को शेयर करने की जरुरत है। सूबे के लोकप्रिय मुख्यमंत्री रघुवर दास के ,द्वारा किये जा रहे कार्यों को आम आदमी तक पहुँचाने की जरुरत है। इस पूरे वर्कशाॅप में भाजपा के दो विरोधी खेमों के बीच एक-दूसरे के विरुद्ध तनाव की स्थिति देखी गई। 

कोई टिप्पणी नहीं: