पाकिस्तान मैच प्रसारण को सीमा विवाद से न जोड़ें : गाेयल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 15 जून 2017

पाकिस्तान मैच प्रसारण को सीमा विवाद से न जोड़ें : गाेयल

do-not-connect-pakistan-match-broadcast-to-border-dispute-goyal
नयी दिल्ली,14 जून, केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने बुधवार को कहा कि मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में बड़ी स्क्रीन पर आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के पाकिस्तान सेमीफाइनल के प्रसारण को सीमा विवाद से जोड़कर न देखा जाए। गोयल ने नेशनल स्टेडियम में चैंपियंस ट्राफी के सेमीफाइनल और फाइनल मैचों को दिखाने के लिये लगाई गयी विशाल एलईडी स्क्रीन का उद्घाटन करने के बाद संवाददाताओं से कहा“ हर जगह सकारात्मक और नकारात्मक खबरें दिखाई जाती हैं। हमने यह स्क्रीन चैंपियंस ट्राफी के सेमीफाइनल और फाइनल मैचों को सोचकर लगाई हैं। न कि यह सोचकर कि इसमें कौन सी टीमें खेल रही हैं।” उल्लेखनीय है कि खेल मंत्री कई बार यह कह चुके हैं कि जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देता रहेगा तब तक उसके साथ द्विपक्षीय खेल संबंध संभव नहीं हैं। खेल मंत्री ने कहा“ स्क्रीन लगाना एक नया प्रयोग है। किसी को भी इसे किसी विवाद से जोड़कर नहीं देखना चाहिये। हमने किसी को ध्यान में रखकर यह स्क्रीन नहीं लगाई है। हमारा मकसद इसके जरिये खेलों को बढ़ावा देना है और लोगों को स्टेडियमों में लाना है।” उन्होंने साथ ही उम्मीद जताई कि भारतीय टीम गुरूवार को होने वाले सेमीफाइनल में बंगलादेश के खिलाफ जीत हासिल करेगी और फिर फाइनल जीतकर ट्राफी भी उठायेगी। स्क्रीन के मकसद के बारे में बताते हुये खेल मंत्री ने कहा“ देश में खेलों के प्रति लगातार रूझान बढ़ रहा है। खेल मंत्रालय ने यह सोचा है कि स्टेडियमों को खेलों के लिये हब बनाया गया है और हर स्टेडियम का पूरा इस्तेमाल हो। स्टेडियम की हर जगह का इस्तेमाल करने के उद्देश्य से हमने यहां नेशनल स्टेडियम के इस हिस्से में स्क्रीन लगाई है ताकि लोग यहां पर आकर मैच देख सकें और खाने पीने का मजा भी उठा सकें। नेशनल स्टेडियम इंडिया गेट से सटा हुआ है और लोगों के लिये यहां पहुंचना आसान रहेगा।”

कोई टिप्पणी नहीं: