गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित कराने का प्रयास किया जाये : न्यायाधीश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

गुरुवार, 1 जून 2017

गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित कराने का प्रयास किया जाये : न्यायाधीश

efforts-should-be-made-to-declare-cow-a-national-animal-judge
जयपुर 31 मई, राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश महेश चन्द्र शर्मा ने गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने के लिए राज्य सरकार से प्रयास करने के साथ गौ हत्यारों को आजीवन कारावास की सजा के प्रावधान करने की सिफारिश की है। जागो जनता सोसायटी की ओर से इस संबंध में दायर याचिका पर निर्णय देते हुये न्यायाधीश ने कहा है कि गाय को संविधान की धारा 48 एवं 51 ए (जी) के अन्तर्गत विधिक संरक्षण मिला हुआ है जिससे यह अपेक्षा की जाती है कि गाय को यह अधिकार मिलना चाहिये। अदालत ने मुख्य सचिव एवं महाधिवक्ता को गाय का विधिक संरक्षक भी नियुक्त किया है। न्यायाधीश ने कहा है कि ये दोनों अधिकारी गायों की उचित देखभाल ,संरक्षण ,संवर्द्धन एवं विधिक अस्तित्व दिलाने तथा राष्ट्रीय पशु घोषित कराने के लिये उपयुक्त कदम उठायेंगे। अदालत ने गाय को मारने वाले को दस वर्ष की सजा के प्रावधान को भी बदलने की सिफारिश करते हुये कहा कि यह सजा आजीवन करावास की होनी चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं: