काबुल विस्फोट में 80 मरे, 350 घायल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 1 जून 2017

काबुल विस्फोट में 80 मरे, 350 घायल

kabul-blast-80-killed-350-wounded
काबुल.31 मई, अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में राष्ट्रपति निवास और विदेशी दूतावासों के निकट एक इलाके में आज हुए जबरदस्त कार बम विस्फोट में 80 लोग मारे गये और अन्य 350 घायल हो गये। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मृतकों की संख्या और भी बढ़ने की आशंका है। काबुल पुलिस के प्रवक्ता बशीर मुजाहिद ने बताया कि विस्फोट जर्मन दूतावास के प्रवेश द्वार के निकट हुआ, जिसके पास कई अन्य महत्वपूर्ण परिसर और कार्यालय भी स्थित है। अभी तत्काल यह नहीं बताया जा सकता कि हमले का असल लक्ष्य क्या था। सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि काबुल में जर्मन दूतावास कोई कर्मचारी घायल हुआ है या नहीं। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि घटनास्थल से कुछ मीटर की दूरी पर स्थित सैंकड़ों घरों की खिड़कियां और दरवाजे टूट गये। विस्फोट की तत्काल किसी भी आतंकवादी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। इस बीच विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि काबुल में हुये जबरदस्त बम विस्फोट में भारतीय दूतावास के किसी भी कर्मचारी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। कार बम विस्फोट के कुछ ही देर बाद श्रीमती स्वराज ने ट्वीट किया,“ भगवान का शुक्र है कि काबुल में हुये जबर्दस्त विस्फोट में भारतीय दूतावास के सभी कर्मचारी सुरक्षित है।

कोई टिप्पणी नहीं: