एक जुलाई से ही लागू होगा जीएसटी : सरकार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 14 जून 2017

एक जुलाई से ही लागू होगा जीएसटी : सरकार

gst-will-be-implemented-from-july-1-government
नयी दिल्ली 13 जून, देश में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लागू करने में विलंब होने की आशंकाओं को खारिज करते हुये सरकार ने आज स्पष्ट किया कि यह 01 जुलाई से ही लागू होगा। जीएसटी के लागू किये जाने में विलंब की अफवाहों के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद सरकार ने यहां जारी एक बयान में साफ-साफ शब्दों में कहा कि यह 01 जुलाई से ही लागू होगा और केन्द्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) राज्य सरकारों के साथ मिलकर कारोबारियों के लिए बड़े पैमाने पर आउटरीच कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। जीएसटी को शीघ्र ही अधिसूचित किया जायेगा। इस बीच राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने जीएसटी से जुड़े अफवाहों के मद्देजनर ट्वीट किया कि जीएसटी को लागू करने में देरी की बात अफवाह मात्र है। इससे भ्रमित होने की जरूरत नहीं है। पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने जीएसटी के लिए तैयारियाँ पूरी नहीं होने तथा वर्तमान स्वरूप में इसे स्वीकार नहीं किये जाने का हवाला देते हुये इसको कम से कम एक महीने टालने की माँग की थी। उन्होंने कहा था कि पश्चिम बंगाल वर्तमान स्वरूप में जीएसटी को स्वीकार नहीं करेगा। हालाँकि, कुछ राज्यों को छोड़कर अधिकांश इससे जुड़े कानून पारित कर चुके हैं। श्री मित्रा ने इस मुद्दे को जीएसटी परिषद की 15वीं बैठक में भी उठाया था। वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा कि जीएसटीएन अपनाने के लिए करदाताओं के वास्ते इसके लिए पंजीयन फिर से शुरू किया गया है। इसके साथ ही जीएसटी को 01 जुलाई से सरलतापूवर्क लागू करने के लिए तैयारियाँ जाेरशोर से जारी है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पिछले सप्ताह कहा था कि जीएसटी को लागू करने की तिथि 01 जुलाई से आगे बढ़ाये जाने को कोई कारण नहीं है। उन्होंने कहा कि करदाता आधार बढ़ने के मद्देनजर शुरूआत में कुछ समस्यायें हो सकती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: