झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 11 जून - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 12 जून 2017

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 11 जून

आधार विहीन कांग्रेस पार्टी घृणित राजनैतिक रोटिया नही सैेंके
  • नगरपालिका नगर विकास के लिये पूरी तरह कटिबद्ध- धनसिंह बारिया
  • कांग्रेस के आरोप का नपा अध्यक्ष ने किया पलटवार

jhabua news
झाबुआ । नगर विकास में पिछले 50 बरसों में जितने विकास कार्य नगर में नही हुए है उससे अधिक विकास के कार्यो को करके इस परिषद ने 5 बरसों में कीर्तिमान बनाया है । झाबुआ नगर को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान द्वारा करोडो की सौगाते देकर नगर को विकासोन्मुखी बनाने में जो सहयोग दिया गया है उससे कांग्रेस पार्टी अपनी ओछी मानसिकता बताते है  तथा नगरीय चुनावों की आहट पाते ही बरसाती मेंढक की तरह बिल से बाहर आकर सिवाय हो हल्ला मचाने के कुछ नही कर रही है । विगत दो दिन पूर्व बारिश के चलते नगर के नीचले हिस्सो ंमें पानी भरने तथा सब्जी मार्केट में पानी भरने  का मुद्दा लेकर कांग्रेस पार्टी ने नगरपालिका परिषद पर जाकर मात्र 15-20 मिनट हो हल्ला करके अपनी घृणित राजनीति दिखाने के अलावा कुछ नही किया है । कांग्रेस पार्टी ने नगर विकास को लेकर एक भी ऐसा मुद्दा नही उठा पाई है, अब चुनावी राजनीति के चलते नाटकबाजी करने के अलावा कुछ नही कर रही है । कांग्रेस पार्टी का न तो नगर में जनाधार है  और न ही कांग्रेसी नेतागण गंभीरता पूर्वक नगर के विकास में रचनात्मक भूमिका निभा रहे है । खिसीयानी बिल्ली खंभा नोचे की तर्ज पर कांग्रेस के छुट भैये नेता नगरपालिका पर जाकर नारे बाजी करके थोडी देर के लिये मुट्ठी भर लोगों के साथ जो घृणित राजनीति करके अपने  पक्ष में वातावरण बनाने का प्रयास कर रहे है वह सफल होने वाला नही है । नगर की जनता स्वयं देख रही है कि इस परिषद  ने नगर के विकास के लिये कितना काम किया है । नगर की बहुप्रतिक्षित पेयजल योजना की सौगात भी इसी परिषद के कार्यकाल में मिली है । उक्त आरोप नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया ने कांग्रेस पार्टी पर लगाते हुए कहा कि बारिश से नगर के विभिन्न हिस्सो ं में लोगों को परेशानी से मुक्ति दिलाने के लिये वे स्वयं भाजपा नेता शैलेष दुबे के साथ हर क्षेत्र में गये और समस्याओं का समाधान स्वयं खडे रह कर नगरपालिका अमले  से करवाया है ।श्री बारिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस में यही अन्तर है कि भाजपा के लोग खडे रह कर काम करवाते है और कांग्रेस के लोग सिवाय चिल्ला चोट करने के लिावा कुछ नही करते है । नगरपालिका  अध्यक्ष धनसिंह बारिया ने कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि डा. विक्रांत भूरिया के द्वारा विगत दिनों प्रेस वार्ता करके लगाये गये नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप कि नगरपालिका अध्यक्ष कमजोर होकर अपने  रिमोट गुरू के कहने पर चलता है, इसका प्रतिवाद करते हुए श्री बारिया ने कहा कि भाजपा की इस परिषद द्वारा सामुहिक रूप  से विकास को लेकर निर्णय लिये जाते है जिसमें क्षेत्रीय विधायक, परिषद के सदस्य से विचार विमर्श करके ही नगर हित के बारे मे प्रजातांत्रिक तरिके से निर्णय लेकर क्रियान्वित किये जाते हे । राजनैतिक गुरू से सलाह मशवीरा ं भी नगर के विकास के लिये करना कोई गलत बात नही है । श्री बारिया ने उनके कमजोर अध्यक्ष होने के डा. विक्रांत के आरोप पर कहा कि यदि वे कमजोर अध्यक्ष होते तो सांसद कांतिलाल भूरिया को सार्वजनिक मंच पर उनको जवाब नही दे पाते । जबकि उन्होने सांसद के सभी आधारहिन आरोपो का सिलसिलेवार जवाब देकर उनकों बोती बंद करवा दी थी । नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया ने आगे कहा कि सिर्फ 15-20 मिनट नगरपालिका का घेराव कर लेने तथा नारे बाजी कर लेने से लोगों को राहत नही मिल सकती बल्कि स्वयं3-4 घण्टे खडे रह कर विवेकानंद कालोनी स्थित उमापति महादेव मंदिर के पीछे का नाला जो तेज बारिश के कारण जाम हो गया था उसे क्रेकर मशीन लगा कर नाले में पडे पत्थरो , गिरी हुई दिवार को निकाल कर पूरे नाले  को व्यवस्थित करने का कार्य प्रारंभ करवाया है और शनिवार को भी  उन्होने स्वय जाकर नाले की व्यवस्थित साफ सफाई करवाने के लिये अपनी भूमिका निभाई है । उक्त नाले की सफाई नगरपालिका के स्वच्छता निरीक्षक नसीरखान एवं नपा कर्मी राकेश कटारा के मार्गदर्शन में  रवि, विकास, सूरज, मुकेश अर्जुन गौरव आदि सफाई कर्मियो ं ने नाले का साफ सफाई कर मलबा बाहर निकालने का काम किया है । धनसिंह बारिया ने कहा कि सब्जी मंडी में तेज बारिश के चलते पानी भराव की अचानक समस्या पैदा हो गई थी उसे प्राथमिकता से व्यवस्थित करवाया गया है ताकि सब्जी विक्रेताओं एवं  उपभोक्ताओं को परेशानी नही हो ।  नगर की स्वच्छता, साफ सफाई बनाये रखना नगरपालिका का नैतिक दायित्व है और उसे वह पूरी शिद्दत के साथ निभा रही है । नपा अध्यक्ष श्री बारिया ने कांग्रेस को सलाह दी है कि ओछी राजनीति करने की बजाय नागरिकों की समस्याओं  के निवारण एवं नगर विकास में अपनी सकारात्मक भूमिका निभा कर स्वस्थ राजनीति करें ।


विधायक बिलवाल ने नल जल योजना की पाईप लाईन खोदने के कार्य का किया भूमिपूजन

jhabua news
झाबुआ । प्रदेश की भाजपा सरकार  गा्रमीण अंचलों के विकास के लिये पूरी तरह कृत संकल्पित है । जहां किसानों के लिये ढेरो योजनायें लागू करके तथा कृषि का लाभ का धंधा बनाने के लिये शिवराजसिंह सरकार ने करोडो की योजनायें प्रदेश के किसानों के विकास के लिये लागू की है वही बिजली, पानी एवं सडक के मामले मे भी इस सरकार ने जो काम किये है उससे गा्रमीण क्षेत्रों एवं शहरी अंचलों के बीच की दूरी समाप्त होगई है । गा्रमीण जनों को अधिक से सुविधायें एवं योजनाओं का लाभ दिया जाना भाजपा की सरकार का मुख्य ध्येय रहा है और इसे वास्तविकता पर धरातल पर उतार कर अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जारहा है । उक्त उदगार क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल ने शनिवार को  कुंदनपुर में कालिया कोतेड़ी से नलजल योजना की पाईप लाईन डालने के भूमिपूजन के अवसर पर उपस्थित गा्रमीण जनों को संबोधित करते हुए कहीं । श्री बिलवाल ने बताया कि विधायक निधि से विधायक द्वारा लाईट डीपी लगवाई जाएगी। वहीं पीएचई विभाग द्वारा पाईप लाईन डलवाने का कार्य किया जाएगा  साथ ही ग्राम पंचायत काकरादरा द्वारा मनरेगा से लाईन खुदवाने का कार्य किया जाएगा । श्री बिलवाल ने कहा कि इससे इस अंचल की पूरानी मांग साकार हो रही है । भूमि पूजन के अवसर पर बीजेपी नेता युवामोर्चा जिला अध्यक्ष भानु भूरिया सेक्टर प्रभारी सुभाषचन्द्र जैन, संरपच नरू मछार,पुर्व झाबुआ मंडल अध्यक्ष मेजिया कटारा , गवसर सरपंच राजेश मछार, मंडल महामंत्री जितेन्द्र पंचाल, नरेन्द्र नायक, कमलेश पंचाल, निलेश पंचाल, संतोष परमार, कन्हैयालाल प्रजापत आदि उपस्थित रहे। वर्षों से चली आ रही गांव वालो की मांग पूरी होने पर गाँवों वालो मे खुशी का माहोैल छाया हुआ है 

छेड़छाड़ का 1 अपराध पंजीबद्धः-
       
फरि. ने बताया कि तालाब में बनी झिरी पर पानी भरने गई थी कि आरोपी राजेश पिता सक्का डामोर नि. हत्यादेली ने आया व फरि. को मै तुझे औरत बनाउंगा कहकर बुरी नियत से पिछे से पकड़ लिया व चिल्लाने पर छोड़कर भाग गया। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रं. 261/17, धारा 354(ए)-1 भादवि व 7/8 पास्को एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अपहरण के 02 अपराध पंजीबद्धः-
        
झाबुआ । फरि. टाकुडीबाई पति थानसिंह उम्र 45 साल निवासी टाण्डालाला नायक ने बताया कि मेरी लड़की बसंती उर्फ भावना उम्र 16 साल को संदेही आरोपी मोन्टु मेघवाल निवासी झकनावदा ने बहला फुसलाकर भगाकर ले गया। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रं. 198/17, धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरि. तोलसिंह पिता भावला नलवाया उम्र 37 साल निवासी डीआरपी लाईन झाबुआ ने बताया कि मेरी लड़की निर्मला उम्र 16 साले घर से बिना बताये कही चली गई शंका है कि आरोपी मनिन्दर पिता अनिल चैहान निवासी कोकावा कालीदेवी ने बहला फुसलाकर भगाकर ले गया। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रं. 487/17, धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गयेा।


सरीयो से भरी आयसर लेगए चोर 
     
झाबुआ । फरि. जिग्नेश पिता मणीलाल घोती उम्र 23 वर्ष नि. कोलीवाड दाहोद गुजरात ने बताया की आयसर क्रं. जीजे.-20 वी-6449 को दाहोद से 26 टन सरिये भरकर ला रहा था कि गा्रम ढाढनिया अनास नदी के पुल पर गाडी खड़ी कर फ्रेश होने चला गया कि अज्ञात बदमाश आयसर वाहन व गाड़ी में रखा ओप्पो कंपनी का मोबाईल जिसमें जिओ सिम नः 7990760435 सीम लगी, सरिये सहित चुुराकर ले गया। प्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्रं 202/17 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

लबाना समाज सहीत पिटोल का गोरव बढ़ाया दिशांक बड़दवाल ने

jhabua news
पिटोल । इंड़ियन इस्टिटुयुट टेक्नोलोजी (प्प्ज्) में पिटोल क्षैत्र में प्रथम बार किसी बालक का चयन हूआ है। विधायक शांतिलाल के प्रतिनिधी पिटोल एवं आसपास गाॅवो व्यापारी जगत में पहचान रखने वाले जगदिश बड़दवाल के सुपुत्र दिशांक बड़दवाल ने आल इण्ड़ीया रैंकिंग में 6030 वा नम्बर एवं ओ.बी़.सी कोटा रैंकिंग में 1021 वे नम्बर पर जगह बनाई। जिससे उसका चयन प्प्ज् में हुआ । यू तो जिले से कई प्रतिभागीयांे का चयन में हुआ परन्तु पिटोल क्षेत्र से पहली बार इस बालक दिशांक का चयन हूआ इस चयन पर समस्त लबाना समाज का नाम रोशन हुआ वही पिटोल का पूरा बड़दवाल परीवार में खुशीया छा गई दिशांक के दादा दादी , नाना-नानी एवं समस्त रिस्तेदारो के साथ गाॅव के सभी वर्गौ के लोगो ने जगदीश बड़दवाल के परीवार को बधाईया दी। झाबुआ भाजपा नेता शैलेष दूबे , विधायक शांतिलाल बिलवाल , बबलू शकलेचा , मेजीया कटारा , दौलत भावसार , ओम शर्मा , हरू भुरीया , पिटोल के भाजपा नेता महेन्द्र सिंह ठाकुर , प्रतिक शाह, एवं पिटोल के समस्त ड़ाॅक्टर ग्रु़प , समस्त व्यापारी , समस्त पत्रकार बंधुओ ने अपनी ओर से बधाईया दी।    

लूट का अपराध पंजीबद्ध
       
झाबुआ । फरि. प्रकाश गिरी पिता रामगिरी गोस्वामी उम्र 45 साल निवासी धमाना थाना बदनावर जिला धार ने बताया कि ट्रक क्रं. जीजे-17,टीटी-5906 में रेत भरकर बदनावर जा रहा था कि कयडावद में अज्ञात 06 बदमाश सफेद रंग कि स्कार्पियोें से आये व ओवरटेक कर ट्रक के सामने खडी कर दिये व फरि. के साथ मारपीट कर ड्राइविंग लाइसेंस, एटीएम कार्ड, सेमसंग कंपनी का मोबाईल जिसमें सिम 9111077480, 9714779119 लगी व नगदी 7000रू./- व ट्रक सहित लूट कर भाग गये। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रं. 486/17, धारा 394 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अपहरण का अपराध पंजीबद्ध
       
झाबुआ । फरि. दितिया पिता नानसिंह डामोर उम्र 35 साल निवासी उमरिया वेजंती ने बताया कि मेरी लड़की सीमा उम्र 17 साल नहाने के लिये नदी पर गयी थी जिसे आरोपी सागर पिता मडिया भुरिया निवासी उमरिया वेजंती ने बहला फुसलाकर भगाकर ले गया। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रं. 483/17, धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

चोर लेगए पंचायत से एलईडी टीवी
     
झाबुआ । फरि. गोपालदास पिता सत्यनारायण बैरागी उम्र 43 साल नि. घुघरी ने बताया की, अज्ञात बदमाश पंचायत भवन करवड के दरवाजें का ताला तोडकर अंदर घुसे व एक एलजी कंपनी की एलईडी व रिसीवर चुराकर ले गये। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रं.266/17 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

चक्काजाम करने के दो प्रकरण  पंजीबद्ध 
      
झाबुआ ।  फरि. शांतीलाल पिता काना माल उम्र 30 वर्ष नि. भेरूपाडा ने बताया की अज्ञात आरोपियों ने एकमत होकर खवासा से बामनिया हाईवे रोड को सातेर घाटी रोड पर पत्थर लगाकर आम रोड पर बैठ कर चक्काजाम कर आने जाने वालो को मार्ग अवरूद्ध किया। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रं 259/17 धारा 147,341 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरि. जगदीश पिता पेमाजी उम्र 45 वर्ष नि. करवड़ ने बताया की अज्ञात आरोपियों ने मंदसौर में हुई घटना की बात को लेकर एकमत होकर रतलाम से पेटलावद रोड ग्राम  करवड पर पत्थर लगाकर आम रोड पर बैठ कर चक्काजाम कर आने जाने वालो का मार्ग अवरूद्ध किया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रं 265/17 धारा 147,341 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: