पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग को लेकर देगा ज्ञापन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 1 जून 2017

पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग को लेकर देगा ज्ञापन

  • पत्रकार हत्या पर न्याय और प्रदेश में तुरंत प्रभाव से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग को लेकर AMJSWA का प्रदेश प्रतिनिधि मंडल ग्रहमंत्री से मिल देगा ज्ञापन 

journalist-will-meet-cm-for-safty
इंदौर : कल प्रदेश के मंदसौर जिला में नई दुनिया अखबार के पत्रकार कमलेश जैन को जिस तरह उन्हीके कार्यालय के बाहर बदमाशो ने गोली मार कर हत्या कर दी ये पत्रकारिता की आवाज़ दबाने का सीधा साजिश है। ये प्रदेश में पहली बार नही हो रहा है यह वारदात पूर्व में भी कई बार घटित हो चुका है पर प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री इस ओर कोई सख्त कदम नही उठा रहे है। आज सच का आईना दिखाने वाले पत्रकार को सच लिखने के पहले हर किसी का डर सताता है की आज सच छपते ही कल कोई मुझे जान से ना मार दे। रोज किसी न किसी प्रकार से प्रताड़ित होता पत्रकार को कभी पुलिस वालों का तो कभी किसी माफिया का तो कभी नेता का शिकार होना पड़ता है। किन्तु सरकार के कानों में जूं तक नही रेंगती। आल मीडिया जर्नलिस्ट सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनायक अशोक लुनिया ने मध्य प्रदेश अध्यक्ष भरतेश जैन को एक ईमेल पर पत्र लिखकर कहा है की वह प्रदेश स्तर पर पांच सदस्यीय समिति का गठन कर गृहमंत्री मध्य प्रदेश शासन से मिले और मिल कर महाराष्ट्र की तर्ज पर प्रदेश में भी पत्रकार सुरक्षा कानून लागू हो इस हेतु गृहमंत्री ज्ञापन देते हुए तत्काल प्रभाव से पत्रकार सुरक्षा कानून प्रदेश में लागू करवाने के लिए मांग करें। 

कोई टिप्पणी नहीं: