मधुबनी : जमैला गांव में लाखो रूपये से निर्मित नाला बेजार। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

गुरुवार, 1 जून 2017

मधुबनी : जमैला गांव में लाखो रूपये से निर्मित नाला बेजार।

  • गांव में जल निकासी की समस्या बनी, होगी शख्त कारवाई- सीओ । 

roads-madhubani
मधुबनी/अंधराठाढ़ी ।( मोo आलम अंसारी ), प्रखंड के मदना पंचायत की जमैला गांव में निर्मित नाला वेजार है। लाखो यपये खर्च कर सात साल पूर्व यहां नाला का निर्माण कराया गया था। वार्ड संख्या 10 और 12 के आमलोगो के लिये काफी उपयोगी था। जल निकासी की सवर्वोत्तम साधन थी । विगत दो साल से कुछ ग्रामीणो द्वारा जल निकासी को बंद कर दिया गया है। तव से जल निकासी की समस्या बनगयी है। मामला ग्राम पंचायत से थाना और अंचल अधिकारी स्तर तक पहुंचा परन्तु नाला का उधारीकरण नहीं हो सका । वरसात के समय में सडको पर कई दिनो तक पानी जमा रहता है। इससे न केवल दुगंध फैलती है बल्की मच्छरो के प्रकोप बढ जाते है गांव में महामारी तक फैलने की आशंका बनी रहती है।नाला जाम हो जाने एवं सडको पर पानी फैलने से हाल ही के दिनो में गांव के मो इसराफील अंसारी मो तस्लीम अंसारी के घर गिर गया था । नाला अवरूद्धता के कारण कभी कभी भीण मार-पीट की संभावना भी बन जाती है। वार्ड सदस्य मो आलम , लियाकत अंसारी दाउद अंसारी मो अजीमुदीन , माहीर भारती आदि ग्रामीणो का आरोप है कि नाला के माध्यम से गांव का खराव पानी सीधा वाध तक जाती थी । इसे दबंगो के द्वारा इंट रोडा डाल कर नाला को बंद कर दिया है। प्रशासन ने भी इसे चालू कराने में दिलचस्पी नहीं ली । वे लोग अब आदोलन की तैयारी में है।  कहते है अंचलाधिकारी रविन्द्र मिश्र नाला को अबरूद्ध करना दंडनीय अपराध है। इसे स्वच्छ रखाना ग्रामीणो और प्रशासन का दायित्व है। इसे अवरूद्ध करने से कई तरहो की विमारी फैलने की खतरा रहती है। शिकायती आवेदन मिलते ही उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी ।

कोई टिप्पणी नहीं: