सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 01 जून - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

गुरुवार, 1 जून 2017

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 01 जून

बैंक आॅफ इंडिया स्टार महोत्सव का आयोजन संपन्न

sehore map
जिले के अग्रणी बैंक ‘‘बैंक आॅफ इंडिया‘‘ द्वारा गत दिवस बैंक आॅफ इंडिया स्टार महोत्सव (घर-घर दस्तक) का आयोजन मुख्य शाखा सीहोर में किया गया। महोत्सव में बैंक आॅफ इंडिया भोपाल आंचलिक कार्यालय के मुख्य प्रबंधक श्री बी.एस. राजपूत, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री प्रकाष पेंढारकर, सीहोर मुख्य शाखा के मुख्य प्रबंधक श्री ओ.एस. धुर्वे, मण्डी शाखा सीहोर के मुख्य प्रबंधक श्री आषाराम, नाबार्ड के सहायक महाप्रबंधक श्री योगेष गोखले, बैंक आॅफ इंडिया के ग्राहकों सहित बैंक के स्टाफ उपस्थित थे। बैंक के आंचलिक कार्यालय के मुख्य प्रबंधक श्री बी.एस. राजपूत ने बताया कि इस महोत्सव में कृषि एवं कृषि से संबंधी ऋण, रिटेल एवं एस.एम.ई. योजनान्तर्गत प्रधानमंत्री मुद्रा योजनान्तर्गत उद्यमियों को ऋण प्रदान किया गया, जिससे वे स्वयं का रोजगार स्थापित कर सकें साथ ही श्री राजपूत ने बताया कि इस महोत्सव में बैंक के खातेदार जिनके खातें एन.पी.ए. हो गये है उन्हें एकमुष्त समझौता योजनान्तर्गत राषि जमा कर समझौता किया जा सकता है। नाबार्ड के सहायक महाप्रबंधक श्री योगेष गोखले ने ग्राहको को ऋण लेकर स्वरोजगार स्थापित करना एवं समय पर लिये गये ऋण को चुकाने हेतु प्रोत्साहित किया साथ नाबार्ड एवं भारतीय रिजर्व बैंक की योजना किसानो की आय को 2022 तक दुगना करने के बारे में विस्तार से बताया। मुख्य प्रबंधक श्री धुर्वे ने ग्राहकों को बैंक द्वारा प्रदान की जा रही नई सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अग्रणी जिला प्रबंधक श्री प्रकाष पेंढारकर ने बताया कि इस महोत्सव में जिले की समस्त 21 शाखाओं द्वारा लगभग 6 करोड 26 लाख का ऋण वितरण किया एवं एन.पी.ए. खातों में लगभग 40 लाख वसूली की गई। अन्त में मण्डी शाखा सीहोर के मुख्य प्रबंधक श्री आषाराम द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: