सत्येन्द्र जैन से सीबीआई की पूछताछ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शुक्रवार, 2 जून 2017

सत्येन्द्र जैन से सीबीआई की पूछताछ

satyendra-jain-beingquestioned-by-cbi
नयी दिल्ली, 01 जून, केन्द्रीय जांच ब्यूरो(सीबीअाई) दिल्ली के लोक निर्माण मंत्री सत्येन्द्र जैन से हवाला मामले में पूछताछ कर रही है, सीबीआई सूत्रों ने आज इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि श्री जैन से हवाला मामले में पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के अनुसार श्री जैन को सुबह 11 बजे ब्यूरो के कार्यालय में बुलाया गया था और उनसे अभी पूछताछ चल रही है। ब्यूरो ने श्री जैन के खिलाफ हवाला मामले में अप्रैल में एक प्राथमिकी दर्ज की थी। श्री जैन पर हवाला कारोबारियों से सीधे संपर्क और हवाला कारोबार में संलिप्त होने का आरोप है। आयकर विभाग की एक जांच में भी श्री जैन के हवाला कारोबारियों से सीधे जुड़ाव का दावा किया गया था। श्री जैन 17 करोड़ रुपये की कथित हेराफेरी मामले में भी आयकर विभाग की जांच के घेरे में हैं। दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने भी श्री जैन पर हवाला कारोबारियों से संबंध के आरोप लगाये थे। हालांकि श्री जैन ब्यूरो की प्राथमिकी को राजनीति बदले की भावना बताते हैं। उनका कहना था कि दिल्ली नगर निगम के चुनावों से पहले यह राजनीतिक द्वेष के चलते किया जा रहा है। आयकर विभाग के दस्तावेजों में यह कहा गया है कि श्री जैन का तीन निजी कंपनियों पर नियंत्रण है और वह 2010 से हवाला कारोबार के लिये उनका इस्तेमाल कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: