योग को लोकप्रिय बनाने के लिए ‘योगी’ बनें देशवासी : मोदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 2 जून 2017

योग को लोकप्रिय बनाने के लिए ‘योगी’ बनें देशवासी : मोदी

to-make-yoga-popular-become-a--yogi--modi
नयी दिल्ली 01 जून, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से तीसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि ‘योगी’ बनकर योग को लोकप्रिय बनाने के आंदोलन को आगे बढ़ाए, श्री मोदी ने 21 जून को आयोजित किए जाने वाले तीसरे योग दिवस के लिए अपने पहले ट्वीट में आज देशवासियों का इसे यादगार बनाने का आह्वान किया। उन्हाेंने कहा ,‘21 जून को तीसरे योग दिवस के दिन पूरी दुनिया एक साथ होगी । हम सबको मिलकर इसे यादगार बनाना चाहिए ।’ प्रधानमंत्री ने आकाशवाणी से प्रसारित अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कहा था कि वह एक जून से 21 जून तक हर दिन योग के बारे में कुछ न कुछ ट्वीट करेंगे। श्री मोदी ने कहा ,‘ योग दुनिया को जोड रहा है । आइये ,स्वस्थ एवं बेहतर समाज बनाकर योग को लोकप्रिय बनाने के आन्दोलन में योगी बनें ।’ उन्होंने कहा कि इसकी शुरूआत प्रार्थना से होनी चाहिए क्योंकि योग से पहले प्रार्थना करने का सुझाव दिया गया है । तीसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होगा जिसमें श्री मोदी स्वयं हिस्सा लेंगे

कोई टिप्पणी नहीं: