टीम इंडिया के कोच का फैसला टला - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 10 जुलाई 2017

टीम इंडिया के कोच का फैसला टला

india-s-next-coach-decision-in-next-two-days
मुंबई ,10 जुलाई, भारतीय क्रिकेट टीम के नये राष्ट्रीय कोच का फैसला फिलहाल कुछ दिन के लिये टल गया है और कोच को चुनने के लिये नियुक्त तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति इस मामले में कुछ और लोगों खासकर कप्तान विराट कोहली से चर्चा करेगी। समिति के सदस्य और पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगली ने सोमवार को दिन भर चली गहमागहमी के बाद शाम को संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की। गांगुली ने कहा,“ हमे अगले कोच की घोषणा करने के लिये कुछ दिन का समय लगेगा। हमें कुछ और लोगों से बात करनी है, विशेष रूप से विराट कोहली से।” भारतीय कोच के लिये टीम इंडिया के पूर्व निदेशक रवि शास्त्री को अग्रणी माना जा रहा था और यह संभावना जताई जा रही थी कि उनके नाम पर मोहर लग जायेगी लेकिन गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की समिति ने फैसले को फिलहाल टाल दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: