मोदी ने हाइफा युद्ध स्मारक मेें दी भारतीय शहीदों को श्रद्धांजलि - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 7 जुलाई 2017

मोदी ने हाइफा युद्ध स्मारक मेें दी भारतीय शहीदों को श्रद्धांजलि

modi-pays-tribute-to-indian-martyrs-at-haifa-war-memorial
हाइफा, 06 जुलाई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ आज हाइफा युद्ध स्मारक जाकर उन भारतीय शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने जर्मन और तुर्की सेना से शहर को मुक्त कराने के लिए अपनी जान गंवा दी थी। श्री मोदी और श्री नेतन्याहू ने हाइफ़ा कब्रिस्तान में शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये और प्रथम विश्व युद्ध के नायक मेजर दलपत सिंह की स्मृति में एक पट्टिका का भी अनावरण किया। हाइफा को सितम्बर 1918 में जर्मनी और तुर्की सेना से ब्रिटिश सेना के भारतीय घुड़सवारों ने मुक्त कराया था। यह येरुशलम और तेल अवीव के बाद इजरायल का तीसरा सबसे बड़ा शहर है। उल्लेखनीय है कि ब्रिटिश सेना 22 सितंबर को नाज़रेथ की तरफ जा रही थी तभी एक खुफिया रिपोर्ट प्राप्त हुई जिससे यह संकेत मिला था कि तुर्क हाइफ़ा छोड़ रहे हैं। ब्रिटिश सेना शहर में घुसने की तैयारी कर रही थी तभी बलाद अल-शेख जिले (वर्तमान में नीशेर) में उन पर हमला हो गया। ब्रिटिश सेना ने दोबारा इकट्ठा होकर भारतीय घुड़सवारों की एक इकाई को तुर्की ठिकानों पर हमला करने और कार्मेल पर्वत पर उनके तोपखाने को उखाड़ फेंकने के लिए भेजा था। श्री मोदी इजरायल का अपना तीन दिवसीय ऐतिहासिक और सफल दौरा पूरा करने के बाद शाम को जर्मनी रवाना हो जायेंगें , जहां वह जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगें।

कोई टिप्पणी नहीं: