योगी सरकार भ्रष्टाचार पर लगाम लगाकर सूबे का करेगी विकास : जोशी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 7 जुलाई 2017

योगी सरकार भ्रष्टाचार पर लगाम लगाकर सूबे का करेगी विकास : जोशी

yogi-government-will-do-corruption-by-restraining-corruption-joshi
जौनपुर , 07 जुलाई, उत्तर प्रदेश की महिला कल्याण मंत्री एवं जिले की प्रभारी डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी ने कहा है कि सूबे के विकास में सबसे बडी बाधा भ्रष्टाचार के समूल विनाश के लिये सरकार कटिबद्ध है। भ्रष्टाचार की शिकायत सही पाये जाने पर संबंधित अधिकारी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा । सरकार भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ कर विकास की गति को आगे बढ़ाएंगी । डॉ0 जोशी ने आज यूनीवार्ता से दावा किया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है। कानून व्यवस्था में काफी सुधार है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारी बख्शे नहीं जाएंगे, उनके साथ सख्त कार्रवाई की जायेगी। महिला कल्याण मंत्री ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को देशहित में बताया और कहा कि नई कर व्यवस्था के लागू होने से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा। उन्होंने कहा कि जीएसटी से देशवासियों को आर्थिक आजादी मिली है। नई व्यवस्था में भले ही आरंभिक तौर पर लोगों को कुछ परेशानियां हों लेकिन निश्चित तौर पर यह देश को एक बेहतर भविष्य की ओर ले जायेगा। उन्होंने कहा कि जीएसटी से कर चोरी की संभावना लगभग नहीं के बराबर होगी जिससे कच्चे और पक्के विपत्रों के खेल पर लगाम लगेगी। इससे निश्चित तौर पर भ्रष्टाचार पर अकुंश लगेगा और लेन-देन में अधिक पारदर्शिता आयेगी। उन्होंने कहा कि सरकार जनता के संरक्षण के लिये कृत संकल्पित है और प्रदेश में कदाचारियों, भू-माफियाओं और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के लिये कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनता की सेवा के लिये बनी है। विगत 15 सालों में गैर भाजपा की सरकारों ने प्रदेश को रसातल में भेजने के कगार पर लाकर छोड़ दिया था। हमारी सरकार का मुख्य फोकस विकास, उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं और सुशासन पर है। उन्होंने कहा कि बजट पास होते ही प्रदेश के 86 लाख किसानों के बैंक खातों में कर्ज माफी का 36 हज़ार करोड़ रुपया पहुँच जायेगा ।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अपने संकल्प पत्र में किये गए वादों को पूरा करेंगी ।

कोई टिप्पणी नहीं: