काठमांडो, 28 अगस्त, नेपाल 30 जिलों के उन किसानों को 1.25 अरब रूपये की राहत सहायता वितरित करेगा जिनकी फसल देश में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन के कारण चौपट हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। किसानों को दिया जाने वाला यह अब तक का सबसे बड़ा सहायता पैकेज है। अधिकारियों ने बताया कि इस योजना को राष्ट्रीय योजना आयोग और वित्त मंत्रालय की मंजूरी की जरूरत होगी। कृषि विकास मंत्रालय के सचिव सुरोज पोखरेल ने बताया कि यह सहायता तत्काल नगद अनुदान और सब्सिडी के रूप में जारी की जाएगी। यह पैसा घाटा उठाने वाले किसानों के बैंक खातों में सीधे डाला जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘इससे वितरण प्रणाली पारदर्शी होगी और लक्षित समूह तक इसका लाभ पहुंचेगा।’’ कृषि मंत्री राम कृष्ण यादव ने कहा कि राहत प्रदान करना सरकार का कर्तव्य है। राहत पाना किसानों का कानूनी अधिकार है। देश में 11 से 14 अगस्त के बीच हुई भारी बारिश के कारण आई बाढ़ में 157 लोगों की मौत हो गई। बारिश के कारण 30 जिले बाढ़ की चपेट में आ गए। मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट में मुताबिक लगभग 43,406 घर पूरी तरह तबाह हो गए जबकि हजारों घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए। मंत्रालय के प्रवक्ता योगेंद्र कुमार कार्की ने अब तक हुए नुकसान की अंतिम रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि कृषि क्षेत्र को कुल 5.84 अरब रूपये का नुकसान हुआ है।
सोमवार, 28 अगस्त 2017

बाढ़ प्रभावित किसानों को 1.25 अरब रूपये की राहत सहायता वितरित करेगा नेपाल
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें