बिहार : सीमांचल के बाढ़ग्रस्त इलाकों में मामूली सुधार, 17 जिले प्रभावित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 19 अगस्त 2017

बिहार : सीमांचल के बाढ़ग्रस्त इलाकों में मामूली सुधार, 17 जिले प्रभावित

17-district-effected-by-flood-in-nepal-border
पटना 19 अगस्त, बिहार और नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में बारिश की रफ्तार थमने से जहां सीमांचल के बाढ़ग्रस्त इलाकों में लाखों प्रभावित राहत महसूस कर रहे हैं वहीं गोपालगंज समेत राज्य के 17 जिलों में बाढ़ का प्रभाव जारी है। आपदा प्रबंधन विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि राज्य के पूर्णियां, किशनगंज, अररिया, कटिहार, मधेपुरा, सुपौल, पूर्वी चम्पारण, पश्चिमी चम्पारण, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज के साथ-साथ सहरसा सहित 17 जिलो में बाढ़ का प्रभाव जारी है। बाढ़ पीड़ितों के लिए सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का कार्य युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में 1304 राहत शिविर चलाए जा रहे हैं, जिनमें कुल 4 लाख 8 हजार 397 लोग रह रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि इन शिविरों के अतिरिक्त वैसे पीड़ित जो राहत शिविरों में नहीं रह रहे हैं उनके लिए सामुदायिक रसोई घर चलाया जा रहा है। इस तरह कुल 1765 सामुदायिक रसोईघर चलाए जा रहे हैं, जिसके माध्यम से करीब साढ़े तीन लाख लोगों को भोजन दिया जा रहा है। वहीं, दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर अपर प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव अन्य विभागों के सचिव के साथ किशनगंज, अररिया तथा पूर्णियां का हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं। इसके बाद राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की जाएगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: