जीएसटी से जुलाई में मिला 92,283 करोड़ रुपये का राजस्व: जेटली - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 30 अगस्त 2017

जीएसटी से जुलाई में मिला 92,283 करोड़ रुपये का राजस्व: जेटली

92-283-crore-earned-in-july-through-gst--jaitley
नयी दिल्ली 29 अगस्त, देश में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के लागू होने पर पहले महीने जुलाई में इससे सरकार को कुल मिलाकर 92,283 करोड़ रुपये के राजस्व की प्राप्ति हुयी है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज यहां संवाददाताओं को यह जानकारी देते हुये कहा कि जुलाई के लिए 59.57 लाख करदाता कर रिटर्न भरने के योग्य थे और आज सुबह 10 बजे तक 38.38 लाख ने रिटर्न भरा है ,जो कुल रिटर्न भरने वालों का 64.42 प्रतिशत है। जीएसटी के रुप में 92,283 करोड़ रुपये का राजस्व मिला है जिसमें सीजीएसटी, एसजीएसटी, आईजीएसटी और क्षतिपूर्ति उपकर भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सीजीएसटी के तौर पर 14,894 करोड़ रुपये, एसजीएसटी के तौर पर 22,722 करोड़ रुपये और आईजीएसटी के रूप में 47,469 करोड़ रुपये का राजस्व मिला है। आईजीएसटी में 20,964 करोड़ आयात पर लगने वाला कर है। उपकर के रूप में 7,198 कराेड़ रुपये मिले हैं जिसमें क्षतिपूर्ति उपकर 599 करोड़ रुपये है। उन्होंने कहा कि 25 अगस्त तक जीएसटी रिटर्न भरने तथा 28 अगस्त तक क्रेडिट रिफंड पाने के लिए रिटर्न भरने की अंतिम तिथि थी और जो आंकड़े हैं वे सभी आज सुबह 10 बजे तक के हैं। अब एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) का केन्द्र और राज्य के बीच आवंटन किया जायेगा। श्री जेटली ने कहा कि जहां तक जीएसटी पंजीयन का मामला है तो अब तक 72.33 लाख करदाता पंजीयन करा चुके हैं और 58.53 करोड़ करदाता पूरी तरह से जीएसटीएन पर आ चुके हैं और 13.80 लाख करदाताओं को जीएसटीएन पर आने की प्रक्रिया पूरी करनी है। जीएसटी के 18.83 लाख नये करदाताओं ने पंजीकरण कराया है।

कोई टिप्पणी नहीं: