बिहार के सभी चिकित्सा महाविद्यालयों में खुलेगा आई बैंक : नीतीश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

रविवार, 13 अगस्त 2017

बिहार के सभी चिकित्सा महाविद्यालयों में खुलेगा आई बैंक : नीतीश

all-medical-college-will-have-eye-bank-nitish-kumar
पटना 13 अगस्त, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस साल के अंत तक राज्य के सभी चिकित्सा महाविद्यालयों में ‘आई बैंक’ स्थापित करने की घोषणा की। श्री कुमार ने अंतर्राष्ट्रीय देहदान दिवस पर दधीचि देहदान समिति की ओर से आज यहां आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि सरकार वर्ष 2017 के अंत तक राज्य के सभी चिकित्सा महाविद्यालयों में आई बैंक स्थापित करेगी। उन्होंने कहा कि इससे खूबसूरत दुनिया को देखने की इच्छा रखने वाले दृष्टिहीनों को आंखों का प्रत्यारोपण कराने में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में स्वास्थ्य क्षेत्र में दूसरे चरण का सुधार शीघ्र शुरू किया जाएगा ताकि राज्यवासियों को बेहतर इलाज के लिए प्रदेश से बाहर न जाना पड़े। उन्होंने बताया कि राजधानी पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) में किडनी का प्रत्यारोपण शुरू हो गया है और यह जल्दी ही पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) में भी शुरू होगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष के अंत तक आईजीआईएमएस में लीवर प्रत्यारोपण भी शुरू हो जाएगा। श्री कुमार ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से राष्ट्रपित महात्मा गांधी के जन्मदिन 02 अक्टूबर से दहेज एवं बाल विवाह जैसी कुप्रथाओं के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य की समृद्धि के लिए समाज से इन कुप्रथाओं के उन्मूलन से बेहतर महौल का निर्माण होगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: