बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आये आमिर खान , दिये 25 लाख - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 31 अगस्त 2017

बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आये आमिर खान , दिये 25 लाख

amir-khan-donate-25-lakhs-for-bihar-flood
पटना 30 अगस्त, जाने-माने फिल्म अभिनेता आमिर खान, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद डॉ. सी पी ठाकुर समेत विभिन्न दलों के नेताओं ने बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में अंशदान किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से यहां मिलकर सांसद डॉ. सी पी ठाकुर ने मुजफ्फरपुर जिला के बाढ़ प्रभावित साहेबगंज एवं पारू प्रखण्ड के लिये अपने सांसद निधि से 20 लाख रुपये तथा अपनी तरफ से 8,030 रूपये का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष के लिये मुख्यमंत्री को सौंपा। वहीं, आमिर खान प्रोडक्शन प्राईवेट लिमिटेड की तरफ से 25 लाख रुपये का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष के लिये डाक के माध्यम से भेजा गया है। इसके अलावा राज्य के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने एक लाख , विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह ने ढ़ाई लाख, कुमार ऑर्गेनिक प्रोडक्ट लिमिटेड की तरफ से साढ़े बारह लाख, पूर्व मंत्री मोनाजिर हसन ने पचास हजार , पूर्व विधान पार्षद बिनोद कुमार सिंह ने एक लाख , पूर्व विधायक डॉ0 इजहार आलम ने 51 हजार , बेगूसराय के मेयर उपेन्द्र सिंह ने एक लाख ग्यारह हजार रुपये का चेक राहत कोष के लिये मुख्यमंत्री को सौंपा। श्री कुमार ने मुख्यमंत्री राहत कोष में अंशदान करने के लिये सभी को धन्यवाद दिया तथा उनके इस सामाजिक पहल की सराहना की। 

कोई टिप्पणी नहीं: