भागलपुर 30 अगस्त, जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नेता कन्हैया कुमार ने केन्द्र सरकार को ‘जुमलेबाजों की सरकार’ करार दिया और कहा कि इस सरकार में आम जनता त्राहिमाम कर रही है। श्री कुमार ने आज यहां विभिन्न छात्र संगठनों द्वारा आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण पिछले तीन साल के दौरान देश में गरीबी, भूखमरी एवं बेरोजगारी बढ़ने से आम जनता त्राहिमाम कर रही है। खास तौर पर निचले तबके के लोगों का जीना मुहाल हो गया है। छात्र नेता ने कहा कि केन्द्र सरकार की नीतियों के खिलाफ देश की जनता को एकजुट होना होगा, तभी उनका हक मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि देश में साम्प्रदायिकता बढ़ी है और इससे आमजन प्रभावित हो रहा है । आपसी भाईचारा एवं सहिष्णुता की झलक आज गांव, टोले और समाज में कम देखने को मिल रही है। ऐसे हालात में देश की जनता को एकजुट करने और उनका वाजिब हक दिलाने के लिए वह पूरे देश की यात्रा पर निकले हैं। श्री कुमार ने बिहार में बाढ़ की चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में हर साल भीषण बाढ़ आती है और तबाही मचती है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री हवाई सर्वेक्षण कर वापस लौट जाते हैं लेकिन बाढ़ पीड़ितों की सुधि लेने वाला कोई नहीं होता। इसे आम जनता को समझना होगा। भागलपुर का इतिहास काफी गौरवशाली रहा है। यहां तिलक मांझी जैसे महान स्वतंत्राता सेनानी रहे हैं । भागलपुर का सिल्क देश-विदेश में विख्यात है, लेकिन बहुचर्चित आंखफोड़वा कांड और सृजन घोटाला के कारण यहां की छवि धूमिल हुयी है ।
गुरुवार, 31 अगस्त 2017
केन्द्र में जुमलेबाजों की सरकार, जनता त्राहिमाम: कन्हैया
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें