बिहार : भाकपा ने आन्दोलन के लिए धन्यवाद दिया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 9 अगस्त 2017

बिहार : भाकपा ने आन्दोलन के लिए धन्यवाद दिया

cpi-thanks-for-protest
पटना, 09 अगस्त। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने छात्रों एवं युवकों के रोजगार और षिक्षा सहित ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर आज क्रांति दिवस के अवसर पर राज्यभर के समाहरणालयों पर जुझारू प्रदर्षन करने के लिए राज्य के छात्रों-नौजवानों सहित आम लोगों को धन्यवाद दिया है।  भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य कार्यालय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में पार्टी के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह ने कहा है कि बेरोजगारी आज देष की बड़ी समस्या बन गयी है। वर्षों से केन्द्र सरकार द्वारा नव उदारवाद की आर्थिक नीतियों को लागू करते रहने एवं राज्यों द्वारा इसका अनुषरण करते रहने के कारण देषभर में रोजगार के अवसर लगातार घटते जा रहे हैं। इसके चलते छात्रों और युवकों सहित आम लोगों के अंदर कुंठा एवं हताषा का वातावरण बनता जा रहा है। इसी समस्या को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की बिहार राज्य परिषद ने राज्यभर के समाहरणालयों पर छात्रों-युवकों की 11 सूत्री मांगों को लेकर सुझारू प्रदर्षन का आयोजन किया था। प्राप्त समाचार के अनुसार पटना, गया, वैषाली, अरवल, नालंदा, नवादा, मधेपुरा, रोहतास, कैमूर, बक्सर, पूरब चंपारण, पष्चिम चंपारण, सीवान, सारणख् गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, सुपौल, कटिहार, पूर्णियां, अररिया, भागलपुर, मुंगेर, शेखपुरा, षिवहर, सीतामढ़ी समस्तीपुर, भोजपुर और जहानाबाद में हजारों की संख्या में छात्रों-नौजवानों सहित आम लोगों ने प्रदर्षन में भाग लिया। रामनरेष पाण्डेय, पूर्व विधायक ने दरभंगा में, रामचन्द्र महतो ने हाजीपुर में, जानकी पासवान और अखिलेष कुमार ने गया में, रामलाला सिंह ने पटना में, अर्जन प्रसाद सिंह एवं मोहन प्रसाद नालंदा में तथा छात्र नेता सुषील कुमार सहित जिला नेतृत्व के लोगों ने प्रदर्षन का नेतृत्व किया। बेगूसराय, खगड़िया, अररिया, मधुबनी, दरभंगा, भागलपुर, गया, सहरसा आदि जिलों में बड़ी संख्या में छात्रों नवयुवकों ने प्रदर्षन में भाग लिया। पार्टी के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा आयोजित इस प्रदर्षन को सफल बनाने के लिये राज्यभर के छात्रों-नौजवानों और आम लोगों को धन्यवाद दिया। 


कोई टिप्पणी नहीं: