दरभंगा/समस्तीपुर 19 अगस्त, बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल के हायाघाट-थलवारा स्टेशन के बीच बनी रेल पुल संख्या - 16 पर बाढ़ का पानी चढ़ जाने के कारण आज दोपहर से समस्तीपुर-दरभंगा खंड पर गाड़ियों का परिचालन ठप हो गया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह मीडिया प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि मंडल के हायाघाट-थलवारा स्टेशन के बीच पुल संख्या- 16 पर आज दोपहर अचानक बागमती नदी का पानी चढ़ गया। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर इस खंड पर अगले आदेश तक गाड़ियों के परिचालन को रोक दिया गया है। रेलवे के इस निर्णय से पूर्व मध्य रेलवे के महत्वपूर्ण स्टेशनों में शुमार और मिथिलांचल की राजधानी कही जाने वाली दरभंगा एवं समस्तीपुर के बीच प्रतिदिन यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों की मुश्किलें बढ़नी तय हैं। श्री कुमार ने कहा कि जयनगर से दिल्ली के बीच आज चलने वाली ट्रेन का मार्ग परिवर्तित कर वाया सीतामढ़ी चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस खंड पर चलने वाली जहां सभी सवारी गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है वहीं लंबी दूरी की रेलगाड़ियों को लेकर वरीय अधिकारी मीटिंग कर रहे हैं और जल्द ही इस पर भी निर्णय कर लिया जायेगा।
शनिवार, 19 अगस्त 2017
बाढ़ का कहर, दरभंगा-समस्तीपुर के बीच रेल परिचालन बंद
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें