मधुबनी : पानी के रिसाव से ग्रामीणों में दहशत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 14 अगस्त 2017

मधुबनी : पानी के रिसाव से ग्रामीणों में दहशत

flood-in-andhrathadi-madhubani
अंधराठाढ़ी/मधुबनी (मोo आलम अंसारी) अंधराठाढी। प्रखंड के भदुआर गांव में कमला बलान के पुर्वी तटबंध से पानी का रिसाव होने लगा। जिससे ग्रामीणों में भय कि स्थिति उत्तपन्न हो गई। पुरे भदुआर ग्रामवासी तटबंध के रिसाव को बंद करने के लिए जुट गए है। कमला नदी में लगातार जलस्तर के वृद्धि ने दहशत फैला दी। मौके पर प्रखंड प्रमुख शुभेश्वर यादव ने तटबंध विभाग प्रशासन को जानकारी दी। समाचार लिखे जाने तक पानी का रिसाव जारी था। आपको बताते चले र्वा 2002 और 2004 में भी तटबंध टुट गया था। र्वा 2004 में 9 जुलाई की रात कमला बालान के कहर ने 62 घरों को पलक झपकतें लील गई थी। इस घरें की जगह बना तालाब आज भी उसी प्रकार है। भदुआर के महावीर महतो के 9 कमरों का नया भवन हो अथवा रामेश्वर महतो का भव्य मकान हो या 15 परिवार वाला ठाकुर टोला। सभी फुस के घरों के साथ ही पानी में विलीन हो गये थे।

कोई टिप्पणी नहीं: