झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 06 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 7 अगस्त 2017

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 06 अगस्त

यहाँजन स्वास्थ्य , भाजपा शासन की सदा सर्वोच्च प्राथमिकता रहती आई है - स्वास्थ्य मंत्री श्री रुस्तमसिंह
  • आगामी 50 वर्षो को दृष्टिगत कर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओ की उपलब्धता का प्रयास शासन द्वारा जारी

झाबुआ । ेमध्यप्रदेश में दवाईयों के लिए सरकार के पास मुद्रा कोष की कोई समस्या नहीं है , सम्पूर्ण प्रदेश में ऐसी व्यवस्था कायम की गई है की जहाँ भी चिकित्सालय में दवाईयों की कमी होती है प्रदेश मुख्यालय से स्वतः ही वहाँ कमी की पूर्ति कर दी जाती हैं चाहे सम्बंधित केंद्र द्वारा दवाई की मांग ना भी बताई जाए।आने वाले 4 - 5 वर्षो में पुरे प्रदेश में डाक्टरों की कमी नहीं रहेगी ऐसी व्यवस्था भाजपा सरकार द्वारा की गई है।झाबुआ जिले में साढ़े तीन लाख मेडिकेटेड मच्छरदानियाँ वितरित कर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया की जा चुकी है।वर्ष 2003 में मात्र 656 करोड़ का स्वास्थ्य बजट हुआ करता था जो भाजपा के राज में आज लगभग 5,600 करोड़ के आसपास है।शासन द्वारा जनता का स्वास्थ्य सर्वोच्च प्राथमिकता का विषय है। उक्त विचार स्वास्थ्य मंत्री मप्र शासन श्री रुस्तमसिंह ने इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकारो से हुई एक चर्चा में व्यक्त किए।गौरतलब है की नगरीय निकाय चुनाव के तहत इन दिनों स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंह झाबुआ के सतत प्रवास पर है , स्थानीय हॉलिडे रिसोर्ट पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दौलत भावसार की उपस्थिति में इलेक्ट्रानिक मिडियाकर्मिंयों ने उनसे मुलाकात की।यह जानकारी देते हुए जिला भाजपा मीडिया प्रभारी श्री अंबरीष भावसार ने  बताया स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंह ने कहा जिले में एंटी रैबीज दवाईयों की कमी सम्बन्धी शिकायत को जल्द ही दूर किया जाएगा। उन्होंने शव वाहन सम्बन्धी प्रश्न के जवाब में कहा की मप्र शासन द्वारा ऐसी व्यवस्था बनाई जा रही है की शासन स्तर पर प्रत्येक स्थान पर शव वाहन की व्यवस्था की जाए जिसका संचालन स्थानीय नगरीय निकाय , स्थानीय जनप्रतिनिधियों की निधि और जनभागीदारी से किया जा सके।उन्होंने बताया ऐसे प्रयास किए जा रहे है की स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधा की दृष्टी से आगामी 50 वर्षों की आवश्यकताओ को ध्यान में रखकर उनकी पूर्ति की जा सके ताकि जनता को और अधिक सुविधाएं मुहैया हो सके।उन्होंने कहा शासकीय चिकत्सालयो से आज भी 80 से 90 प्रतिशत जनता लाभान्वित होती है।कुछ लोग है निजी चिकित्सालयों में जाना पसन्द करते है।मप्र शासन द्वारा दूरस्थ क्षेत्रो के स्वास्थ्य केन्द्रो तक में प्राथमिक उपचार की सभी आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता सदैव बनाकर रखी जा रही है।मप्र में पिछले करीब डेढ़ दशक से भाजपा सरकारो द्वारा निरंतर विकास किया जा रहा है यही कारण है की 2003 के पहले ऊर्जा संकट का यह आलम था की  बिजली आना भी एक समाचार बनता था लेकिन आज कारणवश कुछेक घण्टे भी बिजली गुल हो जाए तो खबर बन जाती हैं , उस दौर में स्थिति इतनी खराब थी की लोगो को अपने घरो में पंखे चलाने के लिए भी जनरेटर खरीदना पड़ते थे।हम लगातार विकास के मुद्दे पर ही चुनाव में उतरते रहे है , हम किसी और से हमारी तुलना नहीं करते बल्कि हम हमारे स्वयं के पिछले कार्यों से तुलना करते हुए सतत् आगे बढ़ने की वृत्ति रखते है।मप्र शासन द्वारा विकास के लिए कभी भी क्षेत्रगत भेदभाव नहीं बरता जाता इसका सबसे अच्छा उदाहरण झाबुआ जिले की राणापुर नगर पंचायत है यहाँ सभी क्षेत्रो की तरह ही किसी तरह की आर्थिक कमी नहीं आने दी गयी।झोलाछाप चिकित्सको सम्बन्धी प्रश्न पर उन्होंने कहा समय समय पर शासन द्वारा कड़ी कार्रवाई किये जाने का क्रम लगातार जारी रहता है।उन्होंने नगरीय निकाय चुनाव के सम्बन्ध में कहा लगातार किए जा रहे विकास कार्यो के बल पर ही जनता लगातार भाजपा को चुनती आई है और इन चुनावो में भी सभी स्थानों पर भाजपा प्रत्याशी विजय होकर जनहित में अपने दायित्वों का एक बार फिर निर्वाह करते दिखाए देंगे।



जब तक पुरे परिवार के वोट ना डले तब तक चूल्हा ना जलाने का संकल्प ले . श्रीमती माखीजा
  • नगर के सभी 18 वार्डो की भाजपा महिला मोर्चा कार्यकर्ताओ का वृहद सम्मेलन आयोजित

jhabua news
झाबुआ  । भारतीय लोकतंत्र में हम महिलाओ की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है ए इसलिए हमें मतदान के दिन विशेष ध्यान रखना है की प्राथमिकता के साथ जब तक परिवार के सभी सदस्यों का मतदान ना हो जाए तब तक चूल्हा ना जले ए ऐसा संकल्प ले ताकि हम सब बहने लोकतंत्र के महापर्व चुनाव में अपनी भूमिका ईमानदारी से निभा पाए। मतदान के दिन तक हमें जहाँ और जैसे समय मिले महिलाओ की प्रगति के लिए लगातार कार्य करने वाली भाजपा का लगातार प्रचार करना है।यही एकमात्र पार्टी है जिसने जन्म से लेकर मरण तक अनेक योजनाए ना केवल बनाई ही बल्कि उन्हें जमीन पर असरदार तरीके से क्रियान्वित भी किया है। उक्त प्रभावी उद्बोधन भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष रही श्रीमती अंजू माखीजा ने भाजपा के वृहद महिला कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दिया।स्थानीय राजवाड़ा परिसर स्थित पैलेस गार्डन में आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा महिला कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि बहुत ही संवेदनशील और जागरुकता पूर्ण भूमिका समाज में निभाती है ए वे अपने क्षेत्र में किसी एक जगह बड़ी लाइट लगाने की बजाय उस राशि का उपयोग प्रत्येक घर के आगे छोटी . छोटी लाइट लगाकर पुरे क्षेत्र को रोशन करने का उदार दृष्टिकोण लिए होती है।आज निश्चित रूप से हमारी पार्टी केंद्र और मध्य प्रदेश सहित अनेक राज्यों में शासन कर रही हैं लेकिन स्थानीय निकाय के चुनाव भी अपनेआप में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। हमें लोकसभा और विधानसभा चुनावो जैसी ही सतर्कता और चौकन्नापन यहां भी दिखाते हुए अपने . अपने क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशियों को भारी बहुमत जीत दिलवानी है। यह जानकारी देते हुए जिला भाजपा मिडिया प्रभारी श्री अंबरीष भावसार ने बताया सम्मेलन को भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री और चुनाव की दृष्टी से विभाग प्रमुख सुश्री श्रेष्ठा जोशी ने संबोधित करते हुए कहा सांस्कृतिक राष्ट्रवाद और राष्ट्र के पुनर्निर्माण की संकल्पना महिलाओ की भागीदारी के बिना कभी पूरी नहीं हो सकती ए हमें अपना महत्व मालूम होना चाहिए।लोकतंत्र के यज्ञ में जितनी अधिक हो सके हमें आहुतियाँ देना होगी ताकि स्वस्थ और सुदृढ़ लोकतंत्र में हम अपनी भूमिका चरितार्थ कर सके।आज भाजपा ही पुरे देश में एकमात्र ऐसी पार्टी है जो महिलाओ के प्रतिनिधित्व को विशेष महत्व देने के वादे को पूरा करती दिखाई देती है।भाजपा सरकारो द्वारा महिलाओ के लिए जननी सुरक्षा ए लाड़ली लक्ष्मी ए सुकन्या योजना ए गर्भवती महिलाओ को अनुदान ए विशेष ऋण सुविधा जैसी अनेकानेक योजनाए ना केवल बनाई बल्कि उन्हें धरातल पर क्रियान्वित करते हुए अनेकानेक महिलाओ को नियमित रूप से लाभान्वित भी करती जा रही हैं।सुश्री जोशी ने कहा भाजपा सरकार द्वारा ऐसी योजना क्रियान्वित की जाएगी जिसके तहत वर्ष 2022 तक जो जो नागरिक आज किराए के मकानों में रह रहे हैं उन्हें अपना घर उपलब्ध होगा।आज मेधावी विद्यार्थियों के कैरियर निर्माण हेतु लगने वाले समस्त खर्चो को उठाने के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार आगे आई है।अब हम सभी महिला कार्यकार्ताओं की यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है की जो पार्टी हमारा इतना ध्यान रखती है उसे और उसके प्रत्याशी किसी भी कीमत पर जीत कर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करे ताकि विकास की गति को तीव्रता मिले। वृहद महिला सम्मेलन को भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दौलत भावसार ने संबोधित करते हुए कहा मातृशक्ति जिधर मुड़ जाती है समाज उसी दिशा में गतिमान हो जाता है। यह वो शक्ति है जो समाज और देश के नेतृत्व को सशक्तता प्रदान करती है।आज भाजपा की मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 165 से अधिक और केंद्र सरकार द्वारा 130 से अधिक लोककल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है ए जिनमें लगभग आधी योजनाएं सीधे . सीधे महिलाओं से सम्बंधित है। भाजपा की सरकारो के निर्माण में महिलाओ की भूमिका सदैव महत्वपूर्ण रहती आई है ए नगर पालिका चुनावो में भी आप सभी को उसी भूमिका का निर्वाह करते हुए एक बार फिर भाजपा को काबिज करवाना है।आजादी के बाद से अब तक किसी भी सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के ऐसे जमीनी प्रयास नहीं किए गए है जैसे भारतीय जनता पार्टी लगातार करती जा रही है। क्षेत्रीय विधायक श्री शांतिलाल बिलावल ने कहा भाजपा विश्व का सबसे बड़ा राजनितिक संगठन है ए जिसके द्वारा देश को सर्वाधिक संख्या में सांसद और विधायक के रूप में जन प्रतिनिधि दिए गए है।इस भारतीय लोकतंत्र में महिलाओ की भूमिका महत्वपूर्ण है। महिलाएं ना केवल घरेलू मोर्चे पर बल्कि आज देश और समाज में प्रत्येक क्षेत्र में अपनी भूमिका जोरदार तरीके से निभा रही है।कृषि जैसे मेहनतकश और सबसे बड़े और महत्वपूर्ण क्षेत्र में महिलाओ की भूमिका पुरुषो के समकक्ष ही नहीं बल्कि कई मायनो में तो उनसे भी महत्वपूर्ण दिखाई देती है। आप सभी अगर ठान ले तो भाजपा की जीत को कोई चुनौती नहीं दे सकता। भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री शैलेष दुबे ने कहा भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो सत्ता के लिए नहीं बल्कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय और पंडित श्यामाप्रसाद मुखर्जी द्वारा दिखाए और सिखाए सेवा के भाव को जीती है ए इसके कार्यकर्ता समाज सेवा के कार्य में सतत लगे दिखाई दे जाते है।आप बहने अगर सक्रिय चुनाव प्रचार से ना भी जुड़ पाए तो भी एक दूसरे के साथ होने वाली बातचीत में भाजपा का जिक्र भी नियमित करती रहे तो पार्टी का सन्देश जन . जन तक अपनेआप पहुँच जाएगा। झाबुआ नगर की पिछली भाजपा नपा परिषद द्वारा विकास के सतत कार्य किए गए है ए नगर के 224 परिवारो के पास प्रधानमन्त्री आवास योजना का लाभ पहुँचना आरम्भ हो गया है।निर्माण कार्य लगातार नज़र आ रहे है।विकास की यह गति भाजपा की जीत के साथ और तीव्र ही होगी।विकास के लिए भाजपा की जीत जरूरी है और आप सभी की इसमें महत्वपूर्ण भूमिका है।स्वागत भाषण नपाध्यक्ष प्रत्याशी श्रीमती बसंती बारिया ने देते हुए विश्वास व्यक्त किया की महिला कार्यकर्ताओ की सक्रिय भूमिका से जीत निश्चित रूप से साकार होगी और नगर के विकास हेतु नवीन कार्यों सहित पिछले जो कार्य अधूरे रह गए हैं उन्हें पूर्ण कर नगर को प्रदेश और देश में विशेष पहचान मिलेगी।इससे पूर्व वृहद महिला सम्मेलन की शुरुआत भाजपा की वरिष्ठ और राष्ट्रीय नेता स्वण् श्रीमती राजमाता विजयाराजे सिंधिया के चित्र के समक्ष दिप प्रज्वलित कर की गई।इस अवसर पर मंच पर वक्ताओं सहित भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती आरती भानपुरिया और इंदौर महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती पदमा भोजे मंचासीन थी।नगर के सभी 18 वार्डों से बड़ी संख्या में उपस्थित महिला कार्यकर्ताओ की उपस्थिति में सम्मेलन पश्चात आतिशबाजी का आयोजन किया गया। संचालन भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य श्रीमती किरण शर्मा ने किया व आभार श्रीमती आरती भानपुरिया ने माना।



सर्वजन हिताय ए सर्वजन सुखाय ष्का घोष साकार कर रही भाजपा . श्रीमती भानपुरिया
  • ढोल ढ़माको के साथ वार्ड 18 के घर घर पहुँच भाजपा जीत की अपील की महिला मोर्चा ने

झाबुआ । पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के सपने को साकार करने के लिए भारतीय जनता पार्टी कृत संकल्पित है यहीं कारण हैं की समाज के सबसे पिछड़े और अंतिम पायदान के व्यक्ति को भी आज भाजपा सरकार की योजनाओ का लाभ नियमित रूप से मिल रहा है। भाजपा सरकार प्रत्येक वर्ग के विकास हेतु अनेकानेक योजनाओ के माध्यम से ष् सर्वजन हिताय ए सर्वजन सुखाय ष् के ध्येय को लगातार पा रही है।झाबुआ की नगर पालिका में आपके आशीर्वाद से एक बार फिर भाजपा काबिज होकर नगर को नवीन विकास कार्यो की सौगात देकर जनसेवा में सक्रिय होगी। उक्त विचार भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती आरती भानपुरिया ने नगर के वार्ड क्रमांक 18 में सघन जनसम्पर्क के दौरान व्यक्त किए। उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मीडिया प्रभारी श्री अंबरीष भावसार ने बताया मोर्चा जिलाध्यक्ष के साथ महिला मोर्चा की अनेक कार्यकर्ताओ ने मतदाताओ को भाजपा प्रत्याशियों को भारी बहुमतो से जीताने की अपील घर . घर पहुँचकर कर की। ढोल ढ़माको के साथ शनिवार शाम वार्ड में किए गए जनसम्पर्क के दौरान नपाध्यक्ष प्रत्याशी श्रीमती बसंती धनसिंह बारिया ए वार्ड पार्षद प्रत्याशी श्री योगेश रायपुरिया ष् लल्ला ष् ए भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री अजय पोरवाल ए पूर्व नपाध्यक्ष श्री धनसिंह बारिया ए पूर्व पार्षद श्री सईदुल्ला खान ए श्री आशीष चतुर्वेदी  ए महिला मोर्चा कार्यकर्ता साक्षी गुप्ता ए दक्षा ए अर्चना सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।इसी वार्ड में राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य श्री जटाशंकर करोसिया ने अयोध्या बस्ती के अलावा महात्मा गांधी ग्राम के मतदाताओ के साथ बैठक कर भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से जीताने की अपील की।
चित्र . भाजपा प्रत्याशियों के साथ जनसम्पर्क करती भाज

अखिल भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस महासचिव मोहनप्रकाश जी तीन दिवसीय झाबुआ.अलीराजपुर जिलों के दौरे पर

झाबुआ । अखिल भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं मध्‍यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी मोहनप्रकाश जी झाबुआ.अलीराजपुर जिले के दौरे पर आ रहें है। श्री मोहनप्रकाश जी दिनांक 7 अगस्‍त की रात्रि को इंदौर से प्रस्‍थान कर झाबुआ पधारेंगे। दिनांक 8 अगस्‍त मंगलवार को सवेरे वे हॉलीडे रिसोर्ट में वरिष्‍ठ कांग्रेस पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे तथा दोपहर 11 बजे से रोड शौ का आयोजन रखा गया है। श्री मोहनप्रकाश जी झाबुआ से थांदला पहुंचकर दोपहर 3 बजे रोड.शौ करेंगे। तथा 5ण्30 बजे पेटलावद में रोड.शौ करेंगे। श्री मोहनप्रकाश जी रात्रि विश्राम झाबुआ में करेंगे तथा दिनांक 9 अगस्‍त को अलीराजपुर जिले के भाभरा नगर में पहुंचकर रोड.शौ करेंगे। दोपहर 1ण्30 बजें अलीराजपुर नगर में उनके रोड.शौ का आयोजन रखा गया है एवं दोपहर 3 बजे जोबट में रोड.शौ करेंगे। शाम 6 बजे वे इंदौर के लिए रवाना होंगे। जिला कांग्रेस प्रवक्‍ता हर्ष भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि दोरे के दौरान सांसद कांतिलाल भूरिया एवं पूर्व मंत्री महेश जोशी भी मोहनप्रकाश जी के साथ उपस्थित रहेंगे। इस दौरान जिला कांग्रेसए शहर कांग्रेसए ब्‍लॉक कांग्रेसए युवक कांग्रेसए एनएसयूआईए महिला कांग्रेसए के पदाधिकारी भी इस रैली में स‍म्‍मलित होंगे।

अखिल भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस प्रवक्‍ता एवं राउ विधायक जीतू पटवारी तथा युवक कांग्रेस अध्‍यक्ष कुणाल चौधरी झाबुआ.अलीराजपुर जिलों के दौरे पर

झाबुआ । अखिल भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के प्रवक्‍ता तथा गुजरात के प्रभारी एवं राउ विधायक जीतू पटवारी एवं मध्‍यप्रदेश युवक कांग्रेस के अध्‍यक्ष कुणाल चौधरी अपने दो दिवसीय दौरे पर झाबुआ जिले में दिनांक 8 अगस्‍त को पधारेंगे। 8 अगस्‍त की दोपहर 2ण्30 बजे राणापुर नगर के विभिन्‍न वार्डो में जनसंपर्क करेंगे तथा शाम 5ण्30 बजे पेटलावद पहुंच कर जनसंपर्क करेंगे। दिनांक 9 अगस्‍त को झाबुआ राजवाडा से प्रातरू 11 बजे पहुंचकर राजवाडा चौक से निकाली जाने वाली विशाल वाहन रैली के साथ झाबुआ के 18 वार्डों में वाहन रैली के साथ भ्रमण करेंगे। उक्‍त जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्‍ता हर्ष भट्ट ने देते हुए बताया कि इस दौरान जिला कांग्रेसए शहर कांग्रेसए ब्‍लॉक कांग्रेसए युवक कांग्रेसए एनएसयूआईए महिला कांग्रेसए के पदाधिकारी भी इस रैली में स‍म्‍मलित होंगे।

सांसद भूरिया के नेतृत्‍व में चारों जगह बनेगी कांग्रेस की नगर परिषद दृ निर्मल मेहता

झाबुआ । झाबुआ जिले की झाबुआ नगर पालिकाए राणापुरए थांदला एवं पेटलावद नगर पंचायत में 11 अगस्‍त को मतदान होगा। जिला कांग्रेस ने इन सभी जगहों पर अध्‍यक्ष पद एवं पार्षद पद पर अपने प्रत्‍याशी खडें किए है। जो नगर एवं विभिन्‍न वार्डों में भ्रमण कर कांग्रेस पार्टी के पक्ष में नगर पालिका एवं नगर पंचायत के चुनाव में विजय होने के लिए जी जान से जुट चुकें है। जिला कांग्रेस अध्‍यक्ष निर्मल मेहता एवं जिला कांग्रेस प्रवक्‍ता हर्ष भट्ट ने कहा है कि इन सभी जगहों पर कांग्रेस पार्टी को भारी जन समर्थन प्राप्‍त हो रहा है और चारों जगहों पर कांग्रेस की परिषद बनना तय है। जिला कांग्रेस ने इस चुनाव को पूरी गंभीरता से लिया है तथा किसी भी तरह की चुनौती से लडने के लिए वह हर मोर्चें पर तैयार है एवं सतकर्ता बनाए हुए है। यदि इन क्षेत्रों में कहीं से भी कोई कांग्रेस के प्रत्‍याशियों के विरूद्ध कोई कार्य करता है तो उसे अनुशासन हिनता माना जाएगा तथा ऐसे लोगों के विरूद्ध कांग्रेस पार्टी कार्यवाही करने से किसी भी तरह की कोई कोताही नहीं बरतेगी। उन्‍होने सभी कांग्रेसजनों से अपील करते हुए कहा कि कांग्रेसजन सांसद कांतिलाल भूरिया के नेतृत्‍व में चुनाव लड रहें है जिस प्रकार लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी ने एक जुटता दिखाते हुए सांसद कांतिलाल भूरिया को सांसद पद का ताज दिलाया था उसी तरह पूरे जिले में कांग्रेस आज एक जूट होकर सभी निर्वाचन में कांग्रेस पार्टी को भारी बहुमत से विजयी बनाएंगे।

रक्षाबंधन के पावन पर्व पर क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया एवं जिला कांग्रेस ने दी जिलेवासियों को बधाई

झाबुआ । क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर जिले के सभी भाई बहिनों एवं प्रदेशवासियों को परिवत्र स्नेह के बंधन के पर्व रक्षा बंधन के अवसर पर बधाईया देते हुए सभी के उत्तरोत्तर सुखमय जीवन की मंगल कामनायें की है । श्री भूरिया ने रक्षासूत्र के पावन पर्व के अवसर पर अपने सन्देश में कहा है कि आजकल समाज में सामाजिक रिश्तों को लेकर जो संकट के हालात दिखाई दे रहे हैं, उन हालातों से निपटने और अपने रिश्तों को अक्षुण रखने के लिए रक्षा बंधन पर्व से नई पीढ़ी को प्रेरणा और बल मिलेगा। श्री भूरिया ने सभी भाइयों और बहनों से आग्रह किया है कि वे अपने पवित्र रिश्तों को सुदृढ़ बनाने के लिए लगातार प्रयास करें तथा आपसी एवं परस्पर स्नेह की भावना से अपने क्षेत्र एवं देश के विकास में अपनी महती भूमिका का निर्वाह करें । इस अवसर पर  जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, जिला पंचायत अध्यक्षा एवं जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया,पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश चंद्र जैन, शांतिलाल पडियार, युवा नेता डाॅ.विक्रांत भूरिया, पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया, वालसिंह मेडा, रतनसिंह भाबोर, गंगाबाई बारिया, जेवियर मेडा, जिला कोषाध्यक्ष प्रकाश रांका, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रूपसिंह डामोर, हनुमंत सिंह डाबडी, विजय पांडे, वरिष्ठ नेता रमेश डोशी, ठा. जोरावर सिंह, मानसिंह मेडा, कांग्रेस नेत्री कल्पना भूरिया, शीला मकवाना, जिला पंचायत उपाध्यक्ष चंद्रवीरसिंह राठौर, जिला महामंत्री जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री, यामीन शेख, वीरेन्द्र मोदी, सलेल पठान, सलीम शेख, अलीमुददीन सैयद, जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट, आचार्य नामदेव, साबीर फिटवेल, सेवादल संगठक राजेश भट्ट, युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष भूरिया, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कलावती मेडा, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विनय भबोर, किसान कांग्रेस अध्यक्ष नंदलाल मेड, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद्र डामोर, सहित जिला कांग्रेस, ब्लाॅक कांग्रेस, शहर कांग्रेस, महिला कांग्रेस, विभिन्न मोर्चा संगठन के पदाधिकरीगण आदि ने इस अवसर पर जिलेवासियों को रक्षाबंधन पर्व की बधाईयां दी है।

अखिल भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी पर गुजरात में हुए कायराना हमले को लेकर सांसद कांतिलाल भूरिया एवं जिला कांग्रेस ने जताया गहरा रोष
  • दोषियों के खिलाफ की कडी कार्यवाही की मांग

झाबुआ । अखिल भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी पर गुजरात दोरे के दौरान हुए हमले को लेकर जिला कांग्रेस ने अपना गहरा रोष व्‍यक्‍त करते हुए कड़ी निंदा की है। सांसद कांतिलाल भूरिया ने गुजरात में हुए इस कायराना हमले को भाजपा के पूर्वनियोजित आतंकवाद हमला निरूपित किया है। श्री भूरिया ने कहा कि इससे भाजपा का चालए चरित्र और चेहरा उजागर हो गया है। भाजपा सत्‍ता में बने रहने के लिए कुछ भी करने को तैयार है ओर विरोधी पार्टी को हमेशा तोडने एवं डराने का प्रयास किया जा रहा है और अभिव्‍यक्ति की आजादी को कुचला जा रहा है। जो कि लोकतंत्र के भविष्‍य के लिए एक गंभीर खतरा बन गया है। किंतु कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से इनका जवाब देने के लिए तैयार है तथा गांधीजी के अहिंसावादी सिंद्धांतों पर चलकर कांग्रेस पार्टी ऐसे लोगों का मुंहतोड जवाब देगी। जिला कांग्रेस अध्‍यक्ष निर्मल मेहता ने इसे भाजपा की ओछी मानसिकता का प्रमाण बताया है। जिला पंचायत अध्‍यक्ष सुश्री कलावती भूरिया ने कहा कि भाजपा में अब नैतिेकता नाम की कोई चीज नहीं बची है। आए दिन भाजपा के नेता एवं पदाधिकारी असामाजिक तत्‍वों के साथ मिलकर ऐसे.ऐसे घृणित कार्य कर रहें है जो निदंनीय है। युवा नेता डॉण्विक्रांत भूरिया ने राहुल गांधी पर किए गए हमले को भाजपा द्वारा सुनियोजित षडयंत्र करार देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी इनकी ओछी हरकतों से डरने वाली नहीं है तथा कांग्रेस पार्टी ने हमेशा आम जनता के हित में कार्य किए है ना कि किसी नेता पर हमला किया है। जिला कांग्रेस प्रवक्‍ता हर्ष भट्टए आचार्य नामदेवए साबीर फिटवेलए जिले के पूर्व विधायकगण वालसिंह मेडाए वीरसिंह भूरियाए रतनसिंह भाबोरए जेवियर मेडाए जिला कांग्रेस कोषाध्‍यक्ष प्रकाश रांकाए जिला कांग्रेस उपाध्‍यक्ष हनुमंत सिंह डाबडीए रूपसिंह डामोरए विजय पांडे सहित जिला कांग्रेसए ब्‍लॉक कांग्रेसए शहर कांग्रेसए युवक कांग्रेसए एनएसयूआई एवं विभिन्‍न मोर्चा संगठन के पदाधिकारियों ने इस कायराना हमले की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

नगर के सर्वांगीण विकास में भाजपा सरकारो की भूमिका महत्वपूर्ण . जिलाध्यक्ष श्री भावसार
  • वार्ड  में जिलाध्यक्ष और विधायक ने किया सघन जनसम्पर्क

झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी द्वारा झाबुआ के विकास के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है और नपा चुनाव में भाजपा पूरे नगर के सभी क्षेत्रो में विजय पताका फहराते हुए एक बार फिर  नगर के तीव्र विकास में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएगी।भाजपा की राज्य और केंद्र की लोक कल्याणकारी योजनाओ का नगर की जनता लगातार लाभ लेती रही है और आने वाले समय में भी भाजपा सरकार की योजनाओ की नियमित रूप से नगर के विकास में अहम भूमिका रहेगी। यह विचार भाजपा जिलाध्यक्ष ने वार्ड क्रमांक 4 में नपाध्यक्ष प्रत्याशी श्रीमती बसंती बारिया एवं वार्ड पार्षद प्रत्याशी श्री मनीष यादव की विजय हेतु सघन जनसम्पर्क के दौरान कार्यकर्ताओं और मतदाताओ को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। जनसम्पर्क में क्षेत्रीय विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल ने क्षेत्र के मतदाताओ से कहा भाजपा के शासन में क्षेत्र के विकास में निरन्तर गति दी जा रही है और कई विकास कार्य निकट भविष्य में मूर्त रूप लेंगे  जिससे नगरवासी लाभान्वित होंगे। नगर पालिका में भाजपा की पूर्ण विजय के साथ ही विकास की गति दुगुनी हो जाएगी।वार्ड के जगमोहनदस मार्ग ए रोहीदास मार्ग ए राजवाड़ा परिसर ए सज्जन रोड़ ए अमन कॉलोनी में सघन जनसम्पर्क के दौरान पूर्व नपाध्यक्ष श्री धनसिंह बारिया ए पूर्व पार्षद श्री सईदुल्ला खान ए श्री ओण्एलण् जैन ए श्री बंटी ब्रजवासी ए श्री कैलाश राठौर ए श्री ईशा भाई ए श्री हेमेन्द्र नागर ए श्री अनिल मकवाना ए श्री मनीष राठौर सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। चित्र रू वार्ड में सघन जनसम्पर्क करते हुए नपाध्यक्ष प्रत्याशी श्रीमती बसन्ती बारिया एवं पार्षद प्रत्याशी श्री मनीष यादव

कांग्रेस प्रत्‍याशी घर.घर जाकर कर रहें है अपना प्रचार

jhabua news
झाबुआ । नगर पालिका निर्वाचन के नजदीक आते ही हर वार्ड में कांग्रेस प्रत्‍या‍शी का जनसंपर्क ओर तेज हो गया है। मतदाताओं द्वारा उनसे अपेक्षा की जा रही हे कि वे चुनाव में जीत कर आए और एक अच्‍छी साफ सुतरी छबी वाली परिषद का निर्माण करें। वार्ड क्रमांक 7 में वार्ड प्रत्‍याशी रशीद कुरैशी ने अपने कार्यकाल के दौरान वार्ड के मतदाताओं से अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए वोट मांगे तथा वार्ड को और अधिक विकास करने के लिए पुनरू एक मौका देने की बात कही जिससे जो कार्य भाजपा की परिषद के विरोध के कारण अधुरे रह गए उसे कांग्रेस की परिषद आने पर पूरा करने की बात कही है। अध्‍यक्ष पद प्रत्‍याशी मनुबेन ने भी भाजपा परिषद द्वारा झाबुआ नगर में भाजपा द्वारा किए गए कार्यकलापों को उजागर करते हुए तथा नगर में कागजी विकास को लेकर मतदाताओं को भाजपा के पोल खोलते हुए आगामी चुनाव में कांग्रेस की एक स्‍वच्‍छ एवं पारदर्शी नगर पालिका को लेकर कांग्रेस के पक्ष में वोट मांगा। वार्ड के मतदाताओं के द्वारा उनहें शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर डॉण्विक्रांत भूरियाए रमेश डोशीए जिला कांग्रेस अध्‍यक्ष निर्मल मेहताए मेहमुद शेखए हनीफ शेखए अब्‍दुल र‍शीद शेखए जितेन्‍द्र प्रसाद अग्निहोत्रीए बंटु अग्निहोत्रीए सहित बडी संख्‍या में कांग्रेस पदाधिकारीए कार्यकर्ता एवं गणमान्‍य उपस्थित थे। इसी प्रकार संध्‍या 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक वार्ड क्रमांक 9 में कांग्रेस अधिकृत प्रत्‍याशी तब्‍बसुम मंसुरी के पक्ष में प्रचार किया गया। वार्ड में कांग्रेस पदाधिकारी एवं नेताओं द्वारा घर.घर जाकर कांग्रेस प्रतयाशी के पक्ष में वोट करने की अपील की जिसे जनता द्वारा सहर्ष स्‍वीकार करते हुए अध्‍यक्ष प्रत्‍याशी एवं पार्षद प्रत्‍याशी को विजय श्री दिलाने की बात कही। इस अवसर पर डॉण्विक्रांत भूरियाए सुश्री कलावती भूरियाए हेमचंद्र डामोरए आशीष भूरियाए प्रकाश रांकाए वसीम सैयदए कुण्तरन्‍नुमए बेबी बारियाए फिरोज मंसुरीए इम्तियाज कुरेशीए जिम्‍मीए लक्‍की कहारए कुलदीपए जमीरए अन्‍नु बेनए विशाल राठौरए गोपाल शर्माए बंटु अग्निहोत्रीए राकेश सोनावाए सहित बडी संख्‍या में वार्ड के नागरिक एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

राघोगढ विधायक जयवर्धन सिंह रविवार को एक दिवसीय झाबुआ प्रवास पर

झाबुआ  । राघोगढ विधायक जयवर्धन सिंह जी झाबुआ जिले के एक दिवसीय दौरे पर पधार रहें है। जिला कांग्रेस प्रवक्‍ता हर्ष भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि जय‍वर्धन सिंह जी दोपहर झाबुआ पहुचेंगे तथा अपरान्‍ह 3 बजे से झाबुआ नगर पालिका चुनाव हेतु कांग्रेस अधिकृत प्रत्‍याशियों के समर्थन में जनसंपर्क स्‍थानीय बस स्‍टैण्‍ड स्थित फंवारा चौक से प्रारंभ होगा जो बस स्‍टैण्‍ड से थांदला गेटए टॉकिज गलीए मेन मार्केटए सुभाष मार्गए बाबेल चौराहाए रूनवाल बाजारए लक्ष्‍मीबाई मार्ग होते हुए राजवाडे पर पहुंचेगा। यहां पर एक नुक्‍कड सभा को जयवर्धन सिंह जी एवं कांग्रेस पदाधिकारी संबोधित करेंगे। इस अवसर पर जिला कांग्रेस के पदाधिकारीगणए अध्‍यक्ष प्रत्‍याशी एवं समस्‍त संबंधित वार्ड प्रत्‍याशी जयवर्धन जी के साथ जनसंपर्क में सम्मिलित होगे। शहर कांग्रेस ने अधिक से अधिक संख्‍या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं गणमान्‍यों से इस जनसंपर्क में शामिल होने का अनुरोध किया है।

जिला विकलांग एवं पुनर्वास केंद्र में ब्रहा्राकुमारिज संस्था द्वारा रक्षाबंधन पर्व मनाया गया
  • दिव्यांगजनों को बांधे रक्षासूत्र

झाबुआ। श्री प्रजापिता ब्रहा्राकुमारिज ईष्वरीय विष्वविद्यालय संस्थान द्वारा ग्राम रंपगुरा स्थित जिला विकलांग एवं पुनर्वास कंेद्र रंगपुरा में रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया गया। इस अवसर पर संस्था की बीके जयंती दीदी द्वारा केंद्र मंे निवासरत बच्चों को तिलक लगाकर उनकी कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा गया। साथ ही इस दौरान बच्चों को रक्षाबंधन पर्व के महत्व के बारे में भी जानकारी दी। सर्वप्रथम केंद्र में निवासरत बच्चों को रक्षासूत्र बीके जयंती दीदी द्वारा बांध गए उन्हें तिलक लगाकर रक्षासूत्र बांधकर प्रसादी का वितरण किया गया। साथ ही इस दौरान बच्चों को नेपकीन भी वितरित किए गए। इस कार्य में सहयोग संस्था से जुड़ी भावना दीदी, रमिला दीदी, मनीषा दीदी, रमेषभाई आदि ने प्रदान किया।

यह रक्षा सूत्र आपकी हमेषा रक्षा करेगा
इस अवसर पर जयंती दीदी ने कहा कि संस्था द्वारा जो रक्षा सूत्र आपको बांधा गया है, वह आपकी आजीवन रक्षा करेगा। षिव बाबा का बांधा गया यह सुरक्षा कवच है जो आपके सुख-दुख, हर पल में आपकी मद्द करेगा, वहीं जो प्रसाद वितरित की गई है, वह षिव बाबा की प्रसाद है। इसे ग्रहण कर आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. जीएस त्रिवेदी ने किया एवं आभार केंद्र के संचालक शैलेन्द्रसिंह राठौर ने माना। इस अवसर पर केंद्र मंे निवासरत बच्चें बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

आज जिला जेल में मनाया जाएगा रक्षाबंधन पर्व
ब्रहा्राकुमारी संस्था द्वारा रविवार को दोपहर 11 बजे जिला जेल में रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिला जेल के कैदियों को पर्व का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए उन्हंें रक्षासूत्र बांधे जाएंगे। कार्यक्रम में अन्य संस्थाओं की भी सहभागिता रहेगी।

साहित्य संस्था कवि संगम ने सैनिको को भेजे हजारो रक्षा सूत्र, छात्र-छात्राओं एवं महिलाओं की अभिनव पहल

झाबुआ । देशकी प्रतिष्ठीत साहित्यीक संस्था राष्ट्रीय संगम की मध्यप्रदेश ईकाई के मार्गदर्शन में सीमा के प्रहरी देश के जांबाज  सैनिको के लिये स्थानीय राष्ट्रीय संगम के जिला संयोजक पण्डित गणेश उपाध्याय द्वारा हजारो की संख्या में रक्षा सूत्र एकत्रित करके  सेना मुख्यालय पर शनिवार को भेजे गये । श्री उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि विशुद्ध रूप  से भारतीय परिवेश के अनुकुल रेशमक े रक्षा सूत्र एकत्रित करने में रामकृष्ण नगर महिला मंडल एवं सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र छात्राओं एव ंविद्यालय परिवार के सदस्यों ने अनुकरणीय एवं सराहनीय सेवायें प्रदान की है । श्री उपाध्याय के अनुसार रक्षाबंधन पर्व पर देश की सीमाओं पर तैनात सैनिकों को इस आदिवासी अंचल की बहिनों की ओर से रक्षासूत्र भेज कर बहिनों की भावनाओं को संबल प्रदान किया गया है ।

निराश्रितों की सहायता करना हमारा प्रथम कर्तव्य है -ः डीपीए अध्यक्ष श्री भंडारी
  • आर्य प्रतिनिधि सभा संभालेगी आश्रम की व्यवस्था -ः दया सागरजी

झाबुआ। निराश्रितों की सहायता करना, उनके सुख-दुख में सहभागी बनना। साथ ही उनके जीवन में  साथी बनना खुषियों के पल हमेषा रहे, ऐसे प्रयास करना हमारा प्रथम कर्तव्य होना चाहिए। असहायों, बुजुर्गों, निराश्रितों की सेवा करने से जो पुण्य लाभ प्राप्त होता है। उसकी तुलना अन्य धार्मिक कार्यों से नहीं की जा सकती है। उक्त विचार जिला सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष यषवंत भंडारी ने ग्राम अंतरवेलिया स्थित श्रद्धानंद निराश्रित आश्रम में रोटरी क्लब झाबुआ द्वारा आश्रम के निराश्रित बच्चों के लिए खाद्यान सामग्री वितरण कार्यक्रम में व्यक्त किए। आपने कहा कि वह व्यक्ति अत्यंत सौभाग्यषाली होता है जो अपने सामथ्र्य अनुसार परमार्थ का कार्य करता है। हम बहुत ही सौभाग्यशाली है कि हमे इन निराश्रित बच्चों की सेवा करना का अवसर प्राप्त हो रहा है। यह बच्चें केवल जिले की नहीं अपितुू देष की भी धरोहर है और इनका भविष्य बहुत उज्जवल हो और यह आगे चलकर एक अच्छे मुकाम पर पहुंचे, इस हेतु हम सभी को मिलकर प्रयास करना होंगे।

आश्रम की व्यवस्था आर्य समाज ने ली
इस अवसर पर आर्य सभा के प्रतिनिधि एवं जिले में आर्य समाज द्वारा संचालित सेवा प्रकल्पों के प्रभारी आचार्य दया सागरजी ने बताया कि इस श्रद्धानंद निराश्रित आश्रम को अब मप्र आर्य प्रतिनिधि सभा के माध्यम से आर्य समाज से सीधा जोड़ लिया है। यहां की व्यवस्था अब आर्य समाज के प्रतिनिधि सभा के माध्यम से होगी। यहां पर रहने वाले प्रत्येक निराश्रित बच्चों को अच्छी षिक्षा, अच्छा स्वास्थ्य एवं अच्छी सुविधाएं प्राप्त हो, इसके लिए हमने एक बड़ी योजना तैयार की है। जिसका अगले कुछ ही दिनों में क्रियान्वयन प्रारंभ हो जाएगा।

निरंतर भोजन व्यवस्था संभाली
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आश्रम के नए व्यवस्थापक मनोज गोस्वामी ने कहा कि श्री भंडारी का समाजसेवा के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान रहा है। आपने कहा कि पिछले 20 वर्षों से इस संस्था से जुड़े रहकर समय-समय पर निराश्रित बच्चों की हमेषा मद्द की है। पिछले दिनों जब आश्रम सचिव पर संचालक  पर विपत्तीयां आई, तब भी श्री भंडारी ने भारतीय जैन संगठन एवं रोटरी क्लब के माध्यम से दो माह तक इन बच्चों की भोजन व्यवस्था बहुत ही सुव्यवस्थित ढंग से करने में सहयोग प्रदान किया।

निरंतर आश्रम का संचालन करूंगा
आश्रम के संस्थापक सचिव पं. आर्येेन्द्रकुमार वैदिक ने कहा कि इस संस्था के स्थापना के साथ ही बहुत सारे विधर्मी षड़्यंत्रकारियों ने इसे बंद करने के कई असफल प्रयास किए, यहां तक की मुझ पर झूठा आरोप लगाकर जेल तक भिजवाया गया, परन्तु सत्य परेषान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं। मैं जीवन भर आर्य समाज का कार्य करता रहा हूॅ और आगामी समय में भी करता रहूंगा। कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्था के सदस्यों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।

नवप्रवेषित बच्चों का किया स्वागत
इस अवसर पर आश्रम के नवप्रवेषित बच्चों का अतिथियों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया एवं उन्हें अच्छा पढ़ने और अच्छा बनने की सीख दी। कार्यक्रम का संचालन रोटरी मंडल के क्लब सर्विस चेयरमेन रो. जयेन्द्र बैरागी ने किया एवं आभार रोटरी क्लब के पीआरओ अमित यादव ने माना। इस अवसर पर भारतीय जैन संगठन के प्रतिनिधि संजय जैन, रोटरेक्ट क्ल के उपाध्यक्ष दौलत गोलानी, रोटरी क्लब के कार्यकारी सचिव राकेष सोनी सहित ग्राम के ठाकुर साहब सहित ग्रामवासी तथा पालकगण उपस्थित थे।

कांग्रेस  ने नगरविकास के लिये अपना 21 सूत्रीय विकासपत्र जारी किया
  • प्रेस वार्ता कर भाजपा की पूर्व परिषद के अध्यक्ष को लिया आडे हाथ
  • भाई भतिजावाद एवं भ्रष्टाचार का लगाया आरोप, जनता का व्यापक समर्थन मिलने का किया दावा ।

झाबुआ । नगरीय निकाय झाबुआ के आगामी 11 अगस्त को हो ने वाले नपा अध्यक्ष एवं पार्षदों के निर्वाचन को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा शनिवार को जिला कांग्रेस कार्यालय परिसर पर  अपने विकास पत्र अर्थात घोषणा पत्र के विमोचन के साथ ही प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया तथा नगरपालिका झाबुआ के अभी तक के कार्यकाल मे हुए घपलो,घोटालो एवं भ्रष्टाचार-भाई भतिजावाद को लेकर आडे हाथ लिया वही कांग्रेस को इस बार के चुनाव में मिल रहे व्यापक जन समर्थन एवं मतदाताओं में बदलाव करने की बयार के बारे में विस्तार से बताया । जिला पंचायत अध्यक्षा सुश्री कलावती भूरिया ने प्रेस को बताया कि इसबार होने जारहे नगरपालिका के चुनाव निश्चित ही महत्वपूर्ण है और जनता ने भी भाजपा के नगरीय शासन में कुशासन को जड मूल से उखाड फैंकने का पूरा मन बना लिया है । कलावती ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 15 सालों से भाजपा द्वारा शासित  नगरपालिका के भ्रष्टाचार का उल्लेख करते हुए कहा कि इस परिषद ने नगर को अािखर दिया ही क्या है ? उन्होने  कहा के प्रदेश के घोषणावीर मुख्यमंत्री बार बार झाबुआ में  आते है और झुठी घोषणायें करके चलते जाते है । वे अभी तक कितनी घोषणाओं को पूरा कर सके है यह विचारणीय है । वे यहां आते है झुठ बोल कर जनता को गुमराह करके चले जाते है । नगरपालिका जैसे चुनाव में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान यहां बार बार आना समझ से परे है । प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री रूस्तमसिंह पिछले 4 दिनों से यहां डेरा डाले बैठै हुए है और गलियो व वार्डो में घुम कर हार रही भाजपा को जिताने के लिये जनता से गुहार लगा रहे है । जबकि पूरे प्रदेश एवं जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत खराब है । मरीजों को दवाइ्रया नही मिल रही है और लोग बीमारी से परेशान है । स्वास्थ्य मंत्री यहां डेरा डाल कर अधिकारियों एवं कतिपय प्रत्याशियों को धमकाने का काम कर रहे है । कलावती ने आगे कहा कि इन्दौर भोपाल के दबंगों को बुलाकर भाजपा चुनाव में दबाव डाले का काम कर रही है । आचार संहिता के चलते भी स्वास्थ्य मंत्री डाक्टरों की मिटिगें ले रहे है  और जिला प्रशासन भी मुक दर्शक बना हुआ है  । आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है । औ र स्वास्थ्य मंत्री दबाव बना कर वोटिंग करवाने का प्रयास कर रहे है । पूरे नगर की जनता धनसिंह बारिया के बारे मे जानती है  िक वे कितने दुध के धुले है । चन्दाखोरो से यहा की जनता त्रस्त है। उत्सवों के नाम पर जबरन वसुली की जाती है । हमारी परिषद आने पर झाबुआ नगर को चन्दामुक्त शहर बनाने का हम वादा करते है तथा नगर को अच्छा विकास करके दिखायेगें। भाजपा के घोषणापत्र मे जनता से जो जो वादे किये गये थे वे थोथे साबित हुए है। कलावती ने धनसिंह बारिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक ड्रायवर मात्र एक साल की अवधि में इसकी माली हालत करोडपति वाली हो गई है । इन्होने एक पार्षद के साथ झुठे वादे करके संबंध स्थापित करके उसे बेघर कर दिया है । धनसिंह बारिया से नगर की बहिन बेटिया सुरक्षित नही है यह उनके साथ भी कभी भी खिलवाड कर सकता है । भाजपा की नगरपालिका के कार्यकाल में व्यापारी वर्ग भी त्रस्त है । नगर के आदिवासी वार्डो में तो काम ही नही कराये गये है । नगर की गलियों में गंदगी का साम्राज्य है एवं मक्खी- मच्छरों का प्रकोप शहर मे बढा है  । सुश्री भूरिया ने कहा कि वे मुख्यमंत्री की पोलखोलों अभियान को चलायेगी तथा जनका के बीच जायेगी । उन्होने कांग्रेस की नपा अध्यक्ष प्रत्याशी मन्नु डोडियार को विजयी बनाने की अपील की । प्रेस  को संबोधित करते हुए डा. विक्रांत भूरिया ने भी नगरपालिका के इस बार हो रहे चुनावों को काफी मजेदार एवं अप्रत्याशित बताते हुए कहा कि भाजपा की नगरपालिका परिषदों में झुला चकरी कांड को लेकर माननीय उच्च न्यायालय ने भी दोषियों के विरुद्ध कठोरतम  कार्यवाही के निर्देश देने के बाद भी प्रशासन ने आज तक दबाव के चलते एफआईआर दर्ज नही करवाई है । भाजपा के पदाधिकारी शैलेष दुबे भाजपा की नगरपालिका के कार्यकाल को शानदान बताते रहतेेेेेेेेेेेेेेजबकि इसका स्वाद नपा अध्यक्ष एवं भाजपा नेताओं ने ही चखा है । जनता को तो कडवा कडवा ही अनुभव मिला है । डा. विक्रांत ने आरोप लगाते हुए कहा कि गत चुनाव में भी भाजपा ने नगरपालिका में टेक्स कम करने का वादा किया था किन्तु इससे उलट इन्होने 15 से 17 प्रतिशत टेक्स बढा कर जनता के साथ विश्वासघात किया है । उन्होने आगे कहा कि  नल जल योजना को पांच सालों में भी पूरा नही कर पाये है। पाईप लाईन खरीदी मे भयंकर भ्रष्टाचार किया गया है ।घटिया क्वालिटी के पाईपों को खरीदा गया है। डेम बैराज तो तेयार ही नही हुआ है और नगर मे पाईप लाईने डालने का काम शुरू कर दिया है । नगर मे पूरानी नलजल योजना से ही पानी का सप्लाय किया जारहा है । नगर के तालाब शुद्धिकरण के लिये आये 65 लाख रूपयों की बंदरबाट की गई तथा आज तालाब की स्थिति यह है कि गंदगी के साथ ही जलकुंभी साफ नही हुई है । डा. भूरिया ने यह आरोप भी लगाया कि टेंकरो का जबरजस्त घोटाला किया गया है  11 लाख की रकम को खर्च बताया गया है जबकि इतनी रकम में तो नये टेंकर ही आ जाते । उन्होने कथित तौर पर नगर मे उत्सव मनाने के नाम पर मोटी रकम  चंदाखोरों द्वारा एकत्रित किये जाने का जिक्र करते हुए कहा कि जब भी चंदाखोर एकत्रित होते हैजबरन लिखीत रसीद देकर 50 हजार से लेकर डेढ लाख तक वसुलते है। इसे उत्सव की जगह चन्दोत्सव कहना ही ठीक रहेगा । राम रोटी केन्द्र के बारे में आरोप लगाते हुए डा. विक्रांत भूरिया ने आरोप लगाया कि हालांकि यह  पवित्र एवं जनहित का काम है   किन्तु इसमे पारदर्शिता जरा भी नही है । स्वयं जिला भाजपा अध्यक्ष ने भी रोम रोटी को लेकर आरोप लगाया है कि इसके संचालन मे पारदर्शिता नही बरती जारही है । नगर मे पेयज जल का प्रदाय 6 से 7 दिनों में मिल रहा है वह भी दुषित एवं गंदला पानी। विधानसभा में कचरा वाहनों को  लेकर उठाये गये सवाल का झुठा जवाब दिया गया है । जबकि कचरा वाहनों पर नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया ने खुद के परिवार के किशनपुरी के लोगों को रखा गया है और भ्रष्टाचार एवं भाई भतिजावाद किया गया है । डा. विक्रांत ने भाजपा की नगरपालिका प्रत्याशी बसंती बारिया के प्रचार पेंपलेंट पोस्टर में धनसिंह बारिया की जगह शैलेष दुबे का फोटो होने को लेकर भी व्यंग कसा । डा. भूरिया ने पूर्वनपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया पर यह आरोप भी लगाया कि धनसिंह बारिया निर्वाचित होने के एक साल पहले बीपीएल परिवार के थे  और एक साल के बाद तो वे करोडपति हो गये । उन्होने व्यंग करते हुए कहा कि व्यापरियों को धनसिंह बारिया से बिजनेस मनेजमेंट सीखना चाहिये  कि किस तगह से आर्थिक विकास तेजी से हो सकता है । कांग्रेस के सभी पदाधिकारी जनता को विश्वास दिलाते है कि नगर में कुशासन के खिलाफ आवाज उठायेगें तथा हमने जनता से जो जो वादे किये है उन्हे स्वच्छ एवं पारदर्शिता के साथ पूरा करेगें । इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने भी प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि पूरा प्रशासन दबाब बना कर नगर के विपक्षीयों की आवाज दबाने का काम कर रहा है । नगरपालिका में करोडो का भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए उन्होने आगे कहा कि 14 करोड की लागत से उत्कृष्ठ सडक के नाम पर घटिया सडक तथा सौदंर्यीकरण के नाम पर डिवाईडरों के बीच रोपे ेगये पौधे भी चार दिन में उखड चुके है। पाईप लाईन के नाम पर आधे झाबुआ को खेद दिया गया है तथा घटिया पाईप बिछाने का काम करने के साथ ही भाजपा के पार्षदों ने नल कनेक्शन के नाम पर 1500 तक की रकम वसूल की है । नगर मे बगीचों , सब्जी मार्केट की खस्ता एवं घटिया हालत का जिक्र करते हुए निर्मल मेहता ने आरोप लगाया की आम्बेडकर उद्यान के नाम पर नपा ने 48 लाख खर्च कर दिये किन्तु उद्यान विकसित नही हो पाया और पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ गया । नपा के अध्यक्ष एवं भाजपा के नेताओं के पास कुछ नही था वे करोडपति  बन गये है गाडियों के मालिक है ऐश अयासी के साधन उपलब्ध हो गये हेै । नगर मे कहीं भी महिलाओं के लिये शौचालय नही है ।जबकि रानापुर नगरपालिका का विकास देखा जावे तो उसके आगे झाबुआ जिरो है । श्री महेता ने आरोप लगाया कि नगरपालिका अध्यक्ष के रूप  मे धनसिंह बारिया नगरपालिका में कितने दिन बैठे यह जनता जानना चाहती है  ।उनका कार्यकल भी शुक्रवार से ही समाप्त हो चुका है फिर भी प्रशासन उनसे सरकारी आवास रिक्त नही करवा रहा है। उक्त आवास पर राजनैतिक गतिविध्ाििया चल रही है। इस बारे में कलेक्टर को शिकायत भी की गई तथा चुनाव प्रेक्षक को शिकायत करने के बाद भी कोइ्र कदम नही उठाया गया है । श्री मेहता ने नगर मे 7-7 दिनों में पानी आने की जिक्र करते हुए भाजपा को आडे हाथ लेते हुए नपा के भ्रष्ट कर्णधारों को सबक सीखाने एवं उन्हे हटाने का आव्हान करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की । रमेश डोसी ने भी प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि नगर मे कांग्रेस के जन सपर्क के दोरान नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिये श्रीमती मन्नु डोडियार एवं सभी 18 वार्डो के पार्षद प्रत्याशियों को जबरजस्त समर्थन मिल रहा है । पिछले 18 सालों के भाजपा के भ्रष्टाचार भाई भतिजावाद एवं व्यक्तिगत लाभ के बारे में आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के विधायक जयवर्धनसिंह,मोहन प्रकाश सहित कई विधायक नगरपालिका चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष मे जनसंपर्क के लिये  आयेगें और मतदाताओं से रूबरू होगें । प्रेसवार्ता के दौरान सुश्री कलावती भूरिया, अध्यक्ष प्रत्यशी मन्नु डोडियार, निर्मल मेहता, डा. विक्रांत भूरिया,  रमेश डोसी, आशीष भूरिया, हेमचंद डामोर, हर्ष भट्ट के अलावा नगर के सभी वार्डोे के कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी उपस्थित थे । इस अवसर पर कांग्रेस का  21 सूत्रीय  विकासपत्र का विमोचन किया ।

मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा क्विज प्रतियोगिता 19 अगस्त को आयोजित

झाबुआ । मोटल टूरिस्ट मैनेजर  सुबोध अग्रवाल ने बताया कि मध्यप्रदेश के हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी में कक्षा 9 वी एवं 12 वी तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं में अपने प्रदेश के बारे में विस्तृत जानकारी तथा मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थल के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग के द्वारा जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता दिनांक 19 अगस्त 2017 को आयोजित की जा रही है।

पेड न्यूज एवं विज्ञापन के संबंध में जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न

झाबुआ । निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार नगरीय निकाय निर्वाचन 2017 में पेड न्यूज के संबंध में जिला स्तरीय एमसीएमसी समिति की बैठक आज 5 अगस्त 2017 को कलेक्टर कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में एम.सी.एम.सी. समिति के अध्यक्ष श्री दिलीप कापसे सदस्य सचिव श्रीमती अनुराधा गहरवाल उप संचालक जनसम्पर्क, श्री राजेन्द्र रघुवंशी एसडीएम मेघनगर एवं सदस्य एमसीएमसी, श्री सुधीर कुशवाह सांख्यिकी अन्वेषक जिला पंचायत एवं श्री रतनसिंह राठौर वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।

विज्ञापन की अनुमति के लिये अभ्यर्थी आवेदन संबंधितm नगरीय निकाय के रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में प्रारूप ‘‘क‘‘ में प्रस्तुत करे
अभ्यर्थी प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया में प्रसारित करने के लिए विज्ञापन की अनुमति लेने के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूप ‘‘क‘‘ में सबंधित नगरीय निकाय के रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में अथवा झाबुआ में श्री प्रतापसिंह सौलंकी सहायक ग्रेड 03 जिला कार्यालय झाबुआ, श्री जी.एस. चितौडिया सहा.गे्रड 2 आय.टी.डी.पी.झाबुआ, श्री शंकरसिंह पालीवाल सहायक ग्रेड 3 को आवेदन उपलब्ध करवाये। उक्त शासकीय सेवक आवेदन प्राप्त कर परीक्षण हेतु जिला स्तरीय एमसीएमसी समिति को प्रस्तुत करेगे। समिति आवेदनो के परीक्षण उपरांत अभ्यर्थियो को विज्ञापन प्रसारण की अनुमति प्रदान करेगी।

ईवी एम मशीन हुई सील, 11 अगस्त को मतदान एवं 16 को होगी मतगणना

झाबुआ । नगरीय निकाय निर्वाचन 2017 में जिले में झाबुआ,थांदला, राणापुर एवं पेटलावद में मतदान के लिए उपयोग की जाने वाली ईवीएम को आज निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों एवं रिटर्निग अधिकारियों की उपस्थिति में सील किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सक्सेना ने सीलिंग कार्य का निरीक्षण किया। सीलिंग कार्य नोडल अधिकारी ईवीएम श्रीमती ममता चंगोड के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

11 अगस्त को मतदान एवं 16 अगस्त को होगी मतगणना
नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2017 के लिये मतदान 11 अगस्त 2017 को प्रातः 7.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक होगा और 16 अगस्त 2017 को मतगणना और निर्वाचन परिणामो की घोषणा की जायेगी।

शासकीय विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों हेतु आॅनलाईन होगे आवेदन 15 अगस्त तक होगे पंजीयन

झाबुआ ।सहायक आयुक्त श्री गणेश भाभर ने बताया कि अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था को पारदर्शी तथा प्रतिस्पर्धात्मक बनाने के उद्देश्य से एन साईसी के सहयोग से अतिथि शिक्षक के रूप में कार्य करने हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों के आॅनलाइ्रन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था को प्रारंभ किया गया है। आॅनलाईन रजिस्ट्रेशन के उपरांत अभ्यर्थी किसी भी हाईस्कूल/हायरसेकेण्डरी स्कूल में अपने डाक्यूमेंट को सत्यापित करा सकते है। डाक्यूमेंट के सफल सत्यापन के उपरांत शिक्षक पात्र सूची में शामिल होगे तथा इसी सूची में उपलब्ध अभ्यर्थियों की विषयवार तथा शाला के स्तरवार प्राथमिक, माध्यमिक, हाई.स्कूल हायर सेकेण्डरी स्कूल में वरीयता के आधार पर सूची जनरेट होगी। जिसके आधार पर अभ्यार्थी को निर्धारित शाला में उपस्थित होना होगा। जारी अदेशानुसार अतिथि शिक्षको की भर्ती के लिए आॅनलाईन पंजीयन 15 अगस्त 2017 तक होगे। डाक्यूमंेट सत्यापन का कार्य 20 से 25 अगस्त 2017 तक किया जायेगा। स्कूलवार/विषयवार अलाॅटमेंट 30 अगस्त 2017 तक होगे।

राणापुर में मतदान दल का प्रशिक्षण संपन्न, ईवीएम सहित कम्यूनिकेशन प्लान की दी गई जानकारी

झाबुआ 5 अगस्त 17/नगर परिषद निर्वाचन 2017 को निष्पक्ष संपन्न करवाने के लिए आज राणापुर के लिए गठित मतदान दल को मतदान संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मतदान दलों को ईवीएम की बारिकियों सहित कम्यूनिकेशन प्लान की जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई। प्रशिक्षण में मतदान की प्रक्रिया को भी विस्तार पूर्वक बताया गया।

अवैध शराब का अपराध पंजीबद्ध
      
झाबुआ। आरोपी सरवन पिता नाथा अमलियार नि. तलावपाड़ा के अवैध कब्जे से 4000/-रू0 की शराब जप्त कर  गिर. किया गया। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रं0 261/17 धारा 34(2) आब. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सब्जी मण्डी मे गले से सोने चेन की चोरी
झाबुआ। फरियादिया राजुबाई पति विरेन्द्र मावी उम्र 34 साल निवासी सिद्धेश्वर काॅलोनी झाबुआ ने बताया कि शांति निकेतन हाॅटल के पास सब्जी खरीदने गई थी कि अज्ञात महिलाओं द्वारा फरि. के गले में पहनी सोने की चेन चुराकर ले गयी। प्रकरण में थाना झाबुआ में अपराध क्रमांक 630/17 धारा 379 भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

ताश के पत्ते खेलते गीरफतार
झाबुआ । आरोपी अशोक पिता पारसमल जैन व अन्य 01 निवासी झकनावदा को अवैध रूप से रूपये पैसे का दाव लगाकर ताश पत्ते खेलते कब्जे से ताश पत्ते व नगदी 1220 रूपये जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रंमाक 264/17 धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अवैध शराब के दो अपराध पंजीबद्ध
झाबुआ । आरोपी भीमसिंह पिता अन्तेसिह भूरिया निवासी मोहनकोट के अवैध कब्जे से 700/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रं0 262/17 धारा 34-ए आब. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी धनसिंह पिता भुवान गामड निवासी मोहनकोट के अवैध कब्जे से 750/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रं0 263/17 धारा 34-ए आब. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

गेस की टंकी व नकदी की चोरी 
झाबुआ । फरि. बालूसिंह पिता रतनसिंह भुरिया उम्र 60 साल निवासी पेटलावद ने बताया कि संदेही आरोपी दिपक उर्फ बुचा निनामा निवासी पेटलावद फरि. के घर का ताला तोड़कर अंदर घुसे व 01 गैस टंकी व नगदी 1000 रूपये चुराकर ले गया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 374/17 धारा 457,380 भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

फांसी लगाने से मोत
झाबुआ । कमलेश पिता गेदाल डामोर उम्र 31 साल निवासी काकनवानी की घर में फाॅसी लगाने से मृत्यु हो गई। थाना काकनवानी में मर्ग क्रमांक 38/2017 धारा 174 जा.फौ. की कायमी की गयी।

नदी मे डुबने से मोत
जोगड़ा पिता रामला वसुनिया उम्र 35 साल निवासी मोदफलिया की मोद नदी में पानी में डुबने से मृत्यु हो गई। थाना रानापुर में मर्ग क्रमांक 46/2017 धारा 174 जाफौ की कायमी की गयी।

कोई टिप्पणी नहीं: