झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 09 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 10 अगस्त 2017

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 09 अगस्त

सांसद कांतिलाल भूरिया एवं जीतू पटवारी ने वाहन रैली के माध्‍यम से किया जनसंपर्क, कांग्रेस प्रत्‍याशियो के लिए मांगे वोट

jhabua news
झाबुआ 9 अगस्‍त। आज झाबुआ नगर में शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस के चुनाव प्रचार करते हुए एक विशाल वाहन रेली का आयोजन किया गया। रैली का आयोजन आज दोपहर 2 बजे से मेघनगर नाका स्थित महावीर बाग से सैकडों की संख्‍या में वाहन कांग्रेस के झंडे के साथ शहर के विभिन्‍न मुख्‍य वार्डो में भ्रमण करती हुई स्‍थानीय राजवाडा चौक पर पहुंची। इस रैली का नेतृत्‍व अखिल भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के प्रवक्‍ताए गुजरात प्रभारी एवं राउ विधायक जीतू पटवारी जी एवं युवा नेता डॉण् विक्रांत भूरिया द्वारा किया गया। सांसद कांतिलाल भूरिया भी बीच रैली में पहुंच कर रेली में शामिल हुए। रैली के माध्‍यम से कांग्रेस पार्टी ने नगर के विकास हेतु पूर जोर तरीके से अपना पक्ष रखा। साथ ही भाजपा की कथनी व करनी के अंतर को उजागर करते हुए कांग्रेस के अधिकृत प्रत्‍याशियों को विजय बनाने की अपील की। नगर पालिका निर्वाचन के अंतर्गत नगर पालिका अध्‍यक्ष एवं नगर के वार्डों में पार्षदों को चुनने हेतु आगामी 11 अगस्‍त को होने वाले चुनाव में नगर में 5 वर्षों का भविष्‍य तय होगा। नगर का भविष्‍य झाबुआ नगर के मतदाताओं के हाथ में है। मतदाताओं को अधिकार है कि वे सोच समझ कर अपने मत का उपयोग करे तथा अपने मत से एक साफ.सुथरी छबी वाले व्‍यक्ति को चुन कर नगर का भविष्‍य तय करें। पिछली बार नगर के मतदाताओं ने भाजपा की परिषद को चुना था तथा उनके कार्यकाल को भी देखा है। आप लोग देखें की भाजपा ने चुनाव के समय जो वादे किए थे उसे निभाने में वे पूरी तरह नाकाम रहे झाबुआ नगर में चंदा खोंरो का बोल.बाला है। आज भी जनता विकास की बांट जोह रही है। झाबुआ नगर में नगर पालिका के कार्यों में झुसखोरी और हर जगह कमीशन को बड़ावा में मिल रहा है। झाबुआ नगर के सोंदर्यीकरणए  बाग.बगीचों का रख.रखाव आदि पर करोड़ो रूपये भ्रष्‍टाचार की भेट चढ गए है। उक्‍त आरोप सांसद कांतिलाल भूरिया ने राजवाडे पर आयोजित नुक्‍कड़ सभा में लगाए। सांसद भूरिया ने भाजपा को आढे हाथों लेते हुए कहा कि देश के गुजरात राज्‍य में लोगों की खरीद.फरोक्‍त करने के बाद भी उसे मुंह की खानी पडी है। जीएसटी बिल ने व्‍यापारी एवं आम लोगों की कमर ही तोड दी है। कांग्रेस ने जीएसटी बिल में 14 से 18 प्रतिशत टेक्‍स लगाने की बात कही किेंतु भाजपा ने इसे 28 प्रतिशत तक कर दिया। जीएसटी में कई विसंगतियों के कारण आज व्‍यापारी व जनता अपने को ठगा सा महसूस कर रहें है। झाबुआ नगर मे पिछले 20 वर्षों से काबिज भाजपा परिषद में एक के बाद एक घोटाले हुए है जिनमें झुला.चकरी कांड को उच्‍च न्‍यायालय में तत्‍कालीन सीएमओ एवं अन्‍य दोषियो के खिलाफ एफआईआर के आदेश भी दिए गए। इसके बावजुद भी भाजपा के नेता चंदा वसुलीए घुस खोरी आदि से बाज नहीं आते। आज भाजपा के नेता उन्‍ही पैसों को चुनाव में लगाकर नगर की जनता को शराब व अन्‍य प्रलोभन देकर जनता से वोट मांगने का प्रयास कर रहे है किंतु कांग्रेस पार्टी हर जगह पर सतर्क है। भाजपा के षडयंत्र को कांग्रेस कामयाब नहीं होने देगी। जनता ने परिवर्तन की राह पर चलकर स्‍वच्‍छ व पारदर्शी नगर परिषद बनाने का संकल्‍प लिया है। भूरिया ने आगे कहा कि आप एक बार कांग्रेस को मौका दें निश्चित रूप से आपकी हर समस्‍या को हल किया जाएगा। अखिल भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के प्रवक्‍ता एवं राउ विधायक जीतू पटवारी ने अपने ओजस्‍वी भाषण में भाजपा को आडे हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश में चुनाव होते ही नकली मामा को जनता की याद आती है। वे हर चुनाव में प्रदेश के खजाने को खोलने की बात तो करते है चाहे नगर पालिका निर्वाचन होए विधानसभा या लोकसभा निर्वाचन की बात हो। निर्वाचन होते ही खजाने पर ताले लग जाते है। मुख्‍यमंत्री जहां.जहां भी जाते है वहां चुनावी वादे करते है उनके भोपाल पहुंचते ही वादे धरातल से गायब हो जाते है। पटवारी ने कहा कि मनुबेन डोडियार आपकी अपनी प्रत्‍याशी है। उनकी छवी एक र्इमानदारए स्‍वच्‍छ एवं कुशल नेतृत्‍व वाली महिला की है। वे एक सेवानिवृत्‍त कर्मचारी है। उनमे सभी विकास कार्य करवाने हेतु पूरी तरह काबिल है। अतरू अध्‍यक्ष एवं पार्षद पद हेतु हाथ के पंजे पर मोहर लगाकर कांग्रेस प्रत्‍याशी को भारी बहुमत से विजय बनाए ताकि एक स्‍वच्‍छ एवं पारदर्शी छवि वाली परिषद बनाए जो आप लोगों के सहयोग से झाबुआ के विकास को नए आयाम दे। डॉण्विक्रांत भूरिया ने भाजपा को आडे हाथो लेते हुए कहा कि आज भाजपा का एक ही काम रह गया है। लोगों से चंदा लेकर अपनी जेबें भरना। वे इस हेतु हर तरीके के हथकंडे अपनाते है। उन्‍होने कहा कि भाजपा शासिन नगर पालिका में कई करोडो के घोटाले हुए है। कांग्रेस की परिषद बनने पर इनसे पाई.पाई का हिसाब मांगा जाएगा साथ ही इनकी काली करतुतों को जनता के बीच लाया जाएगा। नगर में सोंदर्यीकरणए तालाब स्‍वच्‍छीकरणए नालियों के निर्माणए नल.जल योजनाए उत्‍कृष्‍ट सड़क योजना सहित कई योजनाओ में भारी भ्रष्‍टाचार की विस्‍तृत बात रखी। जिला पंचायत अध्‍यक्ष सुश्री कलावती भूरिया ने कहा कि भाजपा ने भ्रष्‍टाचार की हद कर दी है। अब जनता भाजपा के झुठे बहकावे में आने वाली नहीं है। आने वाले चुनाव में मतदाता भाजपा को करारा सबक सिखाएंगे। इस अवसर पर पूर्व विधायक जेवियर मेडाए लोकसभा युवक कांग्रेस अध्‍यक्ष आशीष भूरियाए प्रदेश महिला सचिव श्रीमती मनीषा शिरोडणकर ने भी अपनी बात रखी। कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस कोषाध्‍यक्ष प्रकाश रांका ने किया एवं आभार ब्‍लॉक कांग्रेस अध्‍यक्ष हेमचंद्र डामोर ने माना। इस अवसर पर कांग्रेस समर्थित अध्‍यक्ष पद उम्‍मीदवार मनुबेन डोडियारए वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता रूपसिंह डामोरए शहर कांग्रेस कार्यवाहक अध्‍यक्ष गौरव सक्‍सेनाए जिला कांग्रेस प्रवक्‍ता हर्ष भट्टए नाथुभाई ठेकेदारए श्री बुंदेला जीए विजय पांडेए गोपाल शर्माए रिंकु रूनवालए बबलु कटाराए विवेक येवलेए राजेश भट्टए साबीर फिटवेलए विशाल राठौरए अविनाश डोडियारए धुमाभाई डामोरए रशीद भाईए जितेन्‍द्र प्रसाद अग्निहोत्रीए राजेश डामोरए विनय भाभरए अब्‍दुल भाईए वसीम सैयदए अलोक भट्टए अरूण मकवानाए वरूण मकवानाए ऋषी डोडियारए रामला गुंडियाए रमेश परमारए पियुष बसोडए दिपु डोडियारए मुकेश शर्माए जितेन्‍द्र वर्माए कपिल जैनए निखिल सेठियाए आदि कांग्रेस पदाधिकारीए कार्यकर्ता एवं हजारों की संख्‍या में गणमान्‍य नागरिक उपस्थित थे।

      
फिल्म एव टीवी सीरीयल की लिए आज होगा आडीशन टेस्ट

झाबुआ ।  मुम्बई की बालाजी फिल्म व सीराज चित्र ़पट प्रोडक्शन हाउस के बेनर तले बनने वाली आगामी टीवी सीरीयल व फिल्म के लिए नए कलाकारो को मोका देने के उद्देश्य से आज झाबुआ मे आडीशन टेस्ट होगा।
 उक्त जानकारी देते हुए कम्पनी के कास्टिंग डायरेक्टर  जेरी पटेल ने बताया की बालाजी फिल्म व सीराज चित्र पट प्रोडक्शन हाउस के बेनर तले बनने बनने वाली आगामी टीवी सीरीयल एन ओझा जो की इण्डीयन क्रिकेट टीम के खिलाडी  नमन ओझा के नाम पर बन रही हे। वही ये हे मोहबते टीवी सीरीयल के लिए कुछ कलाकारो की आवश्यक्ता हे। उक्त दोनो के लिए नवीन कलाकारो की जरुरत के के लिए राजगड नाका झाबुआ के अंजली होटल के थर्ड फ्लोर पर लोकरंग के आफिस मे  आज गुरुवार दिनांक 10 अगस्त 2017 को कम्पनी के कास्टींग डायरेक्टर जेरी पटेल की मोजुदगी मे ़वनवासी अंचल के नवीन कलाकारो का आडीशन टेस्ट प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक लिया जावेगा। झाबुआ जिले सहीत आसपास के ़क्षेत्र के काई भी कलाकार इस टेस्ट मे भाग ले सकता हें। इस अवसर पर जिले के गायक कलाकार विक्रमसिह डोडीया , संदीप पटेल,विजय राज सिसोदिया व राम गिरी गोस्वामी सहीत कम्पनी के कई लोग उपस्थित रहेगे।

विश्व आदिवासी दिवस पर हजारो की संख्या मे जुटे लोग,  विशाल रेली निकाल कर दिया ज्ञापन

jhabua news
पारा-- विश्व आदिवासी दिवस पर आज मंगलवार को पारा नगर के शासकिय बालक उच्चतर माघ्यमीक विधालय मे वृहद स्तर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे वडी संख्या मे क्षेत्र के आदिवासी भाई बहनो ने भाग लिया। आज मंगलवार को संयुक्त राज्य द्वारा धोषीत विश्व आदिवासी दिवस पर पारा नगर के शासकिय बालक उच्चतर माध्यमिक विधालय मे विशाल पेमाने पर आदिवसी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम को बडे स्तर पर मानाने की तेयारीया कई दिनो से चल रही थी। कार्यक्रम मे दो हाजार से भी ज्यादा महिला पुरुष व बच्चो ने भाग लिया। कार्यक्रम के दोरान क्षेत्र के कई आदिवसी जन प्रतिनिधियो ने अपना उदबोधन दिया व आदिवासी बन्धुओ मे व्याप्त कुरुतीयो को दुर करने, बच्चो को अच्छी शिक्षा देने व समाज मे व्याप्त विभिन्न समस्याओ को रेखांकित किया व उनको दुर करने का आहवान किया। साथ ही इस वर्ष की कक्षा 10 व 12 अच्छे अंक लाने वाले बच्चो का सम्मान कर उनको ट्राफी  दीगई । पश्चात डीजे केे साथ नाचते गाते हुए परंपरागत लीबास मे स्कुल  परिसर से रेली निकाली जो की नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए बस स्टेण्ड पहुची। रास्ते मे नगर वासीयो सहीत मुस्लीम समाज ने फुल व गुलाल की वर्षा कर सभी आदिवासी बंन्धुओ का स्वागत किया। बस स्टेण्ड पर रेली का समापन हुआ जहा प्रकाश सेालंकी ज्ञापन का वाचन किया व पारा पुलीस चोकी पर पदस्थ एसआई विरेन्द्र चोहान को देश के महामहीम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। इस दोरान पुलिस ने अपनी व्यवस्था चाक चैबंद रखी। कार्यक्रम मे उपस्थित सभी लोगो का चाया व पेाहा की नाश्ता  भी दी गई। पानी की भी पर्याप्त व्यवस्थ की गई थी। इस अवसर पर सोमसिह सोलंकी, राकेष कटारा,रुपसिह डामोर ,केमता भाई डामोर,कोमल सिह डामोर,भुरसिह गाडरीया,रणसिह खराडी, जागडीया निनामा, कालुसिह वसुनिया ,शुभुसिह वसूनिया, कलसिह डावर सहीत कई लोग उपस्थित थैं।

जनता का कल्याण और झाबुआ का विकास ही मेरा लक्ष्य - मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान
  • जिला प्रवास के दूसरे दिन झाबुआ , थांदला और पेटलावद में रोड़ शो कर ली विशाल जन सभाए
jhabua news
भाजपा की सरकार द्वारा जनता के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। मेरा लक्ष्य जनता का कल्याण और झाबुआ का विकास करना है।पुरे प्रदेश के कल्याण के लिए यदि खजाना खाली भी जाए तो कोई चिंता नहीं क्योंकि जनता की जिंदगी सुखद हो जाएगी और जनता का कल्याण - विकास होगा तो सरकार का खजाना तो फिर से भर ही जाएगा।भाजपा सरकार के पाँच प्रमुख लक्ष्य है गरीबी , भ्रष्टाचार , आतंकवाद , साम्प्रदायिकता और गन्दगी से मुक्ति।हम नागरिको के प्रति हमारे कर्तव्यों की पूर्ति करने और जनता को साथ लेकर लगातार आगे बढ़ रहे है। उक्त विचार मप्र के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान ने स्थानीय राजवाड़ा चैक पर एक विशाल आमसभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।आगामी 11 अगस्त को होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के लिए चुनाव प्रचार के अंतिम दो दिनों में मुख्यमंत्री ने झाबुआ जिले का दो दिवसीय दौरा किया। इस दौरान उन्होंने 8 अगस्त को राणापुर में देर शाम रोड शो और बस स्टैंड पर महती आम सभा को संबोधित किया।वहीं 9 अगस्त को प्रातः झाबुआ नगर में रोड शो पश्चात राजवाड़ा चैक पर विशाल जन सभा को संबोधित किया , पश्चात दोपहर को उन्होंने थांदला और पेटलावद में रोड शो कर जन सभाओ को संबोधित किया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दौलत भावसार उनके साथ थे।उन्होंने चारो ही स्थानों पर नगर पालिका और नगर पंचायत क्षेत्रो के सर्वांगीण विकास के लिए अध्यक्ष सहित सभी वार्ड पार्षद प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जिताने की अपील की।उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मीडिया प्रभारी श्री अंबरीष भावसार ने बताया 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर रोड शो की शुरुआत भाजपा के राष्ट्रीय कद्दावर आदिवासी नेता और राष्ट्रीय अजजा आयोग के अध्यक्ष रहे स्व. श्री दिलीपसिंह भूरिया के प्रतिमा स्थल मेघनगर नाका पर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान द्वारा माल्यार्पण कर की गई। यहाँ खुली जीप में उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दौलत भावसार , विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल , सुश्री निर्मला भूरिया , चुनाव संचालक श्री प्रवीण सुराणा सवार थे। मेघनगर नाके से आरम्भ हुआ रोड शो दिलीप गेट , विजय स्तम्भ , बस स्टैंड , मुख्य बाजार , थांदला गेट , बोहरा मस्जिद , आजाद चैक , चारभुजा नाथ मन्दिर तिराहा होते हुए राजवाड़ा चैक पर पहुंच कर विशाल जन सभा में तब्दील हो गया। रोड़ शो के दौरान आदिवासी समाज , वाल्मीकि समाज , मुस्लिम समाज , व्यापारी वर्ग , बोहरा समाज , भाजपा महिला मोर्चा सहित नगर के प्रत्येक वार्ड पार्षद के भाजपा प्रत्याशियों ने क्षेत्र के मतदाताओ के साथ बड़ी संख्या में उपस्थित होकर पुष्प वर्षाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस दौरान अनेक स्थानों पर मुख्यमंत्री श्री चैहान ने नन्हे बच्चों के प्रति प्रेम जाहिर करते हुए उन्हें अपने हाथो से पुष्प माला पहनाई।कुछ स्थानों पर बालिकाओ और महिलाओ ने उन्हें राखी बाँधकर हर्ष जाहिर किया।जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा आज ही के दिन भारत को अंग्रेजों की दासता से मुक्ति को लेकर प्रत्येक भारतीय करो या मरो के उद्घोष के साथ देश भर में सड़को पर उतर आया था , आजाद हिन्द फौज के नेता सुभाषचंद्र बोस ने देश की आजादी के लिए नारा दिया था ष् तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूँगा श् अनेक वीर शहीदों के बलिदान के कारण हमारी आजादी सम्भव हो पाई थी।उन्होंने भाजपा सरकार द्वारा झाबुआ के विकास के लिए किए गए और वर्तमान में किए जा रहे अनेको कार्य बताते हुए कहा , शहरी अधोसंरचना निर्माण और विकास हेतु करोड़ो रुपयो की राशि सरकार द्वारा जारी की गयी। जिनसे यहाँ उत्कृष्ट सड़क निर्माण , वृहद पेयजल योजना , नगर और तालाबों का सौंदर्यीकरण , लिंक रोड निर्माण , ऑडिटोरियम निर्माण , पुस्तकालय भवन , क्रीड़ा परिसर निर्माण जैसे अनेको कार्य किये जा चुके है या निर्माण प्रक्रिया में है।महर्षि स्कुल से लेकर भण्डारी पेट्रोल पम्प तक सीसी रोड निर्माण किया जा चुका है और फूलमाल से देवझिरी तक सीसी निर्माण किया जाना तय है।विकास कार्यो के लिए कभी भी धन की कमी नहीं आने दी जाएगी।उन्होंने कहा मेरे यहाँ आते रहने से कांग्रेस बहुत परेशान हो जाती है , मैं अपनी प्यारी जनता से मिलने का क्रम जारी रखूँगा।कांग्रेस आज क्षमता विहीन हो गयी है , अब तो उसके वरिष्ठ नेता तक स्वीकारने लगे है की ऐसे ही रहा तो जल्द ही कांग्रेस खत्म हो जाएगी।आप लोगो को भी ध्यान रखना है की कांग्रेस का उम्मीदवार जीतने नहीं पाए क्यों की आगामी 5 साल झाबुआ के विकास के लिए है ना की लड़ने - झगड़ने के लिए।यह लोग झाबुआ के विकास को प्रभावित करते रहेंगे।इस आदिवासी बहुल क्षेत्र के विकास के लिए आलीराजपुर में तो नर्मदा जल पहुँचाने की व्यवस्था की जा चुकी है , शीघ्र ही झाबुआ में भी नर्मदा जल लाने के प्रयास तेज किए जाएंगे।हमने महिलाओ के सशक्तिकरण के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की है यही कारण है की आज झाबुआ में श्रीमती बसंती बारिया नपाध्यक्ष प्रत्याशी सहित कई वार्डो से महिला प्रत्याशी अपने क्षेत्रो का प्रतिनिधित्व करने के लिए आगे आ पाई है।हमने  मुख्यमंत्री की परिभाषा बदल दी है , जनता का सेवक बनकर कार्य कर रहा हूँ ना की किसी तरह के दंभ - अहंकार को लेकर आपके बीच हूँ।हम शिक्षा , स्वास्थ्य सहित तमाम क्षेत्रो के लिए अनेक लोककल्याणकारी योजनाओ और सुविधाओ के जनता के बिच कार्य कर रहे है।कोई गरीब बिना इलाज नहीं रहेगा और प्रत्येक गरीब भूमिहीन को आगामी 5 वर्षों में 2022 तक भूमि के पट्टे देने के साथ रहने के लिए मकान का प्रबन्ध भाजपा सरकार द्वारा किया जाएगा।अभी 234 हितग्राहियो को यह सुविधा दी गई है और हितग्राहियो का यह आंकड़ा आने वाले समय में लगातार बढ़ते ही जाएगा। हमारे द्वारा व्यापार उन्नयन योजना लागू कर व्यापार वृद्धि के प्रयास किए जा रहे है वही ठेलो पर धंधा करने वालो के लिए भी बेहतर सुविधाए दी जा रही हैं।शिक्षा के क्षेत्र में मुफ्त किताबे उपलब्ध कराने के साथ सायकल सुविधा सहित बेहतरीन छात्रावासो की श्रृंखला उपलब्ध की गयी है।नवीन योजना निर्माण कर 12 वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को कैरियर निर्माण के तहत उच्च शिक्षा के लिए पूरी तरह मुफ्त शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है , उनकी उच्च शिक्षा के लिए जितना भी खर्च आएगा उसे मप्र शासन वहन करेगा। कॉलेज के विद्यार्थियो को स्मार्ट फोन देकर आधुनिक ज्ञान विज्ञान से तालमेल बिठाते हुए आगे बढ़ने के अवसर उपलब्ध कराए गए हैं।कांग्रेस ने हमेशा गरीबी हटाने की केवल बात की लेकिन हमने एक रूपए किलो में नमक , चावल और गेंहूँ उपलब्ध कराया है , जो किसी भी सरकार द्वारा नहीं किया जा सका।गरीब कल्याण योजना के माध्यम से आज अनेक लोग लाभान्वित हो रहे है।जनसभा के आरम्भ में स्वागत भाषण नपाध्यक्ष प्रत्याशी श्रीमती बसंती धनसिंह बारिया ने देते हुए झाबुआ के विकास हेतु समस्त भाजपा प्रत्याशियों को भारी मतो से विजय करने की अपील की।रोड शो के पूर्व मुख्यमंत्री श्री चैहान ने राजगढ़ नाका स्थित पंडित दीनदयाल प्रतिमा तथा रोड़ शो के दौरान बस स्टैंड परिसर में क्रांतिकारी वीर टांट्या भील व आजाद चैक में अमर शहीद क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर नमन किया।जनसभा के दौरान वार्ड 17 से निर्दलीय प्रत्याशी श्री प्रभव वाखला द्वारा भाजपा प्रत्याशी को समर्थन दिए जाने पर मुख्यमंत्री श्री चैहान द्वारा पुष्प हार से स्वागत किया गया।इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री और जिला प्रभारी श्री रुस्तमसिंह , भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दौलत भावसार , क्षेत्रीय विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल , सुश्री निर्मला भूरिया , इंदौर विधायक एवं चुनाव प्रभारी श्री सुदर्शन गुप्ता , सरदारपुर विधायक श्री वेलसिंह भूरिया , जिला उपाध्यक्ष श्री ओपी राय, श्री अजय पोरवाल , जिला मंत्री श्री गोपालसिंह पँवार , पूर्व प्रदेश महामन्त्री अजजा मोर्चा श्री कल्याणसिंह डामोर , लोकतंत्र सेनानी श्री योगेन्द्र भावसार , पूर्व नपाध्यक्ष श्री धनसिंह  बारिया , चुनाव संचालक श्री प्रवीण सुराणा , नगर मण्डल अध्यक्ष श्री दिपेश सकलेचा , महामन्त्री श्री किर्ती भावसार , अल्पसंख्यक मोर्चा श्री इरशाद कुरैशी , श्री मेगजी अमलीयार , श्री ओमप्रकाश शर्मा सहित सभी वार्ड पार्षद मंचासीन थे। जन सभा का संचालन जिलाध्यक्ष श्री दौलत भावसार ने किया व आभार मण्डल अध्यक्ष श्री दिपेश सकलेचा ने माना।


नीति , नियत और नेता ठीक हो तो विकास होकर रहता है - मुख्यमंत्री श्री चैहान
  • स्मार्ट सिटी की संकल्पना के साथ प्रबुद्धजन बैठक आयोजित
झाबुआ । अगर आप झाबुआ का सर्वांगीण विकास चाहते है तो जनप्रतिनिधियों और जागरूक जनता के प्रतिनिधियों का एक समूह बनाए और सरकार के साथ नियमित संवाद स्थापित करते हुए पहल करे निश्चित रूप से झाबुआ के विकास को इससे और गति मिलेगी। हमारी प्राथमिकता कृषि जरूर है लेकिन वर्तमान दौर में मैं युवाओ सहित जनता को उद्यमशीलता से लबरेज भी देखना चाहता हूँ।यही कारण है की सभी क्षेत्रो से जुडी योजनाओ के आपसी सामन्जस्य के साथ एक सर्वांगीण समावेशी विकास के निरन्तर प्रयास भाजपा सरकार द्वारा लगातार किए जा रहे है।आज भारत तेजी से आर्थिक महाशक्ति के साथ सभी क्षेत्रो में विशिष्टता लिए विश्व के नक्शे पर लगातार उभरता जा रहा है , मध्य प्रदेश का झाबुआ सहित प्रत्येक शहर इस विकास में अपनी सार्थक भूमिका निभाए ऐसे प्रयास हम कर रहे है।जिनमें आपका सहयोग भाजपा प्रत्याशियों को अपने क्षेत्र की कमान सौपने के साथ मिल सकता है।नीति - नियत और नेता ठीक हो तो विकास तेज गति से होता है , यह भाजपा सरकार ने करके दिखाया है। यह विचारोत्तेजक उदबोधन मप्र के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान ने स्थानीय बी फोर सिनेमा हॉल परिसर में आयोजित प्रबुद्धजन बैठक में दिया। गौरतलब है की यह बैठक झाबुआ नगर को स्मार्ट सिटी के रूप में तब्दील करने के प्रयासों के चलते नगर के बुद्धिजीवियों से प्रदेश के मुखिया को रूबरू कराने हेतु आयोजित की गयी थी। यह जानकारी देते हुए जिला भाजपा मीडिया प्रभारी श्री अंबरीष भावसार ने बताया बैठक में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान ने कहा विकसित देश - प्रदेश की पहचान होते है समृद्ध और विकसित नगर , जिनका निर्माण समाज में आत्मविश्वास के साथ पूर्ण होता है। यह आत्मविश्वास हम भाजपा सरकार की अनेकानेक योजनाओ के माध्यम से जनता को लाभांवित करते हुए लगातार निर्मित कर रहे है। यह बुनियादी कार्य है।कृषि हमारा सर्वोच्च प्राथमिकता का क्षेत्र है , यही कारण है की लगातार पाँच वर्षो से हम 20 प्रतिशत की वृद्धि दर के साथ पंजाब और हरियाणा जैसे कृषि प्रधान माने जाने वाले प्रदेशो से बहुत आगे निकल आए है।मेरी सरकार ने अब तक 83 हजार करोड़ रुपए शहरी विकास के लिए पुरे प्रदेश में खर्च किए है जिसके परिणाम आज सबके सामने है , वही 2,200  करोड़ राशि कृषि हेतु जल सुविधा हेतु खर्च की गई उसके परिणाम भी पूरा विश्व देख और जान रहा है।जहाँ तक मुझे ध्यान है 1964 में आखरी मेडिकल कॉलेज का निर्माण प्रदेश में किया गया था लेकिन हमने एक साल में सात सरकारी मेडिकल कॉलेजों का निर्माण कर स्वास्थ्य सुविधाओ को बेहतर करने का प्रयास किया है।वही करीब 13 निजी मेडिकल कॉलेजो को भी स्वीकृति प्रदान कर शुरू किए गए है।स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी के लिए डॉक्टरी शिक्षा के विद्यार्थियो को कई सुविधाएं दी है लेकिन साथ ही शर्त भी रखी है की डॉक्टर बनने के बाद तीन साल गांवों में आपको अपनी सेवाएँ देना होगी।हमने व्यापार उन्नयन योजना के साथ युवा उद्यमी संवाद भी स्थापित किए है।परिवार की तरह सरकार चलाने के प्रयासों में अनेक क्षेत्रो में पंचायत बनाकर संवाद स्थापित किया है और यह क्रम लगातार जारी रहने वाला है। इससे नवीन विचारो और संकल्पनाओ की रचना में आसानी होती है। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा आज हमारे प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदु के नेतृत्व में देश सर्वांगीण विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर है , उनके नेतृत्व में सुनियोजित  आर्थिक महाशक्ति बनते भारत की आवाज हर देश ना केवल सुन रहा बल्कि सहयोग करने के लिए आगे आ रहे है यही कारण है की राष्ट्राध्यक्ष उनके स्वागत में प्रोटोकॉल तक को दरकिनार करने से नहीं चूक रहे। हमारा विकास शिक्षा आधारित है इसी के मद्देनजर हमारी सरकार ने 12 वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए उनकी उच्च शिक्षा की अड़चनों को समाप्त कर दिया है। अब ऐसे प्रतिभावान विद्यार्थी जिस भी क्षेत्र में उच्च शिक्षा लेना चाहे ले उन्हें खर्च की चिंता करने की जरूरत नहीं उनके तमाम तरह के खर्च मप्र की भाजपा सरकार उठाते हुए मप्र के विकास की गति को आगे बढ़ाएगी।उन्होंने कहा व्यपारी वर्ग भी करदाता है वो कोई चोर नहीं है , जीएसटी में आरम्भिक अड़चने नजर आ रही हो लेकिन इससे प्रदेश और देश के विकास में तीव्र सहयोग ही निकट भविष्य में मिलता सबको नजर आएगा।हमने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत ऋण सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 2 करोड़ रुपए कर दी है और ऋण की गारन्टी सरकार दे रही हैं। 15 प्रतिशत अनुदान के साथ दिया जाने वाला यह ऋण नवीन उद्योगों को प्रौत्साहित कर रहा है।हमारी सरकार का विशेष ध्यान इस ओर है की प्रदेशवासी नौकरी लेने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बने।उन्होंने कहा जल समस्या के हल के लिए प्रदेश की नदियों को जोड़ने के क्रम में लगातार कार्य किया जा रहा है , यहाँ झाबुआ तक भी नर्मदा जल लाने के प्रयास निकट भविष्य में किए जाएंगे।उन्होंने समाज में महिलाओ की महत्वपूर्ण भूमिका दर्शाते हुए कहा आज हमने 50 प्रतिशत आरक्षण तय किया है उसी का परिणाम है की झाबुआ सहित पूरे प्रदेश में महिला नेतृत्व निरन्तर निर्मित हो रहा है , एक ओर हमने लाड़ली लक्ष्मी योजना के माध्यम से भविष्य सुरक्षित करने के प्रयास किए है वही शिक्षा के क्षेत्र में भी 50 प्रतिशत आरक्षण दिया है और अब वन क्षैत्र में भी 33 प्रतिशत आआरक्षण महिलाओ के लिए निर्धारित कर दिया है , साथ ही सुरक्षा के क्षेत्र में महिलाओ का आरक्षण तय कर यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया है की अपराधो पर बेटिया बेहतरी से रोक लगा पाएगी।इस बैठक के आरम्भ में स्वागत भाषण भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दौलत भावसार ने दिया।इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्री रुस्तमसिंह , क्षेत्रीय विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल , इंदौर के विधायक व झाबुआ नपा चुनाव प्रभारी श्री सुदर्शन गुप्ता , नपाध्यक्ष प्रत्याशी श्रीमती बसंती धनसिंह बारिया और चुनाव संचालक श्री प्रवीण सुराणा मंचासीन थे।संचालन श्री ओम शर्मा ने किया।

जिला कांग्रेस ने दी अंतराष्ट्रीय आदिवासी दिवस पर दी बधाई

झाबुआ । जिला कांग्रेस द्वारा अंतराष्ट्रीय आदिवासी दिवस पर रतलाम-झाबुआ एवं समस्त देश के आदिवासीयों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सांसद कांतिलाल भूरिया ने इस अवसर पर अपने संदेश में कहा कि आदिवासी बहुल क्षेत्र का एक गौरवमयी इतिहास रहा है। भील, भीलाला, पटलिया समाज अपनी शूरता, वीरता, कर्मठता और सांस्कृतिक विरासतों के कारण देश के अन्य आदि समाजों में विशिष्ट एवं महत्वपूर्ण स्थान रखते है। झाबुआ, जोबट और अलीराजपुर राठौर वंशीय रियासतों के पहले इस क्षेत्र पर आदिवासी जनजाति का प्रभुत्व था। अंग्रेस इतिहासकार माल्कम ने भी अपनी पुस्तक ‘‘मैमोर्यस‘‘ मे इसकी पुष्टि की है। सन 1857 की क्रांति का महानायक तात्या टोपे जब दक्षिण भारत लोट रहा था, अलीराजपुर जिले के नानपुर ग्राम में वहां के शाषक एवं अंग्रेजों के विरूद्व बगावत में अलीराजपुर के भिलालों ने सहयोग किया। झाबुआ रियासत में राजशाही एवं अंग्रेजों के विरूद्व स्वतंत्रता आंदोलन में थांदला के गवला डामर, गजेसिंग , देवीचंद डामर पेटलावद के अमरसिंग डामर, रजला के धनसिंग भील ईटावा (थांदला) के रामसिंग, जूरीया वसुनिया काकनवानी के देवीचंद डामर, झाबुआ की बसंती बाई आदि के योगदानों को विस्मृत नहीं किया जा सकता। विराट परिप्रेक्ष में देखे तो निमाड़ का भीमा नायक, सोरवा का छीतू भील, मालवा का टांटया भील अंग्रेजी हुकुमत के लिए चुनौती बन गए थे। इसके पूर्व मेवाड़ के सूर्य महाराणा प्रताप के हल्दीघाटी युद्व में भी आदिवासी वीरों ने मुगल सेना के छक्के छुड़ा दिये थे। श्री भूरिया ने आगे कहा कि सरल-तरल , व्यवहार कुशल , ईमानदार और कर्मठ आदिवासी आज भी बडे़ सवेरे उठता है सूर्य की रश्मियां उसे खेतों की राह दिखाती है। मूसलाधार वर्षा, कंपाती सर्दी और झुलसाती गर्मी में भी जी-जान लगा कर वह बंजर और बेजान जमीन की कोख से उपज ले लेता है। किन्तु ओने-पोने दामों में रईस-साहुकारों को बेचकर अभावों का जीवन जीता है। आज वादे बडे-बडे किन्तु इरादे केवल स्वार्थ सिद्वी के है। पृथ्वीपुत्रांे को ना तो पीने के लिए शुद्व जल मिलता है, मजदूरों को फेक्ट्री में काम करते हुए सिलिकोसिस ग्रस्त होकर अपनी जान गवानी पड़ रही है तथा केमीकल प्लांटों के कारण खेतीहर भूमी भी बंजर होती जा रही है। आदिवासी रोजगार की तलाश में पलायन करने को मजबूर है तथा दर-दर भटक रहे है। नारों-भाषणों के शब्द जाल में देश-प्रदेश की सरकार कब तक खिलवाड करती रहेगी जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने आदिवासी दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि पहले आदिवासी समाज बहुत पिछडा हुआ था किंतु पिछले 70 सालों में आदिवासी समाज के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं बनाई गइ जिससे इस समाज के लोगों ने देश को उन्नत बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया है। जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया ने कहा कि अतराष्ट्रीय आदिवासी दिवस हमारे चिंतन , मनन और विचार संप्रेषित करने का विषय है। क्या हम सब जनजाति लोग गैर आदिवासी जनों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपनी योग्यता , प्रतिभा और ग्रामीय जीवन के कोशल के साथ विकास के उच्च पायदानों को स्पर्श कर सकते है घ् यह आत्म मंथन हमें करना होगा। युवा नेता डाॅ0विक्रांत भूरिया ने इस अवसर पर कहा कि आदिवासी समाज में देशप्रेम की भावना कुट-कुट कर भरी है। देश की उन्नति में आदिवासी समाज अपनी महत्ती भूमिका निभाने के लिए भी कृत संकल्पित रहा था, रहा है और हमेशा रहेगा। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश चंद्र जैन, शांतिलाल पडियार, पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया, वालसिंह मेडा, रतनसिंह भाबोर, गंगाबाई बारिया, जेवियर मेडा, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रूपसिंह डामोर, प्रकाश रांका, हनुमंत सिंह डाबडी, विजय पांडे, वरिष्ठ नेता रमेश डोशी, ठा0जोरावर सिंह, मानसिंह मेडा, कांग्रेस नेत्री कल्पना भूरिया, शीला मकवाना, रेखा मेडा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष चंद्रवीरसिंह राठौर, जिला महामंत्री जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री, यामीन शेख, वीरेन्द्र मोदी, सलेल पठान, सलीम शेख, अलीमुददीन सैयद, जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट, आचार्य नामदेव, साबीर फिटवेल, सेवादल संगठक राजेश भट्ट, युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष भूरिया, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कलावती मेडा, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विनय भबोर, किसान कांग्रेस अध्यक्ष नंदलाल मेड, अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष मेहमुद भाई जकरिया, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद्र डामोर, शहर कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष गौरव सक्सेना, आदिवासी विकास परिषद जिला अध्यक्ष जसवंत सिंह भबोर, युवा अध्यक्ष विजय भाबोर, कांग्रेस नेता शंकर सिंह भूरिया, कान्हा गुंडिया, अविनाश डोडियार, वरूण मकवाना, धुमा डामोर, मालु डोडियार, जिला पंचायत सदस्य अकमाल सिंह डामोर, शारदा अमरसिंह, कलावती गेहलोद, रमिला डामोर, संता तेरसिंह, आदि ने इस अवसर पर बधाई दी।

वार्ड क्रमांक 2 एवं 3 में कांग्रेस का सघन जनसंपर्क

झाबुआ । नगर पालिका चुनाव में आज ढोल-ढमाकों के साथ चुनाव प्रचार आज शाम 5 बजे थम जाएगा। झाबुआ नगर के सभी वार्डों में कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी अपने एवं अध्यक्ष मनुबेन डोडियार के समर्थन में घर-घर जाकर मतदाताओं से कांग्रेस के पक्ष में जमकर प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं। आज सवेरे वार्ड क्रमांक 2 व 3 में प्रदेश कांग्रेस से पधारे सचिव मनीषा शिरढोधकर एवं नगर पालिका चुनाव पर्यवेक्षक अरिवंद जोशी ने वार्ड में जाकर सघन जनसंपर्क किया। इस अवसर पर हुसैनी चैक पर एक नुक्कड सभा का भी आयोजन किया गया। नुक्कड सभा को संबोधित करते हुए शिरोडकर ने भाजपा सरकार एवं नगर पालिका को आढे हाथों लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री एवं भाजपा के नेता चुनाव के समय बहुत बड़े-बड़े वादें करते है परंतु जितने के बाद वे जनता की समस्याओं का निराकरण एवं वार्डों का विकास करने की बजाय अपने व अपने परिवार के विकास में लग जाते है। मध्यप्रदेश में आज नित नए घोटाले उजागर हो रहें है। आपकी अपनी झाबुआ नगर पालिका में कई घोटाले हालहिं के दिनों में उजागर हुए जिसमें जनता के पैसों की खुब बंदरबाट हुई है। उच्च न्यायालय ने पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के आदेश तक दिए है। महिला नेत्री शिरढोणकर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जो कहती है उसे करने में विश्वास रखती है। कांग्रेस ने सभी वर्गों का ध्यान रखा है। आज जनता भाजपा के राज में त्रस्त हो चुकी है और पूरे प्रदेश में परिवर्तन की लहर चल रही है। झाबुआ नगर में भी आने वाले चुनाव में कांग्रेस की परिषद बनना तय है। चुनाव पर्यवेक्षक अरविंद जोशी ने अपने उद्बोधन में कहा कि सांसद कांतिलाल भूरिया ने अपने संसदीय क्षेत्र में इतने विकास कार्य किए है जिसकी गिनती करना संभव नहीं है। भूरिया जी ने आप लोगों के बीच आकर जब-जब समस्याएं सुनी है तब-तब समस्याओं के समाधान में कोई कसर नहीं छोडी है। भाजपा ने इन वार्डों को हमेशा ही अछुतों सा व्यवहार किया है। अतः आप सभी को एक मौका प्राप्त हुआ है कि कांग्रेंस समर्थित नगर पालिका बनाकर भाजपा को मुंह तोड जवाब दें। कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला कांग्रेस महामंत्री अलीमुद्दीन सैयद ने कहा कि पिछले कई वर्षों से झाबुआ नगर में भाजपा की परिषद एवं प्रदेश में भाजपा की सरकार है किंतु इन्होने कभी भी इन क्षेत्रों के विकास पर ध्यान नहीं दिया है। जबकि पिछली बार इस क्षेत्र की जनता ने भाजपा को विकास के लिए जीताया था किंतु उनका विश्वास कोरा ही रहा। आने वाले चुनाव में आप वार्ड क्रमांक 2 एवं 3 की कांग्रेस प्रत्याशी नूरजहां बी एवं गुलबानो सैयद तथा अध्यक्ष पद प्रत्याशी को भारी बहुमत से जीत दिलाकर अपने क्षेत्र के विकास में योगदान दें। इस अवसर पर जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट, अनवर बाबा, नईम भाई, रहीम भाई, बाबु खाॅन, मोइन काजी, करीम शेख, अजीज, रशीद भाई, मोईन भाई , रियाज हाफीज, अब्दुल शेख, वसीम सैयद, करीम शेख, सलीम कादरी, नौसाद भाई, यासीन भाई, रियाज भाई, सालु, यासीन, भैयु, इरशाद, इरफान भाई, साबीद भाई, वसीम भाई, ऐहसान भाई, जुबेर शेख, रिजवान, सहित अनेक कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं वार्ड के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

वार्ड क्रमांक 5 में कांग्रेस ने किया घर-घर जाकर सघन जनसंपर्क

झाबुआ । झाबुआ नगर के सभी वार्डों में कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी अपने एवं अध्यक्ष मनुबेन डोडियार के समर्थन में घर-घर जाकर मतदाताओं से कांग्रेस के पक्ष में जमकर प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं। आज दोपहर वार्ड क्रमांक 5 में प्रदेश कांग्रेस से पधारे सचिव मनीषा शिरढोधकर, नगर पालिका चुनाव पर्यवेक्षक अरिवंद जोशी एवं प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने वार्ड में जाकर कांग्रेस पार्षद पद प्रत्याशी रिंकु रूनवाल सघन जनसंपर्क किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस महामंत्री जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री, संतोष रूनवाल, आलोक रूनवाल, विजय रूनवाल, अनिल भाई, गुडडु भाई, रानी रूनवाल, सहित अनेक कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

राणापुर को मिनी स्मार्ट सिटी बनाएंगे - मुख्यमंत्री श्री चैहान
  • राणापुर में शानदार रोड शो और विशाल जनसभा आयोजित
झाबुआ । हमारी सरकार पुरे प्रदेश के सर्वांगीण विकास की संकल्पना के साथ निरन्तर कार्य कर रही है और इसके लिए सरकार पैसो की कोई कमी नहीं आने देगी।राणापुर को मिनी स्मार्ट सिटी बनाने के लिए किसी तरह की कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। राणापुर के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार द्वारा लगातार पैसा भेजा जाता रहा है लेकिन यहाँ का नेतृत्व ही गलत हाथो में था जिसने जनता की भलाई के लिए नगर को भेजे पैसे का गोलमाल कर दिया। बाकी और जगह तो ठीक लेकिन कांग्रेस के यहाँ के नेतृत्व ने शौचालय के पैसे तक को नहीं छोड़ा। अब क्या कहे ? मैंने विकास के लिए भेदभाव नहीं किया लेकिन जनता का पैसा खाने वाले बेईमानो को बिलकुल नहीं छोड़ा जाएगा। यह विचार प्रदेश के मुखिया श्री शिवराजसिंह चैहान ने राणापुर में शानदार रोड शो के बाद बस स्टैंड पर आयोजित विशाल जन सभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।विशाल जनसभा का आलम यह था की पैर रखने की जगह भी नहीं मिल पा रही थी। यह जानकारी देते हुए जिला भाजपा मीडिया प्रभारी ने बताया मंगलवार देर शाम मुख्यमंत्री श्री चैहान ने चंद्रशेखर आजाद नगर से राणापुर की ओर जिले में प्रवेश कर अपने दो दिवसीय झाबुआ जिला प्रवास की शुरुआत की।स्थानीय कालिका माता मन्दिर चैराहे पर जैसे ही उनके काफिले ने प्रवेश किया , भाजपा और शिवराज के जयकारो से गगन गूँज उठा।यहाँ से खुली जीप में सवार होकर मुख्यमंत्री श्री चैहान , भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दौलत भावसार , विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल , चुनाव संचालक श्री मनोहर सेठिया , नपं अध्यक्ष प्रत्याशी श्रीमती सुनीता गोविन्द अजनार जनता के बीच रोड शो के रूप में पहुँचे। नगर के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए चप्पे - चप्पे पर मुख्यमंत्री श्री चैहान का राणापुरवासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।इस दौरान कुछ स्थानों पर नन्ही बालिकाओ और महिलाओं ने उनकी कलाई पर राखी भी बाँधी।जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कहते है लोग पत्थरो की मार से घायल हो जाते है लेकिन यहाँ राणापुरवासियों ने प्रेम से मुझ पर इतने फूल बरसाए है की लगने लगा कही मैँ इनकी मार से ही घायल ना हो जाऊं।आपने जो ईज्जत और प्रेम दिया है , मैं आपकी जिंदगी में अपनी ओर से सुविधाएं देने में कोई कसर नहीं रखूंगा।संकल्प है की राणापुर का विकास अधूरा नहीं रहेगा।विकास में शिक्षा क्षेत्र की भूमिका महत्वपूर्ण होती है इसीलिए हमने यहाँ कॉलेज की शुरुआत की है जबकि सामान्यतः इतने छोटे नगरो में कॉलेज नहीं होता है।स्कुलो और छात्रावासो के निर्माण के साथ ही पहली से बाहरवी कक्षा तक के विद्यार्थियों को किताबे उपलब्ध कराने के अलावा आठवीं तक के विद्यार्थियों के खातो में यूनिफॉर्म का पैसा भेजा जा रहा है , इसके अलावा सायकल , छात्रवृत्ति , होनहार विद्यार्थियों को लैपटॉप , कॉलेज के विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन की सुविधा हमारी सरकार दे रही है।राणापुर के विकास के तहत पेयजल योजना , तालाब का सौंदर्यीकरण सहित अधोसंरचनात्मक विकास हेतु नियमित रूप से राशि हमारी सरकार भेजती रही है। यह क्रम आगे भी जारी रहेगा लेकिन अबकी बार आपको भाजपा प्रत्याशी को चुनकर नेतृत्व देना होगा ताकि आपके लिए और आपके नगर के विकास के लिए आने वाली राशि का सही उपयोग हो सके।शिवराज जनता के सेवक है और सेवा के लिए मैं हरदम तैयार रहता हूँ , गरीबो को एक रुपए किलो में गेंहूँ , चावल और नमक देने वाली हमारी पहली सरकार है जो अंतिम व्यक्ति तक को सुविधा उपलब्ध कराती है।अगले पाँच वर्षो में प्रत्येक व्यक्ति के पास अपनी जमीन और अपना मकान होगा , यह सरकार ने सुनिश्चित किया है। इसके लिए हमें अगर जमीन खरीदकर भी देना पड़ी तो देंगे ।आवास योजना के तहत यहाँ 270 हितग्राही लाभान्वित हुए है , यह क्रम और संख्या लगातार बढ़ती रहेगी जब तक की सभी हितग्राही इससे लाभान्वित न हो जाए।प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा की सभी अड़चने दूर कर दी गई है। अब 75 प्रतिशत से अधिक अंक लेन वाले किसी भी वर्ग के विद्यार्थी को कैरियर निर्माण में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। उनकी उच्च शिक्षा का समस्त खर्च भाजपा की प्रदेश सरकार उठाएगी।उन्होंने कहा बालिकाओ के जीवन को सँवारने के लिए कई योजनाए हमने बनाई है इनमें लाड़ली लक्ष्मी योजना सहित मुख्यमंत्री कन्यादान और निकाह योजना भी है। हमने महिलाओ को 50 प्रतिशत आरक्षण देने के साथ उनकी प्रगति के अवसरों में ईजाफा किया है।अभी शिक्षको की 40 हजार भर्तियां होना है इसमें भी हमने 50 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए है।उन्होंने कहा राज्य बीमार योजना के तहत प्रत्येक बीमार को इलाज उपलब्ध हो ऐसी व्यवस्था सरकार द्वारा की गई है।इससे पूर्व क्षेत्रीय विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल ने अध्यक्षीय उदबोधन देते हुए कहा मप्र की भाजपा सरकार ने बिना किसी भेदभाव के राणापुर को लगातार सहयोग दिया है , इसी का परिणाम है नगर को पेयजल योजना , कन्या परिसर जैसी सुविधाएं मिल पाई है।अब आप सबकी जिम्मेदारी हैं की आप नगर पंचायत की पूरी बॉडी में भाजपा के प्रत्याशियों को जीताकर भेजे ताकि राणापुर का तेजी से विकास हो सके।नपं अध्यक्ष प्रत्याशी श्रीमती सुनीता अजनार ने स्वागत भाषण देते हुए कहा सेवा करने वाले कभी वाडे नहीं करते बल्कि वो तो निरन्तर सेवा करते चले जाते है।हमारे आदर्श पंडित दीनदयाल उपाध्याय और विचारधारा है।जिसमें समाज के सबसे अंतिम व्यक्ति को लाभ पहुँचाते हुए उसे मुख्य धारा में लाने का उद्देश्य समाहित है।कांग्रेस केवल और केवल झूठ जा प्रचार करती आई है। इसका सबसे बड़ा प्रमाण आवास योजना को लेकर उनके द्वारा फैलाया जा रहा यह झूठ है की इस योजना के  हितग्राहियो को आगे चलकर इसका पैसा भरना होगा।हमारे प्रदेश के मुखिया श्री शिवराजसिंह चैहान ने राणापुर के साथ कभी भेदभाव नहीं किया।इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्री रुस्तमसिंह , मनावर विधायक श्रीमती रंजना बघेल , जिलाध्यक्ष श्री दौलत भावसार , चुनाव प्रभारी व आईडीए चेयरमैन श्री शंकर ललवानी , जिला उपाध्यक्ष व चुनाव सह प्रभारी श्री लक्ष्मणसिंह नायक , चुनाव संचालक श्री मनोहर सेठिया , जिला महामन्त्री श्री थावरसिंह भूरिया , श्री छगन प्रजापत , श्री राजेन्द्र उपाध्याय सहित सभी वार्ड पार्षद प्रत्याशी मंचासीन थे।जनसभा का संचालन नगर मण्डल अध्यक्ष श्री ललित बंधवार ने किया व आभार जिला महामन्त्री श्री भूरिया ने माना।

लूट का अपराध पंजीबद्ध
     
झाबुआ। फरि. दिपक पिता गोविन्द रायकवार उम्र 24 साल निवासी बिलोनी रतलाम ने बताया कि बड़ा जुलवानिया से थांदला आ रहा था कि खेजडा घाटी पर 02 अज्ञात व्यक्ति मोटर सायकल लेकर आये व फरि. कि मोटर सायकल को गिरा दी तथा जेब में रखे नगदी 20,000 रूपये व 01 सेमसंग कंपनी का मोबाईल जिसमे सिम नः 7869213375 लगी व पोज मशीन एचएचडी हार्ड लूटकर भाग गये। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रंमाक 385/17 धारा 392 भादवि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

हत्या का प्रयास का अपराध पंजीबद्ध
    
झाबुआ। फरि. विमला पति पुष्पेन्द्र सिह उम्र 27 साल निवासी गुलरीपाडा ने बताया कि फरि. घर के अंदर सो रही थी कि अज्ञात बदमाश जान से मारने की नियत से बंद गेट के पिछे से बंदूक से फायर कर भाग गये जिससे गोली का एक छर्रा फरि. को लगा। प्रकरण में थाना कालीेदेवी में अपराध क्रमांक 153/17 धारा 307 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

भोजनालय मे चोरी टीवी फ्रिज लेगए चोर 
     
झाबुआ । फरि. बंसतीलाल पिता उकारलाल बिजावन उम्र 57 साल निवासी बामनिया ने बताया कि अज्ञात बदमाश फरि. का सातेर में स्थित भोजनालय के सटर का ताला तोड़कर अन्दर घुसे व 01 फ्रिज एजी कंपनी की, 01 टीवी एलजी कंपनी की, किराना सामान व गल्ले में रखे नगदी करीब 400 रूपये चुराकर ले गये। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 382/17 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घायल की ईलाज के दोरान मोत

झाबुआ । पिंकु पिता पारसिह भुरिया उम्र 25 साल निवासी जाम्बुकुंडी की एक्सीडेंट में आयी चोटो के कारण मृत्यु हो गई। थाना कालीदेवी में मर्ग क्रमांक 04/2017 धारा 174 जा.फौ. की कायमी की गयी।

कोई टिप्पणी नहीं: