झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 25 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 25 अगस्त 2017

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 25 अगस्त

भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा झाबुआ की जिला कार्यकारिणी घोषित

झाबुआ। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री भगतसिंह कुशवाह के निर्देशानुसार एवं संभागीय संगठन मंत्री श्री जयपालसिंह चावड़ा व जिलाध्यक्ष श्री दौलत भावसार की सहमति से पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री सन्तोष सोनी ने मोर्चा जिला कार्यकारिणी की घोषणा की। उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मीडिया प्रभारी श्री अंबरीष भावसार ने बताया पिछड़ा मोर्चा की जिला कार्यकारिणी में जिला उपाध्यक्ष श्री प्रह्लाद नायक राणापुर , श्री आनन्द सरतालिया पारा , श्री सचिन सोलँकी थान्दला ,श्री मनीष यादव  बिट्टू झाबुआ , जिला महामंत्री श्री मनोहर भटेवरा मोटा भाई पेटलावद , श्री अजय सोनी एडव्होकेट  झाबुआ , जिला मंत्री श्री राकेश प्रजापत राणापुर , श्री लक्ष्मण चैहान  कल्याणपुरा , श्री विक्की प्रजापत मेघनगर , श्री विनोद पँचाल पिटोल ,श्री ऊँकारलाल पाटीदार रायपुरिया ,जिला कोषाध्यक्ष श्री मनीष सोनी मेघनगर ,जिला कार्यालयमंत्री श्री नीलेश गढ़वाल थान्दला ,जिला आईटी सेल प्रभारी श्री मोहित चैहान खवासा ,जिला कार्यकारिणी सदस्य श्री ईश्वर भगत खवासा ,श्री राजेश सोनी पत्रकार बामनिया ,श्री शैलेन्द्र भावसार झाबुआ ,श्री शरद नायक भगोर ,श्री मनोहर चैहान पेटलावद ,श्री गजानन्द राठौड़ ,श्री मदनलाल पँचाल कुंदनपुर ,श्री रमेशचन्द्र पँचाल करडावद ,श्री मांगीलाल पाटीदार सुतरेटी ,श्री धर्मेंद्र पाटीदार बावड़ी (बरवेट) मनोनीत किए गए है।


पार्षद श्री उपाध्याय भाजपा में शामिल

jhabua news
झाबुआ। थांदला पंचायत के वार्ड क्रमांक तीन से नव निर्वाचित पार्षद श्री गोलू उपाध्याय ने जिला मुख्यालय पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दौलत भावसार एवं भाजपा पदाधिकारियों की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।क्त जानकारी जिला भाजपा मीडिया प्रभारी श्री अंबरीष भावसार ने दी। उन्होंने बताया भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दौलत भावसार ने पार्षद श्री गोलू उपाध्याय को सदस्यता ग्रहण कराते हुए कहा आज भाजपा की रीति - नीति और भाजपा शासन में किए जा रहे जन कल्याणकारी कार्यों से अनेकानेक लोग लाभान्वित हो रहे हैं और विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक संगठन भाजपा का लगातार विस्तार हो रहा है।थांदला क्षैत्र विधायक श्री कलसिंह भाबर सहित क्षेत्रीय भाजपा पदाधिकारियों की सहमति से आज पार्षद श्री गोलू उपाध्याय को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई गई हैं।इस अवसर पर जिला मंत्री श्री गोपालसिंह पँवार , जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री संतोष सोनी , जिला कार्यालय मंत्री पं. महेंद्र तिवारी , नगर उपाध्यक्ष श्री अंकुर पाठक , नगर मंत्री श्री राजा ठाकुर , पार्षद श्री अजय सोनी , श्री मनीष यादव , श्री अवि भावसार , श्री आशीष शर्मा सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

जिला कांग्रेस ने गणेष चतुर्थी की जिलेवासियों को दी बधाई

झाबुआ । जिला कांग्रेस ने गणेष चतुर्थी के पावन अवसर पर जिले वासियों को अपनी ओर से बधाई दी है। क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया ने इस अवसर पर अपने संदेष में कहा कि गणेष चतुर्थी एक राष्ट्रीय पर्व है। सन 1883 में इसे लोकमान्य तिलक (सामाजिक कार्यकर्ता, भारतीय राष्टवादी तथा स्वतंत्रता संग्राम सैनानी) द्वारा इस उत्सव की शुरूआत हुई। उस समय अंग्रेजी शासन से भारतीयों को बचाने हेतु गणेष पुजा की प्रथा बनाई गई। यह पर्व हिंदु एवं गैरहिंदुओं के बीच असमानता को हटाने के लिए राष्ट्रीय उत्सव के रूप में मनाया जाता है।
सांसद भूरिया ने श्री भगवान गणेष इस अवसर पर धरती पधारते है और लोगों को उनका मन चाहा आर्षिवाद प्रदान करते हैं। भगवान गणेष लोगों के जीवन से सभी बाधाओं और मुष्किलों को हटाते हैं साथ ही उनके जीवन को खुषियों से भर देने वाले हैं। बच्चे भी भगवान को गणेषा के नाम से पुकारतंे हैं। जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश डोशी, पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया, वालसिंह मेडा, जेवियर मेडा, रतनसिंह जी भाभर, गंगाबाई बारिया, युवा नेता डाॅ0विका्रंत भूरिया, कोषाध्यक्ष प्रकाश रांका, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेशचंद्र जैन, शांतिलाल पडियार, महिला नेत्री कल्पना भूरिया, शीना भूरिया, मंजु शाह, नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष मनुबेन डोडियार, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद्र डामोर, शहर कांग्रेस अध्यक्ष बंटु अग्निहोत्री, कार्यवाहक अध्यक्ष गौरव सक्सेना, लोकसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष भूरिया, सेवादल संगठक राजेश भट्ट, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विनय भाबोर, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कलावती मेडा, प्रवक्ता हर्ष भट्ट, आचार्य नामदेव, साबीर फिटवेल, कांग्रेस नेता मानसिंह मेडा, वीरेन्द्र मोदी, रूपसिंह डामोर, चंद्रवीरसिंह राठौर, अकमालसिंह डामोर, कलावती गेहलोद, शंता तेरसिंह, बेबी बारिया, शीला मकवाना, शारदा अमरसिंह, जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री, गोपाल शर्मा, मनीष व्यास, अलीमुद्दीन सैयद, विजय पांडे, प्रकाश जैन, अविनाश डोडियार, रशीद कुरैशी, धुमा डामोर, मालुबेन डोडियार, बबलु कटारा, अब्दुल, रिंकु रूनवाल, विशाल राठौर, रामला गुंडिया, वरूण मकवाना, विवके येवले, राजेश डामोर, मुकेश बैरागी, विजय भाभर, ऋषी डोडियार, सहित जिला कांग्रेस, महिला कांग्रेस, ब्लाॅक कांग्रेस, शहर कांग्रेस, सेवादल, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई, किसान कांग्रेस एवं विभिन्न मोर्चा संगठनों के पदाधिकारी पंच, सरपंच, आदि ने इस पर्व की हार्दिक शुभकामानएं देते हुए इस उत्सव को सोहार्द पूर्ण रूप से मनाने की बात कही है।

जिला पंचायत कार्यालय पर जिला कांग्रेस ने किया ग्रामीणों को गणेष मूर्ति का वितरण

झाबुआ । जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रतिवर्षानुसार गणेष उत्सव धुम-धाम से मनाया जाता है। जिला कांग्रेस द्वारा हर पंचायत में गणेशजी की मूर्तियों का वितरण किया जाता है। ग्रामीणजन पूरी श्रद्वा एवं भक्ति भाव से अपने यहां यह मूर्तियों को ले जाकर स्थापित करते हैं तथा 11 दिनों तक धुम-धाम से पूजा-अर्चना एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर गणेशोत्सव हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाते है। कांग्रेस पदाधिकारी भी ग्रामीण जगहों पर जाकर आरती एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हिस्सा बनते हैं। आज स्थानीय जिला पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया एवं ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद्र डामोर, पूर्व विधायक जेवियर मेडा, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रूपसिंह डामोर, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष राणापुर कैलाश डामोर, प्रवक्ता हर्ष भट्ट, साबीर फिटवेल, कांग्रेस नेता जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री, मालु डोडियार, महेश राठोर, केमता भाई डामोर, देवलसिंह परमार, अनसिंह भाई, छगन भाई, गुंडिया सरपंच, भूरजी पंडा, दीपू डोडियार एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता की उपस्थिति में मूर्तियों का वितरण किया गया। झाबुआ ब्लाॅक, राणापुर ब्लाॅक ,रामा ब्लाॅक एवं पारा ब्लाॅक में मूर्तियां वितरण हेतु भेजी गई। इस अवसर पर बडी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता, सरपंच-पंच एवं तडवी उपस्थित थे।

अखिल भारतीय कांग्रेस द्वारा भेजे गए पर्यवेक्षक उपस्थिति में जिला कांग्रेस की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

jhabua news
झाबुआ। जिले में कांग्रेस पार्टी के संगठन चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कर योग्य एवं उुर्जा वान लोगों को पार्टी की भागडोर देने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त जिला पर्यवेक्षक दंतेवाडा (छत्तीसगढ़) के नगर पालिका अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्व. महेन्द्र कर्मा के सुपुत्र दीपक कर्मा एवं उनके साथ आए यशवर्धन जी ने आज झाबुआ जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में झाबुआ एवं रामा ब्लाॅक की बैठक ली। बैठक से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद्र डामोर, पूर्व विधायक जेवियर मेडा सहित जिला कांग्रेस एवं ब्लाॅक कांग्रेस के पदाधिकारियों ने अतिथियों का हार-फुल पहनाकर स्वागत किया। युवा नेता डाॅ.विक्रांत भूरिया ने इस अवसर पर विशेषरूप से उपस्थित थे। युवा एवं दबंग नेता दीपक कर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि में झाबुआ नगर में आकर रोमांचित हूं। उन्होनें जिले में कांग्रेस पार्टी को ओर अधिक मजबूत बनाकर भारतीय जनता पार्टी के विरोध में जिले की त्रस्त जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर भाजपा को उखाड फैंकने का आव्हान करते हुए कहा कि संगठन ही एक बड़ी शक्ति है और एक जुटता के मंत्र को प्रतिपादित करते हुए कहा कि यदि हम पूरी तरह से एक जुट होकर इन सांप्रदायिक ताकतों का मुकाबला करें तो हमें कोई भी नहीं हरा सकता। संगठन से बड़ा कोई व्यक्ति नहीं है। कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो हमेशा धर्म निरपेक्षता के सिद्वांत को अपनाते हुए हमेशा सर्वहारा वर्ग के उत्थान के लिए हमेशा अपना योगदान दिया है। कांग्रेस पार्टी को लोकतंत्र में पूरा विश्वास है तथा लोक कल्याण के लिए कांग्रेसजन हमेशा पूरी तरह से निर्भय होकर एक ईमानदारी एवं निष्ठा का पालन करते हुए विकास कार्य को पूरा करने में अपना पूरा योगदान देते। उन्होने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ जनों ने अंग्रेजों से देश को आजाद कराने में अपना सर्वत्र बलिदान कर अंग्रेजों को भारत छोडने पर मजबूर किया था। उसी तरह प्रदेश एवं देश में भाजपा की जनविरोधी सरकार को उखाड फैंकने हेतु हमेशा प्रयत्नशील रहें। आज हम सबको पुनः कांग्रेस पार्टी को ओर अधिक संगठित करने के लिए ईमानदार, कर्मठ एवं उर्जावान युवाओं को पार्टी के संगठन से जोडना होगा। जो कांग्रेस की विचारधाराओं को जन-जन तक पहुंचा सके। संगठन की एकता ही कांग्रेस पार्टी का आधार स्तंभ है। श्री कर्मा ने कहा कि सोनिया जी एवं राहुल जी ने मुझे आपके यहां पर्यवेक्षक बनाकर भेजा है अतः आप सब से अनुरोध है कि आप संगठन में योग्य एवं ईमानदार तथा पार्टी के झंडे को उंचा रखने वाले व्यक्ति को ही संगठन की कमान शोंपे जिससे की पार्टी पूरे जिले में मजबूती से भाजपा को शिकस्त देकर आने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी को विजय बनाकर जनता की आकाक्षा के अनुरूप कार्य कर क्षेत्र के विकास में अग्रसर हो सके। इस अवसर पर कर्मा जी के साथ आए हुए यशवर्धन जी ने भी बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि दीपक कर्मा के परिवार में कांग्रेस पार्टी के लिए बहुत बडे-बडे बलिदान दिए है तथा उन्होने छत्तीसगढ़ में नक्सलवादियों एवं भाजपा से लड़ाई लड़ते हुए अपना बलिदान तक कर दिया है। इस बलिदान में कर्मा परिवार के 130 से अधिक लोक शामिल हैं। श्री यशवर्धन ने कहा कि इन बलिदानों को याद करते हुए उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए दीपक कर्मा के परिवार में कांग्रेस पार्टी के बैनर तले नक्सलवादियों और भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस संगठन के साथ मिलकर लड़ाई लड़ने में लगे हुए है तथा क्षेत्र की जनता की सुविधाओं को देने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। हमें ऐसे परिवार से प्रेरणा लेकर झाबुआ जिले में संगठन को ओर अधिक मजबूती प्रदान करने की दिशा में कार्य करना होगा। जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह मजबूत है तथा जब-जब कांग्रेस पार्टी के संगठनात्मक चुनाव हुए है वह सब सर्वसहमति से हुए हैं। किसी प्रकार का विवाद नहीं है। उन्होने कहा कि रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लोकसभा उपचुनाव में कांतिलाल भूरिया जी को सांसद बनाकर एवं झाबुआ नगर में 20 वर्ष बाद झाबुआ नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। आने वाले चुनाव में भी एक-जुट होकर भी भाजपा को मुह तोड़ जवाब देगी। डाॅ.विक्रांत भूरिया ने इस अवसर पर कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा झाबुआ संसदीय क्षेत्र में सांसद कांतिलाल भूरिया के नेतृत्व में क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। सांसद भूरिया ने करोड़ों रूपये की सोगात इस संसदीय क्षेत्र के निवासियों को दी है। श्री भूरिया को जब भी मौका मिलता है वह उस समय क्षेत्र की जनता के लिए उपलब्ध रहकर क्षेत्र के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूिमका निभाते है। पूर्व विधायक जेवियर मेडा ने इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत करते हुए झाबुआ जिले में सर्वसहमति से चुनाव कराकर संगठन को मजबूत करने की बात पर विशेष बल दिया। बैठक का संचालन ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद्र डामोर ने किया एवं आभार शहर कांग्रेस अध्यक्ष बंटु अग्निहोत्री ने माना। इस अवसर पर नव निर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष मनुबेन डोडियार, शहर कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष गौरव सक्सेना, लोकसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष भूरिया, प्रवक्ता हर्ष भट्ट, साबीर फिटवेल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रूपसिंह डामोर, केमता डामोर, नाथुभाई ठेकेदार, जिला महामंत्री जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री, कांग्रेस नेत्री मालुबेन डोडियार, रशीद कुरैशी, अविनाश डोडियार, धुमाभाई डामोर, अब्दुल भाई, रिंकु रूनवाल, फिरोज भाई, रामला गुंडिया, राजेश डामोर, रविन्द्र चैहान, सहित बडी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं गणमान्य उपस्थित थे।


सार्वजनिक गणेष मंडल का निकला भव्य चलयात्रा जुलुस, वैदिक मंत्रो के साथ हुई गणेष जी की प्रतिष्ठा

jhabua news
झाबुआ । नगर के सबसे प्राचिन सार्वजनिक गणेश मंडल द्वारा 83 वें गणेशोत्सव के तहत गणेश की स्थापना का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया । मंडल के महासचिव नानालाल कोठारी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रातः 10-30 बजे से राजवाडा चैक स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर से भगवान सिद्धी विनायक गणेश की प्रतिमा को रथ मे बिराजित कर बेंड बाजों एवं आतिशबाजी के साथ नगर के प्रमुख मार्गो से विशाल चन समारोह निकाला गया ।गजानन महाराज की जय, के गगन भेदी नारों के साथ निकले चल समारोह में नगरपालिका न निर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती मन्नुबेन डोडियार, पूजा डोडियार, डा.केके त्रिवेदी, मानसिंह मेडा, पुष्पकरण सोनी,लालसिंह चैहान नीरजसिंह राठौर, राजेश नागर, रविराज राठौर, पूर्व विधायक जेवियर मेडा, मनीष व्यास,सौभाग्यसिंह चैहान, बाबुभाई अग्निहौत्री, आशीष भूरिया, भूपेश सिंगोड, जितेन्द्र पटेल, जितेन्द्रसिंह राठौर, हर्ष भट्ट, श्रीकिशन माहेश्वरी, बबलू अग्निहौत्री जितेन्द्र शाह, बालमुकंुन्दसिंह चैहान सहित सैकेडो की संख्या में नगरवासियों ने भाग लिया । नेहरूमार्ग, गोवर्धनाथ मंदिर, आजाद चैक, मेनरोड से होते हुए शोभायात्रा लक्ष्मीबाई मार्ग, होते हुए राजवाडा चैक पहूंची जहां आतिशबाजी करके श्रीजी का स्वागत किया गया । मंदिर में पण्डित जैमीनी शुक्ला, वण्डित भागवत शुक्ला, जनार्दन शुक्ला एवं कानपुर के पण्डित गोविन्द दीक्षित द्वारा गणेश अथर्वशीष के पाठ के साथ ही विधिविधान से श्रीमती मन्नु डोडियार एवं नाथुभाई ठेकेदार से विधिविधान से पूजा करवा कर गणेशजी की प्रतिष्ठा की तथा महामंगलआरती की गई । तथा प्रसादी का वितरण किया गया । रात्री मे पण्डित जैमीनी शुक्ला द्वारा गणेश पुराण का वाचन किया गया ।  आज 26 अगस्त को गायत्री परिवार की श्रीमती नलिनी बैरागी एवं घनश्याम बैरागी द्वारा दीप यज्ञ एवं चालिसा पाठ का आध्यात्मिक आयोजन किया गया है ।

सर्वोदय गणेष मंडल में हुई गणेष जी की प्रतिष्ठा, ड्रेस कोड मे महिलाओं द्वारा की गई आरती

झाबुआ । विवेकानंद कालोनी में सर्वोदय बाल गणेश मंडल मे विधि विधान से पण्डित मधुसुदन शर्मा एवं मोहनलाल व्यास द्वारा गणेशजी की प्रतिमा की प्रतिष्ठा वैदिक मंत्रों के साथ की गई । इस गणेश मंडल में कालोनी की श्रीमती शारदा शर्मा, शशिकला वर्मा, गंगा भिडे, निर्मला बहिन, वर्षा सोनी, ऋतु यादव, मिनाक्षी यादव, रेखा, कौशल्या शर्मा, उर्मीला राठौर, रानी शर्मा, आशादेवी, सहित बडी संख्या में महिलाओं ने लाल चुनरी की एक जेसी ड्रेस कोड में भगवान श्रीगणेश की महामंगल आरती की तथा प्रसादी का वितरण किया । इस अवसर पर सुभाष वर्मा अनील सोनी सहित बडी संख्या में बच्चों ने जयजय कारों के साथ भगवान श्रीगणेश की प्रतिष्ठा में भाग लिया । मंडल की शारदा वर्मा ने बताया कि प्रतिदिन रात्री में महिलाओं एवं बच्चों द्वारा आकर्षक मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जावेगें ।

उमापति मंदिर में विधि विधान से बिराजे सिद्धी विनायक, गाजे बाजे के साथ निकाला जुलस

jhabua news
झाबुआ । विवेकानंद कालेानी स्थित उमापति मंदिर में श्रीमती मधु शर्मा के नेतृत्व में उमापति मित्र मंडल द्वारा अष्ठम गणेशोत्सव के तहत दोपहर 12 बजे श्रीगणेश प्रतिमा की प्रतिष्ठा की गई । पूरी कालोनी में गणेशजी का चल समारोह निकाला गया जिसमें बडी संख्या में बच्चों ने जमकर डीजे की धुन पर नृत्य करते हुए गणपति बप्पा मोरिया के जय जय कारों से पूरे वातावारण को गुजित कर दिया । उमापति मंदिर के मनोज भाटी के अनुसार आगामी 12 दिनों तक प्रतिदिन सुबह शाम गणेशजी की आरती की जावेगी तथा रात्री मे बच्चों एवं महिलाओं द्वारा विभिन्न मनोरंजक कार्यक्रम, एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जावेगें ।

आचार्य श्री ने बारसा सूत्र का किया वाचन, परस्पर एक दूसरें से क्षमायाचना कर किया सांवत्सरिक प्रतिक्रमण

झाबुआ । क्षमपना परस्पर एक दुसरे के हृदय से, मन के भाव से एवं सरलता से की जाय तो ही मन का बैर रूपी गांठ खुलकर मित्रता में परिवर्तित हो सकती है । सिर्फ वचन एवं काया से किया गया ’’मिच्छामी दुक्कडम’’ से लौकिक या बाह्य दिखावा है, इससे आत्मा का उत्थान नही हो सकता । सच्ची एवं निश्चल क्षमापना तो वह है जब क्षमायाचना करते समय हृदय के भाव से बैर रूपी गांठ गल कर नयमों से अभ्ु रूपी धार बह निकले तभी वास्तव में  सच्चा क्षमापना पर्व एवं पर्यूषण पर्व व संवत्सरी प्रतिक्रमण कर हम आत्मा का कल्याण कर मौक्ष के सच्चे अधिकारी बलेगें । उक्त आशीर्वचप जैन तीर्थ श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में गच्छाधिपति आचार्य श्री ऋषभचन्द्रसूरीजी मसा ने संवत्सरी महापर्व पर महती धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहें ।

कल्पसूत्र के मूलग्रंथ बारसा सूत्र का हुआ वाचन
श्री भद्रबाहु स्वामीजी द्वारा रचित कल्पसूत्र का मूलग्रंथ 1200 गाथाओं का बारसा सूत्र का चाचन आचार्य देवेश द्वारा सवा आठ बजे प्रारंभ किया गया जो कि सवा ग्यारह बजे तक अविरल रूप  से चला। वाचन के पूर्व सूत्र बोहराने के लाभार्थी  श्रीमती कमलाबेन राठौर परिवार द्वारा पूज्य आचार्य देवेश को बारसा सूत्र बोहराया गया । सूत्र की वाक्षेप पूजा  मागुबेन सकलेचा, संतोष प्रधान, फुलवंती बेन, शांताबेन द्वारा की गई ।ज्ञान वंदना पूज्य रजतचन्द्र विजय जी मसा द्वारा संपन्न की गई । इसके बाद श्री संघ के श्रावक श्राविकाओं द्वारा सूत्र के पन्नेके अन्तर्गत चित्र दर्शन का लाभ लिया एवं सैकडो श्रावक श्राविकाओं द्वारा अरसा सूत्र का आत्मीय श्रवण किया गया । सूत्र के पश्चात  पूज्य आचार्य श्री द्वारा महामांगलिक प्रदान की गई ।

उपवास कर पौषधव्रत किया गया
श्री संघ के रिेंकू रूनवाल ने बतराया कि संवत्सरी पर्व के अन्तर्गत 100 से अधिक श्रावक श्राविकाओं द्वारा पोषधब्रत लिये एवं 200 से अधिक एकासना,आयंबिल तप के पच्चखाण पूज्य आचार्य देवेश से ग्रहण किये गये तािा सिद्धीतप मासक्षमण अट्ठाई आदि के तपस्वियों का बहुमान किया गया ।

संवत्सरी प्रतिक्रमण कर की क्षमायाचना
पर्यूषण पर्व के अन्तिम दिन संवत्सरी पर्व जप तप के साथ मनाया गया  दोपहर 4-30 बजे आचार्य श्री के द्वारा सांवत्सरिक प्रतिक्रमण प्रारंभ हुआ । प्रतिक्रमण में 900 से अधिक श्रावक श्राविकाओं ने वर्ष भर के पापों की आलोचना की एवं 84 लाख जीवयोनी से क्षमा याचना करते हुए परस्पर एक दुसरें का मिच्छामी दुक्कडम  करके अपनी अन्तर्भावना व्यक्त की ।

आज होगा पारणा,
श्री संघ के संतोष नाकोडा के अनुसार आज 26 अगस्त को शहनाई गार्डन में श्री मेघराजजी जैन परिवार द्वारा सभी तपस्वियों को चांदी के फुलो से बधाकर उनका सम्मान किया जावेगा । एकसने से अट्ठाई तप 11,16 उपवास के पारणे, 8 दिवसीय तपस्वी के पारणे  निखील,यशवंत भंडारी परिवार, द्वारा कराये जायेगें । मनोज जैन मनोकमना परिवार द्वारा बियाने कराये जावेगें  नवकारसी एवं कालःकालीन सामधर्र्मी वात्सल्य कमलेश सुभाष कोठारी परिवार द्वारा आयोजित होगा। श्री संघ एवं चातुर्मास समिति की ओर से सामुहिक क्षमपना कार्यक्रम शाम को रखा गया हे । सरायंकालिन साधर्मवात्सल्य प्रकाश, प्रदीप, कटारिया परिवार द्वारा रखा गया है । शाम को सभी तसस्या के अनुमोदनार्थ सामुरिक चैविसी का आयोजन किया गया है । सभी कार्यक्रम शहनाई गार्डन में आयोजित होगें । श्री संघ एवं चातुर्मास समिति ने  श्री संघ के सदस्यों से अधिक से अधिक संख्या मे सपरिवार पधारने का आग्रह किया हैै।

विद्युत अधिकारी-कर्मचारी संघ ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन

झाबुआ । विद्युत वितरण कंपनी मे कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारियो के संयुक्त संगठन म.प्र.युनाईटेड फोरम फाॅर पावर इंप्लाईज एवं ंइंजीनियर्स एसोसिएशन के बैनर तले झाबुआ जिले में कार्यरत सैकडो अधिकारी-कर्मचारियो ने विशेष रुप से राज्य एवं केन्द ्रसरकार की ओर से स्वीकृत 7 वें वेतनमान का लाभ देने एवं अन्य विभिन्न माॅगो के लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला कलेक्टर आशीष सक्सेना को प्रस्तुत किया। मप्र युनाईटेड फोरम फाॅर पावर इंप्लाईज एवं इंजीनियर्स एसोसिएशन के अंतर्गत सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में कार्यरत वितरण, पारेषण एवं ट्रांसमिशन कंपनियो के कार्यक्षेत्र में कार्यरत कर्मचारी संगठन सम्मिलित है । प्रस्तुत ज्ञापन में केन्द्र/राज्य सरकार की ओर से स्वीकृत 7 वें वेतनमान का लाभ 1 जनवरी 2016 से दियेजाने, संविदाकर्मियो के नियमितिकरण, फ्रींज बेनिफिट लागू ूकिये जाने, आउटसोर्सिंगप्रथा बंद करते हुए उन्हे नियमित कर समान कार्य के लिये समान वेतन दिये जाने एव ंरिक्त पदो की पूर्ति आदि माॅगे सम्मिलित है जिनकी पूर्ति के लिये प्रदेश स्तर पर आंदोलन जारीहै जिसके ेतहत् 25 अगस्त को जिला स्तर पर, 26 अगस्त को कंपनी स्तर पर एवं 27अगस्त रविवार को दोपहर 12ः बजे दशहरा मैदान पर मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिये जाने का कार्यक्रम है एवं माॅगो का निराकरण नही होने पर 1 सितम्बर से असहयोग आंदोलन किया जाना प्रस्तावित है। ज्ञापन प्रस्तुत करते समय अभियंता संघ के आरएस तोमर, कर्मचारी संघ फेडरेशन के कमलेश श्रीवास्तव-महेन्द्र शर्मा, पाॅवर इंजिनियर एवं एम्पलाईज एसोसिएशन के सुखदेव मण्डलोई, पत्रोपाधि अभियंता संघ के अनिल कुलकर्णी,, बिजली कर्मचारी संघ के हरिओम जोशी, तकनीकी कर्मचारी संघ के चितरंजन बैरागी, आरक्षित वर्गसे दिलीप खराडी, पेशनर्स एसोसिएशन से आरडी बैरागी-कमलसिंह ठाकुर आदि सहित सैेकडो ेंअधिकारी-कर्मचारी उपस्थितरहे तथा ज्ञापनका वाचन अधीक्षण यंत्री आर.एस.तोमर द्वारा किया गया ।

रामा में सकंल्प से सिद्धि कार्यक्रम का आयोजन हुआ

झाबुआ । शासन के निर्देशानुसार भारत छोडो आंदोलन की 75 वी वर्ष गांठ पर न्यू इण्डिया मंथनः संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम का आयोजन आज 25 अगस्त को रामा जनपद में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पंचायतराज संस्थाओ के निर्वाचित जन प्रतिनिधियो का सम्मेलन आयोजित कर न्यू इण्डिया मंथन का संकल्प करवाया गया। कार्यक्रम में पेटलावद विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमना भिडे, अतिरिक्त सीईओ श्री वास्कले, जनपद सीईओ रामा श्री टांक एवं पंचायत राज संस्थाओ के निर्वाचित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। न्यू इण्डिया मंथन कार्यक्रम का आयोजन 26 अगस्त को रानापुर जनपद में किया जाएगा।

कलेक्टर नवागांव तो एसपी रंगपुरा स्कूल में करेगे बच्चों से संवाद, दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री करेगे शिक्षको एवं बच्चो को संबोधित, मिल बांचे मध्यप्रदेश का प्रथम चरण 26 अगस्त को

झाबुआ । मिल बांचे मध्यप्रदेश कार्यक्रम का प्रथम चरण 26 अगस्त 2017 शनिवार को आयोजित किया जा रहा है। स्कूल के लिए पंजीकृत वालेन्टियर स्कूल में बच्चो से संवाद करेगे। स्कूल में लायब्रेरी, छात्र/छात्राओं हेतु पृथक शौचालय, साफ सफाई, किचनशेड इत्यादि भी वालेन्टीयर द्वारा देखा जाएगा। वालेन्टीयर लायबे्ररी हेतु पुस्तकें आदि के लिये सहयोग भी कर सकते है। कलेक्टर आशीष सक्सेना मीडिल स्कूल नवागांव, पुलिस अधीक्षक महेशचन्द्र जैन प्राथमिक स्कूल रंगपुरा में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमना भिडे मीडिल स्कूल ढेकल बडी में बच्चों से संवाद करेगे एवं अन्य अधिकारी तथा जन प्रतिनिधि भी स्कूलों में पहुॅच कर बच्चों से संवाद करेगे। पंजीकृत वालेन्टीयर 40 से 50 मिनट का समय बच्चों के साथ व्यतीत करेगे। इस दौरान बच्चों को कहानियों के कुछ अंश/कक्षा से संबंधित पाठय सामाग्री/रूचि कर परिचर्चा इत्यादि के बारे में बतायेगे। किसी भी महापुरूष से संबंधित प्रेरक प्रसंग/स्वयं के जीवन से संबंधित प्रेरक जानकारी बच्चो को बतायेगे। शिक्षा के प्रति जागरूकता के लिये बच्चो को शिक्षा के अभाव में होने वाली कठिनाईयों के बारे में बताया जायेगा।

रेडियो एवं दूरदर्शन पर होगा प्रसारण
मिल बांचे कार्यक्रम में पंजीकृत वालेन्टियर 10.30 से 11.30 बजे तक बच्चों से संवाद करे। इसके बाद 11.30 से 12 बजे तक शाला प्रबंधन समिति की विशेष बैठक का आयोजन होगा। दोपहर 12 बजे से मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के बच्चों शिक्षको एवं शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों को शैक्षणिक गुणवत्ता पर केन्द्रित संबोधन का रेडियो एवं दूरदर्शन के माध्यम से प्रसारण होगा। शाला प्रबधन सीमति की बैठक में बच्चो की शिक्षा गुणवत्ता एवं शाला के सुचारू संचालन के संबंध में चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिये जायेगे।

उत्खनिपट्टा पर आपत्ति हो, तो 15 दिवस के भीतर दर्ज करे

झाबुआ । जिला खनिज अधिकारी देविका परमार ने बताया कि आवेदक श्री दुलेसिंह गामड पिता श्री अमरसिंह गामड निवासी चारण कोटडा तहसील पेटलावद जिला झाबुआ द्वारा ग्राम चारण कोटडा पटवारी हल्का नं. 35 तहसील पेटलावद जिला झाबुआ की शासकीय भूमि का उत्खनिपटटा प्राप्त करने हेतु 21 अगस्त 2017 को आवेदन दिया है। क्षैत्र के किसी व्यक्ति को कोई आपत्ति हो तो सूचना प्रकाशन दिनांक 22 अगस्त से 15 दिवस के भीतर खनिज कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर मय प्रमाण के प्रस्तुत करे। निर्धारित अवधि पश्चात प्राप्त आपत्ति पर किसी प्रकार का विचार नहीं किया जावेगा।

सीएम समीक्षा बैठक के लिए विभागीय योजनाओं की कलेक्टर ने की समीक्षा

झाबुआ । आगामी 29 अगस्त को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों की बैठक लेगे। बैठक की तैयारी के लिए आज कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने कलेक्टर कार्यालय में जिला अधिकारियों की बैठक ली एवं जिले की उपलब्धियों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जमना भिडे सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
अच्छा काम करने वाली हर ब्लाक की एक एएनएम एवं

एक आंगनवाडी कार्यकत्र्ता को पुरस्कृत किया जाएगा
झाबुआ जिले में आंगनवाडी केंन्द्रो की सेवाओं में सुधार करने एवं शत-प्रतिशत टीकाकरण करने के लिए विशेष प्रयास किये जायेगे। इसके लिए आंगनवाडी केन्द्र को सुचारू रूप से संचालित करने एवं कुपोषण को दूर करने के लिए अच्छे प्रयास करने वाली प्रत्येक ब्लाक से एक आंगनवाडी कार्यकत्र्ता को पुरस्कृत किया जाएगा। इसी तरह टीकाकरण शत-प्रतिशत करने के लिए जिस एएनएम द्वारा उत्कृष्ट कार्य किया जाएगा। उन्हें भी प्रत्येक ब्लाक से एक एएनएम को प्रतिमाह कलेक्टर द्वारा जिले में पुरस्कृत किया जाएगा।

जिला अधिकारी भ्रमण कार्यक्रम प्रतिमाह उपलब्ध करवाये
कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने अधीनस्थ कार्यालयों का भ्रमण/निरीक्षण कार्यक्रम अग्रिम में कलेक्टर कार्यालय को प्रतिमाह 28 तारीख तक उपलब्ध करवाये एवं निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम अनुसार भ्रमण/निरीक्षण के बाद निरीक्षण प्रतिवेदन प्रतिमाह की 3 तारीख को उपलबध करवाना सुनिश्चित करे।

अतिथि शिक्षक के लिए प्राप्त आवेदनो के डाॅक्यूमेंट सत्यापन की समयावधि 5 सितम्बर तक बडी

झाबुआ । डीपीसी सर्वशिक्षा अभियान श्री प्रजापति ने बताया कि स्कूलों में अतिथि शिक्षक रखे जाने हेतु शासन के निर्देशानुसार आॅनलाइन आवेदन 21 अगस्त तक आमंत्रित किये गये। प्राप्त आवेदनो का संकुल प्राचार्यो द्वारा वेरीफिकेशन किया जाएगा। उसके बाद पात्र व्यक्ति को अतिथि शिक्षक के रूप में स्कूल में अध्यापन कार्य के लिए लगाया जाएगा। शासन द्वारा अतिथि शिक्षक के लिए प्राप्त आवेदनों के डाॅक्यूमंेट सत्यापन हेतु समयावधि 5 सितम्बर तक तथा स्कूल वार/विषयवार अलाटमेन्ट की तिथि 10 सितम्बर 2017 तक के लिए बढा दी गई है।

शौच करने गई महीला के साथ हुआ बलात्कार
       
झाबुआ । फरि. नेे बताया कि वह अपने घर के पिछे शौच करने गई थी कि आरोपी प्रकाश पिता तासिया कटारा नि. कुकड़ीपाड़ा आया व जबरन पकड़ कर मर्जी के खिलाफ खोटाकाम (बलात्कार) किया व जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रमांक 406/17 धारा 376,506 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मनसिक प्रताडना से तंग आकर की आत्महत्या 
      
झाबुआ । मृतिका नि. मोरडुडिया को आरोपी महेश पिता जंगलिया वाखला निवासी खेड़ा माछलिया झीर ने एकलव्य होस्टल में सबके सामने थप्पड मारकर बैइज्जत कर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित किया था। जिससे परेशान होकर मृतिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रकरण में थाना रानापुर में मर्ग क्रं. 47/2017 धारा 174 जा.फो. की जांच पर से अपराध क्रमांक 390/17 धारा 305 भादवि व 16/17 पाॅस्को एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: