झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 27 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 27 अगस्त 2017

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 27 अगस्त

अल्पसंख्यक आयोग के श्री सिंधवी ने की जन सुनवाई एवं जन संवाद
  • अल्पसंख्यको से आपसी सौहार्द्रता से काम करने का किया आव्हान

jhabua news
झाबुआ । नगर में सभी समाजों को एक जूट होकर सौहार्द्रता की भावना के साथ देख कर मुझे काफी प्रसन्नता हुई । यहां विभिन्न समाज के नेतृत्वकर्ता को मध्य सामन्जस्य की भावना देख कर लगा कि निश्चित ही झाबुआ जेसे जिले में आपसे प्रेम भावना एवं साथ मे रह कर काम करने की जो ललक है वह कहीं और देखने को नही मिली । आपके अनुशासन के चलते निश्चित ही मुझे विश्वास है कि शासन आपके साथ है । आप लोगों के साथ मेरा रिश्ता और प्रगाढ बन गया है । मेरे राजनैतिक गुरू प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मैने बहुत कुछ सीखा है और उनके  कार्यो से पूरा देश बदलाव की ओर अग्रसर है । आज जन सुनवाई एवं जन संवाद में मेरा आना ही प्रधानमंत्री की सोच का परिणाम है ।यहां आप का और प्रशासन के बीच अच्छा सामंजस्य देखा है । कलेक्टर ने हाथो हाथ आज जन सुनवाई मे कई प्रकरण निपटाये है तो कई प्रकरण समयसीमा में  निर्णित हो जायेगें । मोहर्रम एवं प्रतिमा विसर्जन को लेकर यहां आपसी तालमेल से रास्ता निकालने के निर्णय की मै सराहना करता हूं । जिला प्रशासन का एक सिस्टम होता है किन्तु आज पूरे प्रशासन को आप सभी के बीच जाकर  साफ नियत से काम किया गया है । हिन्दु मुस्लिम सभी भावनात्मकता से उपर उठ कर अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य को लेकर सोच रखते है । कुछ लोग ऐसे भी समाज मे होते है जिन्हे यह सब कुछ रास नही आता है और वे अलगाववाद की बात करते है  कबुछ लोग उसमय व्यतित करने की दृष्टि से भी आपसी वैमनस्यता को बढाने में अपनी भूमिका निभाते से ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है । उक्त बात राष्ट्रीय अल्प संख्यक आयोग के राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त सदस्य युनील संघवी मे डीआरपी लाईन स्थित सामुदायिक भवन में  अल्पसंख्यक वर्ग के लिये आयोजित जन संवाद एवं जन सुनवाई कार्यक्रम के बाद संबोधित करते हुए कहीं । इस अवसर पर विधायक शांतिलाल बिलवाल, कलेक्टर आशीष सक्सेना, पुलिस अधीक्षक महेशचन्द्र जेन, डीएसपी रचना भदौरिया, सीईओ जिला पंचायत जमुना भिडे, प्रवीण सुराणा, सहित बडी संख्या में अल्प संख्यक वर्ग के प्रतिनिधि उपस्थित थे । , उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए उन्होने आगे कहा कि हमे एक साथ सवंगठित होकर विकास के लिये बात करना है  विकास के लिये काम करना है । हम सभी को विकास रोजगार, विकास एवं घार्मिक एकाग्रता के लिये मिल कर काम करना होगा तथा धर्म की आस्था भी एक मंच पर आकर व्यक्त करना होगी  । उन्होने कहा कि भारत सरकार ने अब अल्पसंख्यकों के सभी स्वत्वों के लिये आवेदन आन लाईन कर दिये है । झाबुआ की जन सुनवाई मे जितने भी आवेदन आये है उनका निराकरण  एवं समस्याओं को प्राथमिकता के स्तर पर निराकृत किया जावेगा । श्री सिंधी ने सरकार की प्रिमेटीक छात्रवृति व्यवस्था, स्कालर शीप  हास्टल मे मिलने वाले स्कालरशीप तथा विदेशो में वढने के लिये लिये 20 लाख तक की लोन सुविधा, उच्च पदो ंके चयन पर दी जाने वाली आर्थिक सहायता महिला सशक्तिकरण की नई रोशेनेी योजना, मौलाना आजाद फाउण्डेशन योजना, मदरसों आदि में रिपेरिंग आदि के लिय दी जाने वाली आर्थिक सहायता योजना  आदि के बारे में विस्तार से बताया । श्री सिंधीन ने आयोग की और से इसके लिट्रेचर को शीघ्र भेजने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि  पिछली सरकारों ने इस वर्ग के लोगों के लिये जरा भी चिंता नही की  अब घोषणाये ंनही उनका कार्यान्वयन करना ही हमारा लक्ष्य है । मध्यप्रदेश उन्हे आबण्टित किया गया है और हयां पर सभी मिल कर काम कर रहे है यह प्रसन्नता का विषय है । उन्होने आगे कहा कि यहां की धर्म धरा पर आचार्य ऋषभचन्द्रसूरीजी मसा की तपस्या चातुर्मास में हो रही है उनके आशीर्वाद भी पूरे जिले एवं प्रदेश के विकास के लिये मिल रहे है ।यह ां पर सिक्ख, मुस्लिम, जैन, ईसाई सभी मिलकर काम कर रहे है यह प्रसन्नता की बात है एवं अनुकरणीय है । इस अवसर पर विधायक शांतिलाल बिलवाल ने भी संबोधित करते हुए यहां परस्पर प्रेम एवं सदभावना के साथ विकास के लिये काम करने का जिक्र करते हुएा प्रदेश सरकार की अल्पसंख्यकों के विकास के लिये विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी । कलेक्टर आशीष सक्सेना में भी आगामी तीन माह मे सभी प्रकरणों के निराकरण का वादा दुहराते हुए  जिले के जनपदो, नगरपालिका जिला पंचायत अल्पसंख्यक अधिकारी आदि के उपस्थित होने का जिक्र करते हुए सभी प्रकरणों एवं समस्याओं के निदान के बारे मे बताया । इसके पूर्व जन संवाद मे जिले भर के प्रतिनिधियो मे अपनी समस्याओं आदि के बारे में जनसंवाद किया जिसका आयोग सदस्य एवं कलेे निराकरण के लिये की जारही कार्यवाही के बारे मे बताया । कार्यक्रम का संचाल प्रवीण सुराणा ने किया ।


नवदुर्गा चलसमारोह के केलेण्डर का अतिथियों ने किया विमोचन
  • दो स्थानों पर हुआ विमोचन का कार्यक्रम

jhabua news
झाबुआ । नगर की शान कहे जाने वाले तथा प्रदेश स्तर पर अपना स्थान बनाने वाले नवरात्री पर्व के प्रथम दिन 21 सितम्बर गुरूवार को दोपहर 12 बजे से बस स्टेंड झाबुआ से   निकाले जाने वाले विशाल नवदुर्गा चल समारोह को लेकर राजगढ नाका मित्र मंडल के शैलेष दुबे, ओम शर्मा, प्रवीण सुराणा, बबलू सकलेचा आदि के द्वारा दो स्थानों पर आगन्तुक अतिथियों के द्वारा चल समारोह के कलेण्डर का विमोचन रविवार को ििकया गया । स्थानीय डीआरपी लाईन स्थित सामुदाियक भवन में केन्द्र सरकार के अल्प संख्यक आयोग के राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त आयोग सदस्य सुनील सांधी द्वारा  विधायक शांतिलाल बिलवाल,जिला कलेक्टर आशीष सक्सेना, पुलिस अधीक्षक महेशचन्द्र जैन, डीएसपी रचना भदौरिया, जिला पंचायत सीईओ जमुना भिडे, सहित बडी संख्या में नगर के गणमान्य लोगों की  उपस्थिति में चल समारोह के कलेण्डर का विमोचन किया गया । वही पैलेस गार्डन झाबुआ में राज्य अध्यापक संघ के संभागीय सम्मेलन में ष्ज्ञिरकत करने आये प्रदेश के केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त सुलतानसिंह शेखावत, मुख्यमंत्री के सलाहकार एवं मायनिंग के चेयरमेन शिव चैबे एवं  राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त कर्मचारी कल्याण आयोग के अध्यक्ष रमेश शर्मा द्वारा चल समारोह के केलेण्डर का विमोचन किया गया । राजगढ नाका मित्र मंडल के शैलेष दुबे ने सभी अतिथियों से 21 सितम्बर को नगर मे आयोजित होने वाले इस विशाल चल समारोह मे पधारने का अनुरोध किया ।

भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के नवनियुक्त जिला संयोजक श्री पारलेचा की नियुक्ति रद्द
  • झाबुआ में भी होगी अनुशासनहीनता के विरूद्ध कार्रवाई

झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी के व्यापारी प्रकोष्ठ के नवनियुक्त जिला संयोजक श्री चंद्रकांत पारलेचा (थांदला) को उनकी पार्टी विरोधी एवं अनुशासनहीनतापूर्ण गतिविधियों के मद्देनजर जिलाध्यक्ष श्री दौलत भावसार ने संभागीय नेतृत्व के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से उनकी नियुक्ति को रद्द कर दिया हैं।गौरतलब है की श्री पारलेचा द्वारा विगत दिवस पार्टी नेताओं के खिलाफ अनर्गल टिप्पणियाँ और बयानबाजी किए जाने के साथ ही उनके द्वारा हाल ही में सम्पन्न नगर निकाय चुनाव में पार्टी के बागी और निर्दलीय प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के प्रमाण भाजपा संगठन को प्राप्त हुए है। उक्त कृत्य घोर अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है।अब शीघ्र ही भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक पद पर नवीन व्यक्ति की नियुक्ति की जाएगी।गौरतलब है की इसी तरह की अनुशासनहीनता के कार्य भाजपा के कतिपय पदाधिकारियों - कार्यकर्ताओं द्वारा झाबुआ नगर पालिका चुनाव के दौरान किए जाने के प्रमाण संगठन के पास पहुँचे है , जिसके आधार पर शीघ्र ही ऐसे सभी संबंधितो के खिलाफ भी अनुशासनहीनता की कार्रवाई होना शेष है। उक्त जानकारी जिला भाजपा मीडिया प्रभारी श्री अंबरीष भावसार ने दी।

‘मिल बांचे मप्र’ के तहत बच्चों के मनोरंजन के हुए अनेक कार्यक्रम, अतिथियों ने बच्चो की प्रतिभाओं की सराहना की

jhabua news
झाबुआ। ‘मिल बांचे मप्र’ के तहत शासकीय उत्कृष्ट प्राथमिक विद्यालय खांडियाखाल में शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथि के रूप में मार्केटिंग झाबुआ के अध्यक्ष सोमसिंह सोलंकी, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर एवं उप सरपंच श्रीमती पांगली हिहोर उपस्थित थी। अध्यक्षता सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने की। कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा मनोरंजन से संबंधी विभिन्न प्रस्तुतियां दी गई,, जिसकी अतिथियों ने मुक्त कंठ से प्रसंषा की। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। पश्चात् सरस्वती वंदना शाला के बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मार्केटिंग अध्यक्ष श्री सोलंकी ने कहा कि ‘मिल बांचे मप्र’ प्रदेष के मुख्यमंत्री का   महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इसको लेकर प्रदेष के मुख्यमंत्री की मंषा है कि बच्चों में अध्ययन के साथ उनकी छुपी हुई प्रतिभाओं में भी निखार आए।

बच्चों की प्रस्तुति देकर हम अभिभूत
आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष श्री नागर ने कहा कि इस विद्यालय के बच्चें काफी होनहार एवं प्रतिभाषाली है। उनकी प्रस्तुतियां देखकर हम काफी प्रसन्नचित है एवं वह हिन्दी के साथ अंग्रेजी बोलने में भी काफी दक्ष है। उन्होंने इस हेतु संस्था के प्रति अपनी भावभरी कृतज्ञता व्यक्त की। सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने इस अवसर पर विद्यालय को हर संभव मद्द करने एवं शाला का निरंतर विकास हो, ऐसी आषा व्यक्त की। साथ ही उन्होंने इस दौरान बच्चों से सामान्य ज्ञान संबंधी प्रष्न पूछकर एवंउसका सहीं उत्तर पाकर प्रसंषा जाहिर की।

बाल सभा का हुआ आयोजन
इस अवसर पर बच्चों द्वारा कविता पाठ किया, नाटक की सुंदर प्रस्तुति दी, सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। साथ ही उनके लिए बाल सभा का भी आयोजन हुआ। बच्चों में अन्नू सोलंकी, नीरज परमार, हरिओम, आयुषी चैहान, षिवानी बिलवाल, वंदना आदि की प्रस्तुति सराहनीय रहा। संपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था की श्रीमती पुष्पा डामोर, कु. आषा बोरासी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कमली बामनिया आदि द्वारा सराहनीय सहयोग प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्था की सहायक षिक्षक श्रीमती रेणु कछावा ने किया एवं आभार पालक षिक्षक संघ के अध्यक्ष अबजी पाल ने माना। अंत में सभी बच्चों ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया। जिसकी परोसदारी स्वयं अतिथियों द्वारा की गई।


दिगंबर जैन समाज के पर्यूष्ण पर्व की हुई शुरूवात, धर्म एवं आध्यात्म की दस दिनों तक बहेगी गंगा, उपासना एवं तप का चलेगा दौर

jhabua news
झाबुआ । स्थानीय शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में उत्तम क्षमा धर्म के साथ ही पर्वाधिराज पर्यूषण उपर्व की शुरूवात हुई । भादौ माह के शुक्ल पंचमी से लेकर अनन्त चतुर्दशी तक समाज द्वारा पर्यूषण पर्व श्रद्धा भक्ति एवं उपसना के साथ मनाया जावेगा । इसी कडी में प्रातःकाल भगवान का अभिषेक एवं वृहद शांतिधारा अनुष्ठान के साथ शुरूवात हुई । समाज के आशीष डोसी ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्रह्चारिणी चन्द्रकला दीदी एवं जयपुर से पधारे बाबुलाल सेठी के सानिध्य में उमास्वामी द्वारा रचित तत्वार्थ सूत्र का वाचन हिन्दी मे अर्थ सहित चन्द्रकला दीदी के श्रीमुख से हुआ । समाज के सभी लोगों द्वारा सामूहिक पूजन का आरयोजन किया गया । रात्रि 8 बजे से जिनेन्द्र प्रभू की बडी भक्ति भाव से महामंगल आरती की गई  तत्पश्चात  दीदी चन्द्रकला  एवं श्री सेठी द्वारा शास्त्र स्वाध्याय किया गया जिसमें बताया गया कि धर्म के दस लक्षण होते है प्रथम उत्तम क्षमा है अपने अन्तर्निहित क्रोध को नियंत्रित कर समता धारण करना ही क्षमा भाव है । उन्होने आगे बताया कि का्रेध का संबध सीधे ही रक्त कणिकाओं से होता है । जिस प्राणी के रक्त में लाल रूधिर कणिकाओं का ज्यादा होना पाया गया है वह प्राणी स्वभाव से का्रेधी होता है तथा जिस प्राणी के रक्त में श्वेत रक्त कणिका अधिक होती है वह प्राणी समता भाव तथा  उदारता से परिपूर्ण होता है । उनहोने बताया कि मोक्षगामी जीव का रक्त पूर्णतः श्वेत ही होता है एवं उसमे का्रेध किंचित मात्र नही होता है। पर्यूषण पर्व आत्म शुद्धि के साथ ही तपस्या के माध्यम से आत्मा को परमात्मा से जोडने का पर्व होता है । स्वयं भगवान महावीर ने सत्य,धर्म,शांति,प्रेम,अपरिग्रह, अचैर्य, एवं अहिंसा के सिद्धांत आज के भौेतिकवादी युग मे भी सामयिक है और यदि इन सिद्धांतों पर चला जावे तो पूरा विश्व शांति का टापू बन सकता है ।

अखण्ड दीप में जो अग्नि सतत् ज्वलनशील रहती है, वह यज्ञाग्नि का ही एक रूप है- श्रीमती नलिनी बैरागी
  • सार्वजनिक गणेषोत्सव मे 108 दीपक से दीपयज्ञ का कार्यक्रम संपन्न

झाबुआ । सार्वजनिक गणेश मंडल राजवाडा चैक द्वारा शनिवार रात्री में गायत्री शक्तिपीठ झाबुआ द्वारा दीप यज्ञ एवं गायत्री मंत्र महिमा एवं दीप यज्ञ के बारे में बौद्धिकी आयोजन किया गया । गायत्री शक्तिपीठ की महिलाओं ने बडी संख्या में उपस्थित होकर इस आध्यात्मिक आयोजन में भाग लिया । श्रीमती नलिनी बैरागी के नेतृत्व में आयोजित दीप महायज्ञ में  सुश्री रूकमणी वर्मा, शिवकुमारी सोनी, कृष्णा शेखावत, मधु जोशी, ज्योति जोशी, मनोरमा डावर, किरण निगम,राजकुमारी खंगारोत, मीना चैहान, हीना जोशी, विजयलक्ष्मी शुक्ला, हंसा शुक्ला गरिमा आचार्य  के अलावा घनश्याम बैरागी, डा. केके त्रिवेदी, राजेन्द्र अग्निहौत्री, नानालाल कोठारी, सौभाग्यसिंह चैहान प्रकाश डावर, जितेन्द्र शाह, भागवत शुक्ला, जनार्दन शुक्ला, रविराज राठौर यशवंत व्यास सुरेश निगम, कमलकिशोर वर्मा सहित बडी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित थे । विधिविधान एवं गायत्री मंत्रो के साथ पण्डित घनश्याम बैरागी ने मंदिर परिसर में 108 दीप प्रज्वलित कर गायत्री महामंत्र के माध्यम से दीप यज्ञ की उपस्थित श्रद्धालुओं से भावनात्मक आहूतिया दिलाई । इस अवसर पर श्रीमती नलिनी बैरागी ने दीप यज्ञ के महत्व को बताते हुए कहा कि अग्नि मन्त्र शक्ति द्वारा अभिमन्त्रित कर मन्थन के माध्यम से प्रकट की जाती है। अखण्ड दीप में जो अग्नि सतत् ज्वलनशील रहती है, वह यज्ञाग्नि का ही एक रूप है। आहुति दी गयी सामग्री को अग्नि ऊपर ले जाती है एवं वायु उसे अंतरिक्ष में ले जाती है। भूमि पर होम होता है लेकिन यज्ञाग्नि की ऊर्ध्वीकरण की शक्ति उसे अंतरिक्ष में तथा फिर अग्नि के द्वितीय किन्तु अद्वितीय रूप विद्युत ऊर्जा के माध्यम से और भी ऊपर ले जाता है। आहुति दी गयी हवि, अग्नि और विद्युत से ऊँची उठती हुई स्थूल से सूक्ष्मतम होती हुई अपने दिव्य रूप को प्राप्त होती है। अपने इस सूक्ष्मीकृत रूप में यज्ञाग्नि न केवल मनुष्य, प्राणी जगत, वनस्पति जगत को प्रभावित करती है वरन् समग्र पर्यावरण एवं परोक्ष वातावरण का नियमन, संशोधन एवं अनुकूलन का प्रयोजन पूरा करती है। यज्ञ ऊर्जा मात्र अग्निहोत्र से उत्पन्न ताप नहीं, अपितु एक अति सूक्ष्म सामथ्र्य सम्पदा है जो व्यक्ति एवं समग्र वातावरण पर प्रभाव डालकर उन्हें शक्ति सम्पन्न बनाती है । इस अवसर पर वैदिक मंत्रों के साथ श्री गणेशजी एवं भगवान श्री सत्यनारायण की आरती की गई । सार्वजनिक गणेश मंडल के महासचिव नानालाल कोठारी ने बताया कि रविवार को रात्री में मनोज जैन मनोकामना, प्रकाश त्रिवेदी एवं गणेश उपाध्याय के संयाजन में काव्य पाठ का आयोजन किया गया तथा सोमवार को धर्मेन्द मालवीय मनीष व्यास एवं विपुल सारोलकर के संयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम ,नृत्य एवं संगीत का कार्यक्रम राजवाडा चैक पर किया जावेगा ।

विवेकानन्द कालोनी में अन्त्याक्षरी का हुआ आयोजन, चेयररेस एपवं गरबों का किया गया आयोजन

झाबुआ । स्थानीय विवेकानंद कालोनी में सर्वोदय बाल गणेश मंडल द्वारा शनिवार की रात्री को गणेशोत्सव के दौरान बच्चों के लिये अन्त्याक्षरी का आयोजन किया गया । इस अवसर पर नीतिन यादव द्वारा भगवान श्री गणेशजी के भजन से अन्त्याक्षरी का आवगाज किया गया ।  अन्त्याक्षरी में 5 टीमो ं ने भाग लिया । करीब 2 घण्टे से अधिक समय तक बच्चों ने एक से बढ कर एक भजन एवं फिल्मी गीत सूरों में गाकर कार्यक्रम को सफल बनाया । इस अवसर पर निर्णायको द्वारा विजेता टीम मों 251 रूपये का पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में श्रीमती शारदा शर्मा, शशिकला वर्मा, गंगा भिडे, निर्मला परमार,वर्षा सेानी, मिनाक्षी यादव, मधु सुदन शर्मा, सुभाष वर्मा सहित कालोनी वासी उपस्थित थे । विवेकानंद कालोनी में धार्मिक गणेश मंडल द्वारा रात्री में संगीत के साथ चेयर रेस प्रतियोगिता का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें अब्दूल हमीद परिवार से बढ चढ कर सहभागिता की । कालोनी की महिलाओं ने चेयररेस में अच्छा प्रदर्शन किया । वही देर रात्री तक सोनाली नागर, रीना गौड, बरकत बी, भारती भिडे आशा जेन, वैष्णवी, पूजा, संगीत, अक्षु ,दीक्षु, शाहिल,धार्मिक तुषार शाहिस्ता आदि ने गरबो में बढ चढ कर भाग लिया । विवेकानंद कालोनी में स्थापित तीनों गणेश मंडलों में देर रात्री तक सांस्कतिक एवं घार्मिक आयोजन हो रहे है ।

अल्पसंख्यक आयोग सदस्य सिंघी ने किया जन संवाद

झाबुआ । श्री सुनील सिंघी सदस्य अल्पसंख्यक आयोग आज 27 अगस्त को झाबुआ जिले के भ्रमण पर आये। भ्रमण के दौरान आज डी.आर.पी. लाईन झाबुआ स्थित सामुदायिक भवन में आम जन से जनसुनवाई एवं जनसंवाद किया। अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो ने आवास, साफ-सफाई व्यवस्था, उच्च शिक्षा ऋण इत्यादि सुविधाए मिलने में आने वाली समस्याओ के संबंध में श्री सिंघी को अवगत करवाया। आयोग के सदस्य श्री सिंघी ने कलेक्टर एवं संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के लिये निर्देशित किया। जनसुनवाई के दौरान श्री सिंघी के साथ विधायक झाबुआ श्री शांतिलाल बिलवाल, विधायक पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया, कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना, पुलिस अधीक्षक श्री महेशचन्द्र जैन, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमना भिडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती रचना भदौरिया सहित प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, एवं आमजन उपस्थित थे। अल्पसंख्यक आयोग सदस्य श्री सिंघी ने हाथीपावा पहाडी पर रोपे गये पौेधो का निरीक्षण कर पर्यावरण संरक्षण के लिये किये गये प्रयास की सराहना की जिले के भ्रमण पर आये श्री सिंघी ने झाबुआ मुख्यालय पर हाथीपावा पहाडी पर रोपे गये पौधो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय उनके साथ कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना पुलिस अधीक्षक श्री महेशचन्द्र जैन, डीएफओ श्री खरे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जमना भिडे सहित जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन के सदस्य, उपस्थित थे। पहाडी को देखकर श्री सिंघी ने जिले के कलेक्टर, एसपी एवं आम जन के प्रयासो की सराहना करते हुवे कहा कि हाथीपावा पहाडी पर कुछ ही सालो में जंगल और रमणीय स्थल बनाने का सपना जरूर पूरा होगा। इसको पूरा करने में सभी शासकीय अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि सभी बाधाओं को दूर कर इसमें सहयोग कर रहे है। पौधा रोपना आसान काम है, लेकिन उसे वृक्ष बनाने में कई बाधाएॅ आती है। आप सभी लोग उन बाधाओं को दूर कर अपने-अपने पौधो को वृक्ष बनाने में पूरी मेहनत एवं ईमानदारी से लगे हुवे हो इसलिये हाथीपावा पहाडी की पर्यटन स्थल के रूप में पहचान प्रदेश में विकसित जरूर होगी।

सकंल्प से सिद्धि कार्यक्रम का आयोजन झाबुआ में 28 अगस्त को गाॅव के विकास के लिए निर्वाचित जनप्रतिनिधि लेगे संकल्प

झाबुआ । शासन के निर्देशानुसार भारत छोडो आंदोलन की 75 वी वर्ष गांठ पर न्यू इण्डिया मंथनः संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम का आयोजन झाबुआ जनपद में 28 अगस्त को एवं थांदला में 30 अगस्त को किया जाएगा। कार्यक्रम में पंचायत राज सस्थाओ के निर्वाचित जन प्रतिनिधि गाॅव का विकास करने के लिए संकल्प लेगे। सरपंच प्रत्येक गाॅव के प्रत्येक घर एवं प्रत्येक किसान के यहां बिजली पहंुचाने, हर परिवार के पास शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने। गाॅव को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए प्रत्येक घर में शौचालय निर्माण करवाने। गाॅव को कीचड मुक्त करने हेतु सडक निर्माण करवाने, गाॅव में शत-प्रतिशत साक्षरता के लिए पहल करने, बच्चो का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने। हर जरूरत मंद को आवास, खाद्यान्न एवं सामाजिक पेंशन का लाभ दिलवाने, गाॅव के सभी व्यक्तियों के बैंक खाते खुलवाने हर खेत तक पानी पहंुचाने का संकल्प लेगे।

छेड़छाड़ के दो अपराध पंजीबद्ध
      
झाबुआ । फरियादिया ने बताया कि स्कूल से घर जा रही थी कि आरोपी मोनू ब्रजवासी निवासी गवली मोहल्ला थांदला का आया व मुझसे बातचीत क्यों नही करती कहकर फरि. को बुरी नियत से हाथ पकड़ा, चिल्लाने पर भाग गया। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रं. 414/17, धारा 354 भादवि व 7/8 पास्को एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादिया ने बताया कि अपनी बहन गुडडी व विनीता के साथ मेघनगर से गणपति देख कर वापस घर आ रहे थे कि आरोपी अमित पिता बदु वसूनिया व 02 अन्य निवासी गण छोटा तालाब फलिया मेघनगर के पीछे से दौडकर आये व तीनों ने फरि. को बुरी नियत से  पकड लिया, फरि. की बहन गुडडी के चिल्लाने पर काका सुनिल व अरविन्द दौड़कर आये व आरोपियों को पकड़ कर थाना लेकर आये। प्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्रं. 296/17, धारा 354,354(क),34 भादवि व 7/8 पास्को एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अवैध शराब के तीन अपराध पंजीबद्ध
       
झाबुआ । आरोपी विजेश पिता मन्ना मकवाना निवासी परवलिया के अवैध कब्जे से 1320/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रं. 411/17 धारा 34-ए आब. अधि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी विनीत पिता जामसिंह खडिया निवासी जुलवानिया के अवैध कब्जे से 1320/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रं. 412/17 धारा 34-ए आब. अेिध. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी गुडडू पिता प्रभु डामोर निवासी रूण्डीपाडा के अवैध कब्जे से 900/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रं. 413/17 धारा 34-ए आब. अेिध. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: