राहुल पर हमले को लेकर कांग्रेस का हंगामा, लोकसभा नहीं चली - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 8 अगस्त 2017

राहुल पर हमले को लेकर कांग्रेस का हंगामा, लोकसभा नहीं चली

lok-sabha-adjourned-over-attack-on-rahul-gandhi-in-gujarat
नयी दिल्ली 08 अगस्त, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर चार अगस्त को गुजरात के बनासकांठा में हुए हमले को लेकर कांग्रेस सदस्यों के हंगामे के कारण लोकसभा में आज कोई कामकाज नहीं हुआ और सदन की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दिन भर के लिये स्थगित कर दी गयी। सुबह सदन की कार्यवाही शुरु होने पर अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने श्री खडगे को गुजरात मामले पर बाेलने की अनुमति दी। श्री खडगे ने आरोप लगाया कि श्री गांधी पर जानलेवा हमला किया गया। उन्होंने कहा कि कश्मीर में पत्थरबाजी होती है तो उसे आतंकवादी घटना कहा जाता है तो क्या गुजरात में श्री गांधी की कार पर जो हमला किया गया वह कश्मीर से आए आतंकवादियों की करतूत है। उनका इतना कहते ही सत्तापक्ष के सदस्यों वे विरोध किया और इसके बाद कांग्रेसी और सत्ता पक्ष के सदस्यों के बीच नोकझोंक शुरु हो गई। शाेरशराबे को देखते हुए सदन की कार्यवाही 12 तक के लिए स्थगति कर दी गई। बारह बजे जब कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो कांग्रेस के सदस्यों ने श्री गांधी पर गुजरात में हुए हमले को लेकर फिर से हंगामा शुरू कर दिया। अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने आवश्यक दस्तावेज़ सदन के पटल पर रखवाये अौर इसके बाद शून्यकाल की घोषणा की। इसबीच हंगामा तेज़ होने पर संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि श्री गांधी स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के सुरक्षा नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। उनको लेकर विपक्ष की आपत्तियां निराधार हैं। तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा कि श्री गांधी पर हमला असहिष्णुता का प्रतीक है। इसकी निंदा की जानी चाहिये। लेकिन श्री गांधी को भी सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिये। शोरगुल के बीच ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अजय मिश्रा टेनी ने लखीमपुर में स्वतंत्रता सेनानियों के एक स्मारक के निर्माण किये जाने की मांग की जबकि इसी पार्टी की श्रीमती मीनाक्षी लेखी ने केरल में भाजपा एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं की राजनीतिक हत्याओं का मामला उठाया और मांग कि जिन लोगों के घर जलाये गये हैं, उन्हें समुचित मुआवज़ा दिया जाये। अध्यक्ष के बार बार के अनुरोध के बावजूद हंगामा नहीं थमने पर श्रीमती महाजन ने सदन की कार्यवाही कल तक के लिये स्थगित करने की घोषणा कर दी। इस प्रकार से लोकसभा में आज कोई कामकाज नहीं हो सका।

कोई टिप्पणी नहीं: