माेदी लाल किले से चौथी बार करेंगे देश को संबोधित, सुरक्षा के कड़े इंतजाम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 15 अगस्त 2017

माेदी लाल किले से चौथी बार करेंगे देश को संबोधित, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

modi-will-address-country-over-red-fort-fourthtime
नयी दिल्ली,14 अगस्त, स्वाधीनता दिवस की 70 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर लाल किले में मुख्य आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। राष्ट्रीय पर्व को निर्बाध एवं सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के लिए समारोह स्थल के साथ ही समूचे दिल्ली में सुरक्षा के कड़े बदोबस्त किए गए हैं। बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गयी है। किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए सभी वैकल्पिक इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे की निगरानी की जा रही है। रक्षा मंत्री अरुण जेटली, राज्यमंत्री सुभाष भामरे तथा रक्षा सचिव संजय मित्रा लाल किले पर प्रधानमंत्री की अगवानी करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री गार्ड ऑफ आॅनर का निरीक्षण करेंगे और फिर झंडा फहराने के बाद लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबाेधित करेंगे। प्रधानमंत्री के रूप में स्वाधीनता दिवस पर यह उनका चौथा संबोधन होगा। दिल्ली पुलिस के अनुसार सुरक्षा के लिए तैनात किए गए पुलिस बलों में लगभग 500 विशेष कमांडो भी शामिल हैं। इन्हें मुख्य आयोजन स्थल लाल किले पर तैनात किया गया है। आयोजन स्थल और आसपास के इलाके को सुरक्षा के लिहाज से 16 सेक्टरों में बांटा गया है। प्रत्येक सेक्टर में सुरक्षा की जिम्मेदारी एसीपी स्तर के अधिकारी को सौंपी गयी है। वहीं तीन सेक्टर को मिलाकर एक जोन बनाया गया है जिसकी जिम्मेदारी डीसीपी स्तर के अधिकारी को सौंपी गयी है। आयोजन स्थल के आसपास 600 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं जिसमें उच्च क्षमता वाले 100 एचडी कैमरे भी शामिल हैं। स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले 14 अगस्त को आज दोपहर 12 बजे से रिंग रोड की तरफ से लालकिले को आने वाले मार्गों पर वाहनों की आवाजाही बंद की जा चुकी है। इन मार्गों पर 15 अगस्त को दिन में 12 बजे तक यातायात बंद रहेगा। दिल्ली पुलिस ने विस्फोटक युक्त वाहन से हमले की आशंका जताने वाली खुफिया रिपोर्टों के आधार पर खास तैयारी की है। इस खतरे से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस रिंग रोड से लाल किले की ओर आने वाले मार्गों के हर मोड़ पर डीटीसी की खाली बसों को खड़ा किया जाएगा। सुरक्षा तैयारियों को अंतिम रूप दिए जाने के बाद 14 अगस्त से आयोजन स्थल और आसपास की सुरक्षा कमान राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के सुपुर्द कर दी गयी है। दिल्ली मेट्रो के पार्किंग स्थलों को भी आज सुबह से लेकर कल 12 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: