दुमका 19 अगस्त, झारखंड में संतालपरगना के प्रमंडलीय मुख्यालय दुमका में आगामी 14 और 15 अक्टूबर को तृतीय राष्ट्रीय जनजातीय लघु फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। ऑल इंडिया संताली फिल्म एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश हांसदा ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि दुमका परिसदन में राष्ट्रीय जनजाति लघु फिल्म महोत्सव के आयोजन की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को एक अहम बैठक की गयी। इसमें संताल परगना के सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों के लोग शामिल हुए। श्री हांसदा ने बताया कि एआइएसएफए के बैनर तले अभी तक फिल्म महोत्सव का आयोजन जमशेदपुर में होता रहा है। इस बार दुमका में इसका आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संताल परगना में भी कलाकारों की भरमार है। इसलिए इस क्षेत्र में आदिवासी सिनेमा एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ही यह अहम निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में देश की कई जनजातीय भाषा में बनी फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा।
शनिवार, 19 अगस्त 2017

राष्ट्रीय जनजाति लघु फिल्म महोत्सव दुमका में 14 अक्टूबर से
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें