मधुबनी : जिला मंत्री ने कलेक्टर के साथ जिला पदाधिकारियों की बैठक की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 17 अगस्त 2017

मधुबनी : जिला मंत्री ने कलेक्टर के साथ जिला पदाधिकारियों की बैठक की

prem-kumar-meeting-with-officials-in-madhubani
मधुबनी, 17 अगस्त; आज समाहरणालय सभा कक्ष में प्रभारी मंत्री सह कृषि मंत्री बिहार सरकार श्री प्रेम कुमार के द्वारा बाढ़ आपदा की बैठक की गई जिसमें जिला पदाधिकारी, मधुबनी श्री शीर्षत कपिल अशोक तथा जिला स्तरीय पदाधिकारी, ने भाग लिया। प्रभारी मंत्री के द्वारा दिए बैठक में महत्वपूर्ण निदेष जारी किये गए बाढ़ राहत कार्यो में थोडी भी कोताही बर्दाष्त नहीं की जाएगी। सभी छुट्टीयों को रद्व करते हुए सभी कर्मी को इस आपातकाल में मानवीय कार्य में एक जूट होकर कार्य करने को कहाॅ गया। उन्होेंने कहाॅ की गुरूवार से सभी बाढ़ पीडित प्रखंडो का दौरा करेंगे। बाढ़ पीड़ितो को हर प्रकार से सहयोग, सहायता, एवं राहत बचाओं कार्य में जूटे अधिकारी को निदेष दिया गया। जिस प्रखंड में बाढ़ आई है वहाॅ राहत षिविर चलाने का निदेष दिया गया।  जहाॅ राहत षिविर चल रहा है वहाॅ पीडित परिवारो को भोजन देने का निदेष दिया गया। बाढ़ पीडित को पी.एच.सी. पर स्वास्थ्य षिविर चलाया जाए। एन.डी.आर.एफ. एवं एस.डी.आर.एफ टीम को बाढ़ पीडितो के बीच भेजे। जिस विद्यालय में बाढ़ पीडित लोग षरण लिए है वहाॅ का प्रधानाध्यापक को मोडल पदाधिकारी बनाया जाए। वहाॅ मेडिकल यूनिट को रखा जाए।  पषु चिकित्सक की टीम भी कैंम्प करेंगे। दवा की भी व्यवस्था रखा जाए। बाढ़ पीडित स्थानों पर लाईट की भी व्यवस्था करने को कहा गया। वहाॅ के स्थानीय पदाधिकारी देख-रेख करेंगे। जिला में नियंत्रण कक्ष अनवरत चलता रहेंगा।  बाढ़ पीडितो को सर्प काटने का भी दवा पी.एच.सी. में उपलब्ध कराया जाए।  बाढ़ के कारण जो सड़क कट गया है उस सड़क को मरम्मत कराने के लिए सम्बन्धित कार्यपालक अभियंता को निदेष दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: