दुमका : जिले में खेलकूद के सर्वांगीण विकास के लिए जिप्र कृतसंकल्पः- उपायुक्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 14 अगस्त 2017

दुमका : जिले में खेलकूद के सर्वांगीण विकास के लिए जिप्र कृतसंकल्पः- उपायुक्त

sports-for-development-dc
हार और जीत खेल का एक पहलू मात्र है खेल में हिस्सेदारी लेना ज्यादा महत्वपूर्ण है। खासकर लड़कियों ने जिस उत्साह के साथ आज के इस क्रॉस कंट्री दौड़ में बढ़ चढ़ कर भाग लिया है वह निश्चित रुप से आने वाले समय में दुमका को खेलकूद के क्षेत्र में ऊँचाईयों को प्राप्त करने में मील का पत्थर साबित होगा । जिले के उपायुक्त मुकेश कुमार ने जिला प्रशासन दुमका के तत्वावधान में जिला खेलकूद संघ एवं जिला एथलेटिक्स संघ के सहयोग से दुमका अंबेडकर चौक से आरंभ हुई क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर प्रतिभागियों को पुरस्कार देने के पश्चात् अपने संबोधन में खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन जिले में खेलकूद के सर्वांगीण विकास हेतु कृतसंकल्प है । इस अवसर पर उन्होंने तमाम विजेता खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स शू देने की घोषणा की ।अवसर पर तमाम अतिथियों ने सबको 71वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें दी तथा हर्षोल्लास तथा औदात्य के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाने की अपील की । 

                  
इससे पूर्व दुमका के अंबेडकर चौक से महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग अलग आयोजित क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता को सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलपति मनोरंजन प्रसाद सिन्हा तथा दुमका जिला के उपायुक्त मुकेश कुमार ने  हरी झंडी दिखाकर क्रास कंट्री दौड़ आरम्भ करने की स्वीकृति प्रदान की ।पुरुषों के लिए यह दौड़ अंबेडकर चौक से आरंभ होकर बंदरजोरी, हवाई अड्डा होते हुए सृष्टि पहाड़ कुरुवा तक, पुनः उसी मार्ग से वापस अंबेडकर चौक के पास आकर  समाप्त हुई । महिलाओं के लिए यह दौड़ अंबेडकर चौक से आरंभ होकर बंदरजोड़ी तक, पुनः उसी मार्ग से वापस अंबेडकर चौक दुमका के पास आकर  समाप्त हुई ।पुरुषों के लिए हुए इस दौड़ में ब्रेंटियस मरांडी ,अनिल राणा , जोनाथन हेंब्रम, नरेश मुर्मू, सूरज सोरेन, नरेश हाँसदा, मोहम्मद सब्दाम अंसारी, साइमन मुर्मू ,दाऊद किस्कू और सुंदर मुर्मू तथा महिलाओं के लिए हुए दौड़ में अनीता किस्कू , मीनू सिंह , टीनू सिंह, प्रिया हेंब्रम, सुहागिनी हाँसदा, उषा हेंब्रम, मंजुला मुर्मू ,सोनिया टूडू, प्रीति मुर्मू ,तथा मीना हेंब्रम क्रमशः पहला, दूसरा,तीसरा, चौथा ,पांचवा, छठा ,सातवां, आठवां, नवां एवं दसवां स्थान प्राप्त किया। प्रथम से दसवें स्थान पर रहे विजेता खिलाड़ियों को क्रमशः ₹1000 ,₹700 ,₹500, ₹400, ₹300 तथा छठे से दसवें स्थान पर आए सभी विजेता खिलाड़ियों को ₹200 तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलपति मनोरंजन प्रसाद  सिन्हा, दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ,उप विकास आयुक्त शशिरंजन, अनुमंडल पदाधिकारी जय प्रकाश झा, बार काउंसिल के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ,नगर परिषद अध्यक्ष अमिता रक्षित, जिला शिक्षा पदाधिकारी धर्मदेव राय, अस्पताल अधीक्षक दिलीप केसरी, सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी राशिद अख्तर, सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के खेल पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह ,चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव मनोज घोष, एवं इंजीनियर रमेश श्रीवास्तव सहित जिला खेलकूद संघ के सचिव उमाशंकर चौबे,जिला बॉडी बिल्डिंग संघ के सचिव बी बी गुहा, जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव वरुण कुमार, जिला कला-संस्कृति एवं खेलकूद संघ के कोषाध्यक्ष मदन कुमार, दीपक कुमार झा ,विद्यापति झा ,अरविंद कुमार,  वंशीधर पंडित, रंजन कुमार पांडे, सुमिता सिंह , निमाय कांत झा ,शैलेंद्र सिन्हा ,नवल झा , गौर कांत झा ,बाल्मीकि सिंह, गणेश पासवान आदि सहित बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं: