रांची 08 सितंबर, झारखंड की राजधानी रांची में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढकर अब 16 हो गयी है। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि रांची आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में ईलाज करा रहे इरफानुल की आज मौत के बाद जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 16 हो गई, जिसमें 15 पुरुष एवं एक महिला शामिल हैं। जहरीली शराब पीने से मरने वालों में वॉलीबॉल के पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी और कोच अमित कुमार तथा जैप (झाराखंड आर्म्ड पुलिस) वन के हवलदार अरविंद ठाकुरी भी शामिल है। इसबीच जैप के अपर पुलिस महानिदेशक रेजी डुंगडुंग की जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि अवैध शराब के कारोबार में जैप के नौ जवान शामिल हैं। इनमें से दो जवान को तत्काल सेवा से बर्खास्त किया जाएगा तथा एक जवान गौतम थपा को जेल भी भेज दिया गया है। उल्लेखनीय है कि राजधानी रांची के डोरंडा और सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में पिछले सोमवार को जहरीली शराब की घटना हुयी थी और उसके बाद लोगों के मरने का सिलसिला शुरू हुआ था।
शनिवार, 9 सितंबर 2017
रांची में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 16 हुई
Tags
# अपराध
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें