बिहार में राजग की सरकार बनने के बाद से हत्या का सिलसिला शुरू : राजद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शनिवार, 9 सितंबर 2017

बिहार में राजग की सरकार बनने के बाद से हत्या का सिलसिला शुरू : राजद

murder-encrease-in-NDA-government-RJD
पटना 08 सितम्बर, बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने आज कहा कि प्रदेश में जनादेश का अपमान कर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) की सरकार बनने के बाद से लोग खुलेआम कानून को अपने हाथ में लेकर घूम रहे हैं जिसका नतीजा है कि पिछले कुछ दिनों से हत्या का सिलसिला शुरू हो गया है। राजद के मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक शक्ति सिंह यादव ने यहां कहा कि प्रदेश में कानून का इकबाल धीरे-धीरे समाप्त होता जा रहा है। जब से जनादेश का अपमान कर राज्य में राजग की सरकार बनी है तभी से हत्या, लूट और राहजनी समेत अन्य घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुयी है। उन्होंने कहा कि विधि-व्यवस्था की स्थिति ऐसी हो गयी है कि लोग खुलेआम कानून को अपने हाथ में लेकर घूम रहे हैं। श्री यादव ने कहा कि प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हत्या का सिलसिला शुरू हो गया है। सभी जिलों में बैंक डकैती और लूट की घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने कहा कि आज दिनदहाड़े पुलिस की मौजूदगी में पटना जिले के बाढ़ न्यायालय परिसर में अपराधी एक कैदी की हत्या कर फरार हो गया और पुलिस मूकदर्शक बनी रह गयी। राजद प्रवक्ता ने कहा कि घटना के बाद सरकार की ओर से रटा-रटाया जवाब दिया जाता है कि अपराधी कोई भी हो बच नहीं पायेगा। अनैतिक रूप से नवगठित सरकार में मनबढ़ू लोगों का बोलबाला है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है जिसके कारण आये दिन हत्या और लूट की घटनाएं हो रही हैं। श्री यादव ने कहा कि कानून के राज का यह मतलब होता है कि लोगों का विश्वास पुलिस पर बढ़े और पुलिस का खौफ अपराधियों में दिखाई पड़े। ऐसा नहीं कि सत्ता का इस्तेमाल सिर्फ विरोधियों को फंसाने के लिये किया जाये। 

कोई टिप्पणी नहीं: