लखनऊ 04 सितम्बर, उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के बाद फर्रुखाबाद में 30 दिन में 49 बच्चों की मृत्यु के बाद हरकत में आयी सरकार ने जिलाधिकारी (डीएम), मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) काे हटा दिया। मृतक बच्चों के परिजनों से बातचीत के आधार पर नगर मजिस्ट्रेट की तहरीर पर दर्ज करायी गयी रिपोर्ट में बच्चों की मृत्यु के कारणों में आक्सीजन की कमी भी बतायी गयी है जबकि सरकार ने साफ किया है कि आक्सीजन की कमी से किसी बच्चे की मृत्यु नहीं हुई है। इससे पहले, नगर मजिस्ट्रेट की तहरीर पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए सीएमओ, सीएमएस और डाक्टर्स के खिलाफ कोतवाली सदर में एफआईआर दर्ज करायी गयी। पूरे मामले की जांच के लिये लखनऊ से अधिकारियों का एक दल फर्रुखाबाद भेजा जा रहा है। फर्रुखाबाद के डा़ राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 30 दिन में 49 बच्चों की असामयिक मृत्यु होने के बाद सरकार हरकत में आयी और रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ ही जिलाधिकारी, सीएमओ और सीएमएस को तत्काल प्रभाव से हटा दिया। पूरे मामले की मजिस्ट्रेटी जांच के भी आदेश दिये गये हैं।
मंगलवार, 5 सितंबर 2017
फर्रुखाबाद में 30 दिन में 49 बच्चों की मृत्यु, डीएम, सीएमओ और सीएमएस हटाये गये
Tags
# उत्तर-प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
उत्तर-प्रदेश
Labels:
उत्तर-प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें