राँची : चार आयकर अधिकारी और एक व्यापारी घूस मामले में गिरफ्तार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 8 सितंबर 2017

राँची : चार आयकर अधिकारी और एक व्यापारी घूस मामले में गिरफ्तार

4it-officials-arrested-in-ranchi
राँची, 08 सितम्बर, केन्द्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) ने आयकर विभाग के चार अधिकारियों और एक व्यापारी को भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण आज गिरफ्तार किया। सीबीआई की तरफ से आज दी गयी जानकारी के अनुसार इस मामले में जांच पहले से ही चल रही थी। आयकर विभाग के गिरफ्तार अधिकारी राँची, कोडरमा, हजारीबाग और कारोबारी कोलकाता का रहने वाला है। ब्यूरो ने बताया कि पांचों को रांची स्थित विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया गया और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। गिरफ्तार आयकर अधिकारियों में रांची के आयकर अधिकारी रणजीत कुमार लाल और सुनील कुमार गुप्ता, कोडरमा के तरूण राय और हजारीबाग के विनोद के पाल हैं। गिरफ्तार व्यापरी का नाम संतोष शाह है। ब्यूरो ने बताया कि इन लोगों को आपराधिक साजिश, घूस लेने और दुर्व्यवहार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई ने इसी वर्ष सात जुलाई को प्रधान आयकर आयुक्त (राँची), अतिरिक्त आयकर आयुक्त (राँची), आयकर अधिकारी (प्रौद्योगिकी) रांची, रांची के ही अन्य आयकर अधिकारी छह निजी लोगों और अज्ञात सरकारी कर्मचारियों तथा कुछ और अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया था। यह घूस लेने का गंभीर मामला था। इस संबंध में सीबाीआई ने 23 स्थानों (18 कोलकाता और पाँच रांची) छापे मारे थे जिसमें करीब 3.7 करोड रुपये नगद और 6.6 किलोग्राम सोना, एक फ्लैट के दस्तावेज समेत कुछ और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए थे। इस सिलसिले में प्रधान आयकर आयुक्त रांची को 12 जुलाई को ही गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में जांच चल रही है और आयुक्त न्यायिक हिरासत में है। 

कोई टिप्पणी नहीं: