समस्तीपुर 09 सितम्बर, बिहार में समस्तीपुर जिले की पुलिस ने जनता दल यूनाइटेड (जदयू) नेता पर पिछले दिनों हुए जानलेवा हमले के मामले में आज बेगूसराय जिले से चार सुपारी किलरों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन ने यहां बताया कि जदयू नेता पर हमले के मामले में पुलिस उपाधीक्षक (सदर) मोहम्मद तनवीर अहमद के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम गठित की गयी थी। उन्होंने बताया कि इसी टीम ने बेगूसराय जिले के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर इस कांड में शामिल सुपारी किलर कन्हैया राम, राम कुमार, शंकर कुंवर और सौरभ वत्स को गिरफ्तार कर लिया। श्री रंजन ने बताया कि अपराधियों के पास से दो पिस्तौल, लोडेड मैगजीन और चार मोबाईल फोन समेत अन्य सामान बरामद किये गए हैं। इन अपराधियों की बेगूसराय, मुजफ्फरपुर और वैशाली पुलिस को कई आपराधिक मामलों में लंबे समय से तलाश थी। उन्होंने बताया कि अपराधियों से पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि जिले के वैनी पुलिस आउट पोस्ट क्षेत्र के वैनी बाजार निवासी एवं जदयू नेता सचिन कुमार और उनके भाई सौरभ कुमार को 29 अगस्त की रात्रि हथियारबंद अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।
शनिवार, 9 सितंबर 2017

समस्तीपुर पुलिस ने हथियार के साथ चार सुपारी किलर को गिरफ्तार किया
Tags
# अपराध
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें