बिहार में भारी मात्रा में शराब बरामद, सात गिरफ्तार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 9 सितंबर 2017

बिहार में भारी मात्रा में शराब बरामद, सात गिरफ्तार

heavy-alcohal-with-7-arrested-in-bihar
पटना 09 सितम्बर, बिहार में शराबबंदी के बाद से चौकस पुलिस ने आज समस्तीपुर, रोहतास और खगड़िया जिले से भारी मात्रा में देशी-विदेशी शराब बरामद कर सात तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। समस्तीपुर से प्राप्त समाचार के अनुसार, जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के सिमरिया भिण्डी गांव मे छापेमारी कर एक ट्रक से 16 हजार 716 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी। इसके अलावा जिले के बंगरा थाना क्षेत्र के कुबौली राम गांव स्थित पावर हाउस के निकट से पुलिस ने 189 कार्टन में छिपा कर रखी गयी करीब दो हजार लीटर विदेशी शराब जब्त की है। पुलिस ने इस दौरान शराब तस्कर लाल बाबू महतो, मनोज राय, गौरव कुमार और संजीत राय को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने 05 वाहनों को भी जब्त किया है। बरामद शराब हरियाणा से तस्करी के लिये इन ठिकानों पर लाया गया था। डेहरी ऑन सोन से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, रोहतास जिले के डेहरी नगर थाना क्षेत्र के मोहन बीघा रोड पर पुलिस ने एक ट्रैक्टर पर लोड कर धंधेबाज के ठिकाने पर ले जायी जा रही 864 बोतल विदेशी शराब बरामद की है। पुलिस को देखते ही चालक ट्रैक्टर छोड़ फरार हो गया। डेहरी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि ट्रैक्टर पर 72 कार्टन में बंद 864 बोतल शराब हरियाणा निर्मित है । उन्होंने कहा कि धंधे में शामिल चालक समेत तस्करों की पहचान हो चुकी है और उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। श्री अंसारी ने बताया कि इसके अलावा इसी थाना क्षेत्र के चूना भट्ठा मोड़ के निकट से कुख्यात अपराधी खुर्शीद आलम उर्फ सांडवा एवं जुम्मन खान को पुलिस ने 20 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गश्त कर रही पुलिस को चूना भट्ठा मोड़ पर शराब के नशे में धुत खुर्शीद आलम मिला, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार खुर्शीद इससे पूर्व भी हत्या और लूट जैसे मामलों में जेल जा चुका है और वह इन दिनों शराब का धंधा करता था। उसकी निशानदेही पर उसके घर से 20 लीटर महुआ शराब बरामद की गयी। पुलिस ने मौके पर से एक अपराधी जुम्मन खान को भी गिरफ्तार किया है। दोनों अपराधियों को जेल भेज दिया गया है। वहीं, खगड़िया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आवास बोर्ड कॉलोनी से पुलिस ने 48 बोतल विदेशी शराब बरामद की। मौके से पुलिस ने गृहस्वामी नीतीश कुमार को गिरफ्तार किया है जिससे पूछताछ की जा रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं: