रांची 15 सितम्बर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह तीन दिवसीय झारखंड दौरे पर आज राजधानी रांची पहुंच गये। श्री शाह के बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पहुंचने पर मुख्यमंत्री रघुवर दास, उनके मंत्रिमंडल के कई सहयोगियों समेत पार्टी नेताओं ने जोरदार स्वागत किया। हवाई अड्डे से निकलने के बाद श्री शाह सीधे रांची के बिरसा मुंडा चौक पहुंचे जहां उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया। भाजपा अध्यक्ष ने इस दौरान ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ का भी शुभारंभ किया। झारखंड में आज से आरंभ हुआ यह अभियान 02 अक्टूबर तक चलेगा। इस अभियान के माध्यम से स्वच्छता को सबसे बड़ा जनांदोलन बनाने का लक्ष्य रखा गया है । हवाई अड्डे से बिरसा चौक तक जाने वाले रास्ते में कार्यकर्ताओं ने भाजपा अध्यक्ष के स्वागत में मानव श्रृंखला बना रखी थी। श्री शाह 15 एवं 16 सितम्बर को भाजपा प्रदेश कार्यालय में ही पार्टी नेताओं से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे तथा 17 सितम्बर को कई कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद शाम चार बजे दिल्ली रवाना हो जायेंगे।
शुक्रवार, 15 सितंबर 2017

मिशन झारखंड पर अमित शाह पहुंचे रांची, जोरदार स्वागत
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें